facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

ACC, Bata, HFCL: बाजार रिकॉर्ड हाई पर, लेकिन ये 13 शेयर 52-हफ्ते के लो पर क्यों टूट गए?

निफ्टी 500 के 13 शेयर 52-हफ्ते के नए निचले स्तर पर पहुंच गए, जो चुनिंदा शेयरों में कमजोर भागीदारी और लगातार बिकवाली का संकेत देता है

Last Updated- December 17, 2025 | 3:15 PM IST
Stock Market

बुधवार को शेयर बाजार में Nifty 500 के 13 शेयर गिरकर अपने 52-हफ्ते के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। इनमें ACC, Bata India, RECL और HFCL जैसे बड़े और जाने-माने शेयर भी शामिल हैं। इनके अलावा Cohance Lifesciences, Jubilant Foodworks, NCC, United Breweries, BASF India, Ramkrishna Forgings, Blue Dart Express, Mankind Pharma और Page Industries के शेयरों ने भी आज नया सालाना निचला स्तर छुआ।

शेयरों में गिरावट, लेकिन बाजार ज्यादा नहीं टूटा

आज इन 13 शेयरों में 0.5 फीसदी से 4 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इसके मुकाबले बाजार का बड़ा इंडेक्स ज्यादा नहीं गिरा। BSE Sensex करीब 0.3 फीसदी गिरकर 84,450 के आसपास रहा, जबकि NSE Nifty भी लगभग 0.3 फीसदी टूटकर 25,790 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा।

विशेषज्ञ क्या कहते हैं बाजार की हालत पर

Choice Equity Broking के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट आकाश शाह के अनुसार, भले ही बाजार के बड़े इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई के पास चल रहे हों, लेकिन कई बड़े शेयर 52-हफ्ते के निचले स्तर पर हैं। यह दिखाता है कि बाजार के अंदर कमजोरी बनी हुई है और सभी शेयरों में खरीदारी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि 52-हफ्ते का निचला स्तर यह बताता है कि इन शेयरों में लगातार बिकवाली हो रही है और जब तक भाव में मजबूती नहीं आती, तब तक ये शेयर निवेशकों की पसंद से बाहर रहेंगे।

52-हफ्ते के हाई से कितना टूट चुके हैं ये शेयर

मौजूदा भाव पर ये 13 शेयर अपने-अपने 52-हफ्ते के हाई से काफी नीचे आ चुके हैं। Cohance Lifesciences सबसे ज्यादा टूटा है, जो अपने हाई ₹1,328.20 से करीब 61 फीसदी गिर चुका है। NCC, Ramkrishna Forgings और HFCL के शेयरों में लगभग 50 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। RECL करीब 41 फीसदी नीचे है, जबकि Bata India और BASF India अपने हाई से लगभग 35 फीसदी टूट चुके हैं।

टेक्निकल चार्ट पर क्यों दिख रही है कमजोरी

इतनी तेज गिरावट के बाद ये सभी शेयर अपने अहम मूविंग एवरेज, यानी शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म औसत से नीचे ट्रेड कर रहे हैं। इससे यह साफ होता है कि इन शेयरों का ट्रेंड अभी कमजोर बना हुआ है। आकाश शाह का कहना है कि ACC, Bata India, RECL और HFCL जैसे शेयर 52-हफ्ते के निचले स्तर के आसपास और लंबे समय के सपोर्ट लेवल पर जरूर हैं, लेकिन सिर्फ सपोर्ट पर पहुंचना खरीदारी का संकेत नहीं माना जा सकता।

Also Read | 2025 में सोना 65% चढ़ा, स्मॉल-कैप शेयर गिरे; स्मॉलकेस मैनेजर बोले- भीड़ के पीछे भागे तो हो सकता है नुकसान

निवेशकों के लिए क्या है रणनीति

विशेषज्ञों का मानना है कि इन शेयरों में अभी जल्दबाजी में खरीदारी करना सही नहीं होगा। नीचे भाव देखकर खरीदने यानी बॉटम फिशिंग से बचना चाहिए। निवेशकों को तब तक इंतजार करना चाहिए, जब तक शेयरों में ट्रेंड बदलने के साफ संकेत न दिखें, जैसे भाव का लगातार ऊपर जाना और नए higher-highs और higher-lows बनना।

ACC शेयर का हाल

ACC stock chart

ACC का शेयर इस समय करीब ₹1,770 के भाव पर ट्रेड कर रहा है। मासिक चार्ट पर यह ₹1,700 से ₹1,750 के मजबूत सपोर्ट जोन के पास पहुंच गया है, जहां पहले भी खरीदारी देखने को मिली थी। हालांकि शेयर अभी करेक्शन के दौर में है और ऊपर की तरफ ₹2,000 से ₹2,100 के बीच मजबूत रुकावट है। जब तक शेयर मजबूत तरीके से टिकता नहीं है, तब तक नई खरीदारी में सावधानी जरूरी है।

Bata India की स्थिति

Bata India stock chart

Bata India का शेयर करीब ₹940 के आसपास है और यह ₹890 से ₹900 के अहम सपोर्ट जोन की जांच कर रहा है। लंबे समय से शेयर में गिरावट का ट्रेंड बना हुआ है। इस लेवल से हल्की तेजी आ सकती है, लेकिन ऊपर की तरफ ₹1,100 से ₹1,150 के बीच बड़ी रुकावट है। जब तक शेयर ऊंचे स्तर पर टिकना शुरू नहीं करता, तब तक इसका ट्रेंड कमजोर ही माना जाएगा।

RECL के लिए अहम लेवल

RECL stock chart

RECL का शेयर इस समय ₹335 के आसपास ट्रेड कर रहा है। यह ₹330 से ₹325 के महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन के पास है, जो पहले इसका ब्रेकआउट एरिया रहा है। साथ ही शेयर अपने 200-दिन के औसत के भी करीब है, जिससे यह लेवल और अहम हो जाता है। ऊपर की तरफ ₹390 से ₹420 के बीच रेजिस्टेंस है और ट्रेंड बदलने के लिए इस लेवल के ऊपर मजबूती जरूरी है।

HFCL में अभी भी ज्यादा जोखिम

HFCL stock chart

HFCL का शेयर करीब ₹64.30 पर ट्रेड कर रहा है और यह ₹62 से ₹61 के लंबे समय के सपोर्ट जोन के पास है। हालांकि शेयर में उतार-चढ़ाव ज्यादा है और ऊपर की तरफ ₹80 से ₹85 के बीच मजबूत रुकावट बनी हुई है। जब तक शेयर महीने के आधार पर इस रेजिस्टेंस के ऊपर बंद नहीं होता, तब तक इसमें निवेश करना जोखिम भरा माना जाएगा।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई राय ब्रोकरेज की है। बिज़नेस स्टैंडर्ड इन विचारों से सहमत होना जरूरी नहीं समझता और निवेश से पहले पाठकों को अपनी समझ से फैसला करने की सलाह देता है।

First Published - December 17, 2025 | 2:53 PM IST

संबंधित पोस्ट