NFO Alert: एसेट मेनेजमेंट कंपनी यूनियन म्यूचुअल फंड (Union Mutual Fund) ने निवेशकों के लिए यूनियन शॉर्ट ड्यूरेशन फंड (Union Short Duration Fund) पेश किया है। यह एक ओपन-एंडेड डेट स्कीम है, जो निवेशकों को सुरक्षित और संतुलित रिटर्न के साथ-साथ liquidity (तरलता) देने के लिए बनाई गई है। इस फंड में डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाएगा। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि फंड अपने सभी लक्ष्य पूरे कर पाए।
यह योजना शॉर्ट टर्म में बेहतर और सुरक्षित रिटर्न की चाह रखने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। इस फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) 15 जनवरी 2025 से शुरू होकर 28 जनवरी 2025 को बंद होगा।
न्यू फंड ऑफरिंग (NFO) और सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के लिए न्यूनतम निवेश राशि और नियम तय किए गए हैं। NFO के दौरान आप ₹1,000 से शुरू करके ₹1 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। नियमित निवेश के लिए भी यही नियम लागू होता है।
SIP के लिए अलग-अलग फ्रीक्वेंसी के ऑप्शन दिए गए हैं। डेली फ्रीक्वेंसी के लिए न्यूनतम ₹100 और ₹1 के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है। वीकली, फोर्टनाइटली और मंथली SIP के लिए ₹500 की न्यूनतम राशि तय की गई है, जो ₹1 के मल्टीपल में हो सकती है।
यह न्यूनतम निवेश राशि उन अनिवार्य निवेशों पर लागू नहीं होगी, जो SEBI के 27 जून, 2024 के मास्टर सर्कुलर के क्लॉज 6.10 के तहत किए जाते हैं। SEBI के नियमों के अनुसार समय-समय पर इनमें बदलाव हो सकता है।
यह भी पढ़ें: NFO: स्माल कैप फंड में निवेश का मौका, Mirae Asset MF की नई स्कीम की जानिए डीटेल
एग्जिट लोड
योजना में एग्जिट लोड का भी प्रावधान है, जिसके तहत अलॉटमेंट के 15 दिनों के भीतर यूनिट्स को रिडीम या स्विच करने पर 1% शुल्क लगेगा, लेकिन 15 दिनों के बाद रिडेम्पशन या स्विच पूरी तरह नि:शुल्क होगा।
म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, यह योजना उन निवेशकों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद हो सकती है, जो शॉर्ट टर्म में सुरक्षित और स्थिर रिटर्न की तलाश कर रहे हैं। यूनियन म्यूचुअल फंड की यह पहल निवेशकों को उनकी वित्तीय योजनाओं को संतुलित और सुरक्षित बनाने का एक बेहतरीन विकल्प प्रदान करती है।
योजना के तहत यूनिट्स की सब्सक्रिप्शन, स्विच-इन और रिडेम्प्शन/स्विच-आउट का ऑप्शन नेट एसेट वैल्यू (NAV) आधारित कीमतों पर सभी कारोबारी दिनों में उपलब्ध होगा। यह सुविधा अलॉटमेंट की तारीख से अधिकतम पांच कारोबारी दिनों के भीतर शुरू की जाएगी। मतलब, योजना अलॉटमेंट के पांच दिनों के अंदर खरीद और पुनर्खरीद के लिए उपलब्ध होगी।
सामान्य परिस्थितियों में, एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) निवेशकों को रिडेम्प्शन/पुनर्खरीद की राशि तीन कारोबारी दिनों के भीतर ट्रांसफर कर देगी। हालांकि, असाधारण परिस्थितियों में, जब यह समय सीमा पूरी करना संभव नहीं होगा, तो एएमएफआई (AMFI) और सेबी (SEBI) के परामर्श से तय की गई समय सीमा के भीतर यह राशि ट्रांसफर की जाएगी। फिलहाल, इस योजना के यूनिट्स को किसी एक्सचेंज पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव नहीं है।
(डिस्कलेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)