facebookmetapixel
अमीर लोग क्यों नहीं रखते सेविंग अकाउंट या FDs में पैसा? विजय माहेश्वरी ने बताया किन म्‍युचुअल फंड में कर रहे हैं निवेशSanchar Saathi ऐप पहले से इंस्टॉल करना जरूरी नहीं, सरकार ने वापस लिया आदेशBEL: दमदार आउटलुक के दम पर दौड़ेगा Defence Stock स्टॉक, ब्रोकरेज ने ₹502 का दिया टारगेटBlinkit New Feature: अब ऑर्डर करने के बाद भी एड कर सकेंगे कोई भी आइटम ..वो भी बिना एक्स्ट्रा चार्जअब मुंबई, दिल्ली, और बैंगलोर ही नहीं, अब ये नए शहर बने लग्जरी हाउसिंग के हॉटस्पॉट2025 में कमजोर, लेकिन 2026 में धूम मचाएंगे ये शेयर! कोटक AMC ने बताया कहां करें निवेशPost Office FD: ₹15 लाख एकमुश्त जमा; 1, 2, 3, और 5 साल में ब्याज से कितनी होगी कमाई? देखें कैलकुलेशनपेन, पेंसिल बनाने वाली कंपनी का स्टॉक देगा 30% रिटर्न! ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, कहा- खरीदने का सही मौका₹23,000 करोड़ की बिकवाली! आखिर क्या डर बैठ गया है रिटेल निवेशकों में?LPG Connection: दूसरा गैस सिलेंडर लेने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत, जानें कुल कितना खर्च आएगा

अमीर लोग क्यों नहीं रखते सेविंग अकाउंट या FDs में पैसा? विजय माहेश्वरी ने बताया किन म्‍युचुअल फंड में कर रहे हैं निवेश

अमीर लोग एक सुव्यवस्थित और टैक्स-एफिशिएंट स्ट्रैटेजी अपनाते हैं, जिससे उनका फालतू पड़ा पैसा भी काम करता रहता है और लॉक-इन नहीं होता

Last Updated- December 03, 2025 | 4:19 PM IST
Money
Photo: Freepik

भारत में हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) थोड़े समय के लिए अपने फंड को मैनेज करने के लिए सेविंग अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट (FDs) पर निर्भर नहीं रहते। भले ही ये उनके लिए जाना-पहचाना और सुरक्षित विकल्प हों। इसके बजाय, अमीर लोग एक सुव्यवस्थित और टैक्स-एफिशिएंट स्ट्रैटेजी अपनाते हैं, जिससे उनका फालतू पड़ा पैसा भी काम करता रहता है और लॉक-इन नहीं होता।

फाइनेंशियल प्लानर विजय माहेश्वरी ने हाल ही में लिंक्डइन पर बताया कि HNIs और अल्ट्रा-HNIs वास्तव में अपने शॉर्ट-टर्म कैश को कैसे एलोकेट करते हैं। उनकी समझ बताती है कि आम रिटेल निवेशकों को जो सुरक्षित लगता है, उससे धनी लोग कैसे अलग विकल्प अपनाते हैं ताकि बेहतर रिटर्न के साथ उनकी लिक्विडिटी भी बनी रहे। बता दें कि महेश्वरी 1,000 से ज्यादा परिवारों के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति मैनेज करते हैं।

आइए समझते हैं, भारत के धनवान लोग अपना पैसा कहां लगाते हैं और उनकी स्ट्रैटेजी क्यों काम करती है?

Also Read: आपका FATCA अपडेट है या नहीं? सिर्फ एक गलती से आपकी SIP पर लगा सकता है ब्रेक!

0–3 महीने के लिए: लिक्विड फंड्स और आर्बिट्राज फंड्स

HNIs का पसंदीदा विकल्प: सुरक्षा + आसान निकासी + FD से बेहतर पोस्ट-टैक्स रिटर्न

बहुत कम अवधि के निवेश के लिए, अमीर लोग सेविंग अकाउंट से दूर रहते हैं और इन विकल्पों को चुनते हैं:

लिक्विड म्युचुअल फंड्स, जो बहुत कम अवधि वाले डेट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं।

आर्बिट्राज फंड्स, जो कैश और फ्यूचर्स मार्केट के कीमतों में अंतर से लाभ कमाते हैं।

लिक्विड म्युचुअल फंड्स: यह डेट फंड्स की एक कैटेगरी हैं, जो बहुत कम अवधि वाले मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं। आमतौर पर इन इंस्ट्रूमेंट्स का मैच्योरिटी पीरियड 91 दिनों के भीतर होती है। चूंकि ये फंड्स हाई रेटेड संस्थानों और सरकारी समर्थन वाली इकाइयों को बहुत कम अवधि के लिए धन उधार देते हैं, इसलिए इनमें जोखिम बहुत कम होता है और लगभग कोई उतार-चढ़ाव नहीं होता।

निवेशक एक दिन के भीतर पैसा निकाल सकते हैं, जिससे लिक्विड फंड्स अतिरिक्त नकदी रखने के लिए एक पसंदीदा विकल्प बन जाते हैं, वह भी बिना एक्सेसिबिलिटी से समझौता किए। कई HNIs के लिए, ये फंड्स सेविंग अकाउंट का एक स्मार्ट विकल्प हैं, क्योंकि ये थोड़ा ज्यादा रिटर्न और टैक्स के बाद बेहतर मुनाफा दे सकते हैं। खासकर हाई टैक्स ब्रैकेट वाले निवेशकों के लिए यह एक बेहतर विकल्प बन जाते है।

Also Read: PFRDA का बड़ा फैसला: NPS के लिए लाएगा फंड ऑफ फंड्स प्लेटफॉर्म, पेंशन फंड AIFs में लगा सकेंगे पैसा

आर्बिट्राज फंड्स: आर्बिट्राज फंड्स एक मार्केट-न्यूट्रल स्ट्रैटेजी अपनाते हैं, जिसमें कैश और फ्यूचर्स मार्केट के बीच मौजूद कीमतों में अंतर का लाभ उठाया जाता है। जब किसी स्टॉक की कीमत इन दोनों सेगमेंट्स में अलग होती है, तो फंड एक साथ कैश मार्केट में खरीदारी करता है और फ्यूचर्स मार्केट में बेच देता है, जिससे छोटा लेकिन अपेक्षाकृत सुनिश्चित लाभ लॉक हो जाता है।

हालांकि टैक्स के लिहाज से इस स्ट्रैटेजी को इक्विटी के रूप में बांटा गया है, लेकिन रिस्क लेवल डेट प्रोडक्ट जैसा ही होता है, क्योंकि सभी पोजीशन हेज्ड रहती हैं।

यह दोनों फंड्स क्या ऑफर करते है?

  • सेविंग अकाउंट से ज्यादा संभावित रिटर्न
  • FD की तुलना में कम टैक्स बोझ (खासकर हाई टैक्स ब्रैकेट वालों निवेशकों के लिए)
  • उसी दिन या अगले दिन निकासी की सुविधा
  • बहुत कम उतार-चढ़ाव

यह क्यों काम करता है?

HNIs रिटर्न से समझौता किए बिना पैसों तक पहुंच बनाए रखना चाहते हैं। लिक्विड और आर्बिट्राज फंड्स उन्हें दोनों फायदे देते हैं — जो बैंक डिपॉजिट बहुत कम ही कर पाते हैं।

Also Read: Abakkus की फ्लेक्सी कैप फंड के साथ MF बिजनेस में एंट्री, ₹500 से निवेश शुरू; 5D स्ट्रैटेजी पर फोकस

6-12 महीने के लिए: इक्विटी सेविंग फंड्स

HNIs निवेशक 1 साल तक निवेश के लिए इक्विटी सेविंग फंड्स को पसंद करते हैं।  इसमें उतार-चढ़ाव कम होता है, स्थिरता और टैक्स-एफिशिएंसी का लाभ मिलता है।

इक्विटी सेविंग्स फंड्स में शामिल होते हैं:

  • आर्बिट्राज
  • इक्विटी एक्सपोजर
  • डेट इंस्ट्रूमेंट्स

यह तीनों का मिक्स सुनिश्चित करता है:

  • नेट इक्विटी की तुलना में कम उतार-चढ़ाव
  • इक्विटी टैक्सेशन के लाभ
  • शॉर्ट-टर्म डेट की तुलना में बेहतर संभावित रिटर्न

हाई टैक्स स्लैब वाले HNIs के लिए, यह कैटेगरी पारंपरिक उत्पादों की तुलना में काफी बेहतर पोस्ट-टैक्स रिटर्न प्रदान करती है।

Also Read: Gold ETFs ने छुआ नया शिखर, AUM ₹1 लाख करोड़ के पार; 5 साल में फोलियो 12 गुना बढ़ा

12–24 महीने के लिए: बैलेंस्ड एडवांटेज और हाइब्रिड फंड

HNIs की पसंद: टैक्सिकल एसेट एलोकेशन के साथ नियंत्रित जोखिम

ये डायनेमिक फंड्स बाजार की स्थिति के आधार पर इक्विटी और डेट के बीच निवेश बदलते रहते हैं, जैसे:

  • मार्केट वैल्यूएशन
  • वोलैटिलिटी
  • ब्याज दरों का चक्र

HNIs इन्हें एक ‘ब्रिज प्रोडक्ट’ की तरह उपयोग करते हैं, यानी 1–2 साल के लिए पैसा रखने का ऐसा विकल्प जिसमें बिना ज्यादा जोखिम लिए सुरक्षा भी बनी रहती है और ग्रोथ की संभावना भी रहती है।

उन्हें ये क्यों पसंद है?

एसेट अलोकेशन अपने आप बदलता रहता है, जिससे बाजार गिरने पर नुकसान सीमित होता है और बाजार सुधरने पर अच्छा अपसाइड कैप्चर होता है।

Also Read: JioBlackRock New Funds: 4 नए फंड पेश करने की तैयारी, ₹500 से कर सकेंगे SIP; निवेश से पहले चेक करें सभी डिटेल

3 साल या उससे ज्यादा समय के लिए: लार्ज कैप या फ्लेक्सी कैप फंड

लॉन्ग टर्म में कंपाउंडिंग और अनुकूल टैक्सेशन के लिए HNIs की पसंद लार्ज कैप या फ्लेक्सी कैप फंड्स हैं। 3 साल से ज्यादा के लक्ष्यों के लिए, अमीर लोग पूरी तरह ग्रोथ एसेट्स की ओर शिफ्ट हो जाते हैं:

  • लार्ज-कैप फंड्स — स्थिरता के लिए
  • फ्लेक्सी-कैप फंड्स — अलग-अलग मार्केट कैप्स में डाइवर्सिफिकेशन के लिए

इन दोनों कैटेगरी से मिलता है:

  • लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएशन
  • इक्विटी टैक्सेशन के फायदे (जो FD पर लगने वाले टैक्स से काफी कम हैं)
  • पुराने निवेश विकल्पों की तुलना में बेहतर कंपाउंडिंग का लाभ

यहां HNIs शॉर्ट-टर्म निकासी नहीं चाहते — उनका लक्ष्य अनुशासन के साथ ग्रोथ प्राप्त करना होता है।

Also Read: नई ऊंचाई पर म्युचुअल फंड्स की इक्विटी खरीद, 2025 में ₹4.6 लाख करोड़ के शेयर खरीदे

अमीर लोग क्यों नहीं रखते सेविंग अकाउंट या FDs में पैसा?

आम धारणा के विपरीत, ज्यादा इनकम वाले निवेशकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर टैक्स कटने के बाद बहुत कमजोर रिटर्न मिलता है। उदाहरण के लिए, 30% टैक्स ब्रैकेट वाले व्यक्ति को 7% FD रिटर्न टैक्स के बाद लगभग 4.5% ही मिलता है।

दूसरी तरफ, डेट और हाइब्रिड फंड्स को इन फायदों का लाभ मिलता है:

  • टैक्स भुगतान को आगे टालने की सुविधा (Deferral of tax)
  • कम टैक्स प्रभाव
  • मार्केट से जुड़े संभावित बेहतर रिटर्न

HNIs समझते हैं कि खाली पड़ा पैसा वेल्थ को कम करता है, इसलिए वे शॉर्ट-टर्म इन्वेस्टमेंट्स को भी सही तरीके से ऑप्टिमाइज करते हैं।

रिटेल निवेशक क्या सीख सकते हैं?

ज्यादातर निवेशक अपना अतिरिक्त पैसा बैंक खातों (सेविंग अकाउंट्स), FDs, कम रिटर्न वाले इंस्ट्रूमेंट और ऐसी इमरजेंसी फंड्स में रखते है, जिन्हें कभी ऑप्टिमाइज नहीं किया जाता। लेकिन जैसा कि माहेश्वरी के विश्लेषण में दिखता है, HNIs सुनिश्चित करते हैं कि उनका कोई भी पैसा बेकार न पड़ा रहे।

आम निवेशकों के लिए सीख:

  • HNIs की तरह अपने निवेश विकल्पों को समयावधि के अनुसार चुनें।
  • लेयर्ड लिक्विडिटी स्ट्रैटेजी बनाएं।
  • FD पर निर्भर रहने के बजाय टैक्स-एफिशिएंट विकल्प अपनाएं।
  • लिक्विडिटी खोए बिना, इमरजेंसी फंड को भी बेहतर रिटर्न कमाने दें।
  • यह समझें कि सिक्योरिटी के लिए ग्रोथ को त्यागना जरूरी नहीं है।

First Published - December 3, 2025 | 4:12 PM IST

संबंधित पोस्ट