facebookmetapixel
CBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भाव

NFO: आज से खुल गए SBI MF के दो नए NFO, PSU Banks में निवेश का सुनहरा मौका; चेक करें जरूरी डिटेल

SBI म्युचुअल फंड के इन दोनों न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं।

Last Updated- March 17, 2025 | 7:29 AM IST
SBI NFO

NFO Opens Today: सरकारी बैंकों में निवेश का विकल्प तलाश रहे इन्वेस्टर्स के लिए अच्छी खबर है। एसबीआई म्युचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने बीएसई पीएसयू बैंक इंडेक्स (BSE PSU Bank TRI) पर आधारित एक इंडेक्स फंड SBI BSE PSU BANK INDEX FUND और एक ईटीएफ SBI BSE PSU BANK ETF लॉन्च किया है। SBI म्युचुअल फंड के ये दोनों न्यू फंड ऑफर सोमवार (17 मार्च) से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। निवेशक 20 मार्च 2025 तक इन दोनों NFO में पैसा लगा सकते हैं।

SBI MF NFO: ₹5,000 शुरू कर सकते हैं निवेश

म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, SBI BSE PSU BANK INDEX FUND एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है। वहीं, SBI BSE PSU BANK ETF एक ओपन एंडेड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड है। दोनों NFOs BSE PSU Bank TRI इंडेक्स को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। SBI म्युचुअल फंड के इन दोनों न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं।

दोनों NFO में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि निवेशकों के लिए एग्जिट लोड के नियमों को ध्यान में रखना जरूरी है। SBI BSE PSU BANK INDEX FUND में यदि आवंटन तिथि से 15 दिनों के भीतर निकासी की जाती है, तो 0.25% शुल्क लागू होगा, जबकि 15 दिनों के बाद निकासी पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। वहीं, SBI BSE PSU BANK ETF में एग्जिट लोड शून्य है यानी निवेशक कभी भी इस स्कीम से बाहर निकल सकते हैं।

Also read: क्या आपका NFO नुकसान में है? NAV इश्यू प्राइस से नीचे, न्यू फंड से बाहर निकलें या करें इंतजार? जानिए सही स्ट्रैटेजी

SBI MF NFO: कहां करेगी निवेश

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, दोनों NFO में BSE PSU Bank TRI इंडेक्स में शामिल इंस्ट्रूमेंट्स में 95% से अधिकतम 100% तक का आवंटन किया जा सकता है। इसी तरह सरकारी प्रतिभूतियां, जिसमें ट्राइ-पार्टी रीपो और लिक्विड म्युचुअल फंड की यूनिट्स शामिल हैं, में भी न्यूनतम 0% और अधिकतम 5% तक का निवेश किया जा सकता है। विरल छाड़वा (Viral Chhadva) इन दोनों स्कीम के फंड मैनेजर हैं।

SBI MF NFO: क्या है निवेश की स्ट्रैटेजी?

फंड हाउस के मुताबिक, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह दोनों स्कीम पैसिव और इंडेक्सिंग इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को फॉलो करेगी। अन्य फंड्स की तरह, ये दोनों स्कीम बाजार में ज्यादा मुनाफा कमाने की कोशिश नहीं करेगी और न ही बाजार गिरने या महंगा लगने पर कोई रक्षात्मक (defensive) कदम उठाएगी।

फंड मैनेजर किसी खास स्टॉक या इंडस्ट्री पर रिसर्च नहीं करेगा और न ही बाजार के उतार-चढ़ाव का विश्लेषण करेगा। यह स्कीम बस इंडेक्स को कॉपी करेगी, जिससे ज्यादा या कम रिटर्न देने का जोखिम कम हो जाएगा।

Also read: Canara Robeco MF: इस इक्विटी फंड ने बनाया करोड़पति, ₹10,000 मंथली SIP से बना 1.5 करोड़ का फंड

SBI MF NFO: किसे करना चाहिए निवेश

फंड हाउस के मुताबिक, ये दोनों स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ (long-term capital appreciation) हासिल करना चाहते हैं। इसके साथ ही वे BSE PSU Bank TRI इंडेक्स में शामिल शेयरों में निवेश करना चाहते हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की कैटेगरी में रखा गया है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - March 17, 2025 | 7:29 AM IST

संबंधित पोस्ट