NFO Opens Today: सरकारी बैंकों में निवेश का विकल्प तलाश रहे इन्वेस्टर्स के लिए अच्छी खबर है। एसबीआई म्युचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने बीएसई पीएसयू बैंक इंडेक्स (BSE PSU Bank TRI) पर आधारित एक इंडेक्स फंड SBI BSE PSU BANK INDEX FUND और एक ईटीएफ SBI BSE PSU BANK ETF लॉन्च किया है। SBI म्युचुअल फंड के ये दोनों न्यू फंड ऑफर सोमवार (17 मार्च) से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। निवेशक 20 मार्च 2025 तक इन दोनों NFO में पैसा लगा सकते हैं।
म्युचुअल फंड हाउस के मुताबिक, SBI BSE PSU BANK INDEX FUND एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है। वहीं, SBI BSE PSU BANK ETF एक ओपन एंडेड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड है। दोनों NFOs BSE PSU Bank TRI इंडेक्स को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। SBI म्युचुअल फंड के इन दोनों न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद ₹1 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं।
दोनों NFO में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि निवेशकों के लिए एग्जिट लोड के नियमों को ध्यान में रखना जरूरी है। SBI BSE PSU BANK INDEX FUND में यदि आवंटन तिथि से 15 दिनों के भीतर निकासी की जाती है, तो 0.25% शुल्क लागू होगा, जबकि 15 दिनों के बाद निकासी पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। वहीं, SBI BSE PSU BANK ETF में एग्जिट लोड शून्य है यानी निवेशक कभी भी इस स्कीम से बाहर निकल सकते हैं।
स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, दोनों NFO में BSE PSU Bank TRI इंडेक्स में शामिल इंस्ट्रूमेंट्स में 95% से अधिकतम 100% तक का आवंटन किया जा सकता है। इसी तरह सरकारी प्रतिभूतियां, जिसमें ट्राइ-पार्टी रीपो और लिक्विड म्युचुअल फंड की यूनिट्स शामिल हैं, में भी न्यूनतम 0% और अधिकतम 5% तक का निवेश किया जा सकता है। विरल छाड़वा (Viral Chhadva) इन दोनों स्कीम के फंड मैनेजर हैं।
फंड हाउस के मुताबिक, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह दोनों स्कीम पैसिव और इंडेक्सिंग इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को फॉलो करेगी। अन्य फंड्स की तरह, ये दोनों स्कीम बाजार में ज्यादा मुनाफा कमाने की कोशिश नहीं करेगी और न ही बाजार गिरने या महंगा लगने पर कोई रक्षात्मक (defensive) कदम उठाएगी।
फंड मैनेजर किसी खास स्टॉक या इंडस्ट्री पर रिसर्च नहीं करेगा और न ही बाजार के उतार-चढ़ाव का विश्लेषण करेगा। यह स्कीम बस इंडेक्स को कॉपी करेगी, जिससे ज्यादा या कम रिटर्न देने का जोखिम कम हो जाएगा।
Also read: Canara Robeco MF: इस इक्विटी फंड ने बनाया करोड़पति, ₹10,000 मंथली SIP से बना 1.5 करोड़ का फंड
फंड हाउस के मुताबिक, ये दोनों स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ (long-term capital appreciation) हासिल करना चाहते हैं। इसके साथ ही वे BSE PSU Bank TRI इंडेक्स में शामिल शेयरों में निवेश करना चाहते हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की कैटेगरी में रखा गया है।
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)