NFO Alert: म्यूचुअल फंड की नई स्कीम में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर हैं। मिरे असेट म्युचुअल फंड ने बुधवार (30 अप्रैल) को निफ्टी-50 पर आधारित एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) पेश किया है। इस नई स्कीम का नाम Mirae Asset Nifty50 Equal Weight ETF है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम हैं। यह NFO 30 अप्रैल यानी आज से ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 6 मई 2025 तक इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में पैसा लगा सकते हैं।
मिरे असेट के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम हैं जो NIFTY 50 Equal Weight TRI को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड हैं। अक्षय उदेशी और एकता गाला इस NFO के फंड मैनेजर्स हैं।
Also read: Mutual Fund में खर्च बढ़ा, रिटर्न घटा? घबराएं नहीं, एक्सपर्ट्स से समझें आगे क्या करना चाहिए
स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, यह स्कीम NIFTY 50 Equal Weight TRI में शामिल इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स में न्यूनतम 95% से अधिकतम 100% तक निवेश कर सकती है। इसी तरह डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में न्यूनतम 0% और अधिकतम 5% तक का निवेश किया जा सकता है।
फंड हाउस के मुताबिक, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह NFO पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को फॉलो करेगी। यह स्कीम NIFTY 50 Equal Weight TRI में शामिल कंपनियों के शेयरों में उसी अनुपात में निवेश करेगी जैसा बेंचमार्क इंडेक्स किया गया है। इस फंड की कोशिश होगी कि इसका प्रदर्शन इंडेक्स के जैसा ही रहे। इसके लिए फंड को समय-समय पर दोबारा संतुलित (rebalance) किया जाएगा, ताकि अगर इंडेक्स में किसी शेयर का अनुपात बदले या फंड में नया पैसा आए या निकले, तो उसको एडजस्ट किया जा सके।
Also read: UTI Multi Cap Fund NFO: ₹1,000 से शुरू करें निवेश, जानें स्ट्रैटेजी, एग्जिट लोड और रिस्क लेवल
फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ (long-term capital appreciation) हासिल करना चाहते हैं। इसके साथ NIFTY 50 Equal Weight TRI में शामिल शेयरों में निवेश करना चाहते हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुच ज्यादा जोखिम वाला बताया गया है।
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)