facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

UTI Multi Cap Fund NFO: ₹1,000 से शुरू करें निवेश, जानें स्ट्रैटेजी, एग्जिट लोड और रिस्क लेवल

यूटीआई का यह न्यू फंड ऑफर (NFO) आज यानी 29 अप्रैल से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 13 मई 2025 तक इस म्युचुअल फंड की इस न्यू स्कीम में पैसा लगा सकते हैं।

Last Updated- April 29, 2025 | 11:18 AM IST
UTI Multi Cap Fund

NFO Alert: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए यूटीआई म्युचुअल फंड ने मल्टीकैप इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पर आधारित एक नया फंड लॉन्च किया है। इस नई स्कीम का नाम UTI Multi Cap Fund हैं। यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगी। यूटीआई का यह न्यू फंड ऑफर (NFO) आज यानी 29 अप्रैल से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 13 मई 2025 तक इस म्युचुअल फंड की इस न्यू स्कीम में पैसा लगा सकते हैं।

ALSO READ: Ather Energy IPO को ठंडा रिस्पांस, पहले दिन सिर्फ 16% मिला सब्सक्रिप्शन; GMP से क्या मिल रहा इशारा?

UTI Multi Cap Fund: ₹1,000 से शुरू कर सकते हैं निवेश

यूटीआई म्युचुअल फंड के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। इस NFO में SIP के जरिए भी निवेश किया जा सकता है। SIP के लिए मिनिमम निवेश ₹500 है। इस स्कीम का बेंचमार्क Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि निवेशकों को एग्जिट लोड के नियमों को ध्यान में रखने की जरूरत है…

एग्जिट लोड के नियम

आवंटन तिथि से 90 दिनों के भीतर रिडीम या स्विच-आउट करने पर निवेशक को 1% शुल्क देना होगा। 90 दिनों के बाद स्कीम से पैसा निकालने पर कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा।

Also read: Akshaya Tritiya 2025: Gold ETF, SGB या गोल्ड MF, सोने में कहां करें निवेश? एक्सपर्ट्स से समझें सही स्ट्रैटेजी

UTI Multi Cap Fund: क्या है निवेश की स्ट्रैटेजी?

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, लॉन्ग टर्म में पूंजी बढ़ाने (Long-term Capital Appreciation) और निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह स्कीम विभिन्न मार्केट कैपिटलाइजेशन (लार्ज, मिड और स्मॉल कैप) वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगी।

फंड स्टॉक चयन के लिए बॉटम-अप अप्रोच (Bottom-up Approach) अपनाएगा, साथ ही पोर्टफोलियो में सेक्टोरल डायवर्सिफिकेशन बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, जोखिम प्रबंधन (Risk Management) के दृष्टिकोण से टॉप-डाउन अप्रोच (Top-down Approach) का भी उपयोग किया जाएगा।

UTI Multi Cap Fund: कहां करेगी निवेश?

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, यह स्कीम मुख्य रूप से लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगी।

उपकरण (Instruments) न्यूनतम (%) अधिकतम (%)
इक्विटी और इक्विटी संबंधित प्रतिभूतियां 75% 100%
– लार्ज कैप कंपनियां 25% 50%
– मिड कैप कंपनियां 25% 50%
– स्मॉल कैप कंपनियां 25% 50%
डेट और मनी मार्केट उपकरण 0% 25%
रीट्स (REITs) और इन्विट्स (InvITs) द्वारा जारी यूनिट्स 0% 10%

UTI Multi Cap Fund: किसे करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ (long-term capital appreciation) हासिल करना चाहते हैं। और बाजार की उठा-पटक के बीच लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश कर डायवर्सिफिकेशन के साथ ग्रोथ की संभावनाओं का फायदा उठाना चाहते हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की श्रेणी में रखा गया है।

First Published - April 29, 2025 | 11:18 AM IST

संबंधित पोस्ट