facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Ather Energy IPO Day 2: दूसरे दिन भी निवेशकों ने नहीं दिखाया जोश, 29% मिला सब्सक्रिप्शन; सिर्फ ₹1 रह गया GMP

एथर एनर्जी के आईपीओ का प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसके एक लॉट में 46 शेयर हैं। निवेशक मिनिमम 46 शेयर या इसके मल्टिपल में अप्लाई कर सकते हैं।

Last Updated- April 29, 2025 | 3:57 PM IST
Ather Energy IPO Day 2

Ather Energy IPO Day 2: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ईवी कंपनी Ather Energy IPO को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन निवेशकों से ठंडा रिस्पांस मिला। बाजार में जोरदार तेजी के बावजूद पब्लिक इश्यू को पहले दिन केवल 16 फीसदी सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए 28 अप्रैल को खुला और 30 अप्रैल तक खुला रहेगा।

Ather Energy IPO Subscrption Status

Ather Energy का आईपीओ अब तक 0.29 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 29 अप्रैल 2025 को दोपहर 3:49 बजे तक रिटेल निवेशकों की श्रेणी में यह 1.15 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) श्रेणी में कोई सब्सक्रिप्शन नहीं हुआ है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) श्रेणी में यह 0.27 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 2,981.06 करोड़ के आईपीओ को दूसरी दिन कुल 1,47,17,010 इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। जबकि बिक्री के लिए 5,33,63,160 शेयर रखे गए हैं।

एथर एनर्जी आईपीओ लेटेस्ट GMP

एथर एनर्जी आईपीओ ग्रे मार्केट में सपाट रिस्पांस दे रहा है। अनौपचारिक बाजार गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, कंपनी के नॉन लिस्टेड शेयर मंगलवार (29 अप्रैल) को ग्रे मार्केट में 322 रुपये पर कारोबार कर रहे है। यह प्राइस बैंड के अपर एंड 321 रुपये 1 रुपये या 0.31% के प्रीमियम को दर्शाते है।

Ather Energy IPO Details

एथर एनर्जी के आईपीओ का प्राइस बैंड 304-321 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसके एक लॉट में 46 शेयर हैं। निवेशक मिनिमम 46 शेयर या इसके मल्टिपल में अप्लाई कर सकते हैं। रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए बोली लगाने के लिए मिनिमम 14,766 रुपये चाहिए होंगे। जबकि रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट या 598 शेयरों तक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Ather Energy IPO  डिटेल्स 
प्राइस बैंड (₹) ₹304 – ₹321
इश्यू साइज ₹2,980.76 करोड़
लॉट साइज 46 शेयर
इश्यू ओपन होने की तारीख 28 अप्रैल 2025
इश्यू बंद होने की तारीख 30 अप्रैल 2025
लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल, HSBC, JM फाइनेंशियल्स, नोमुरा
रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
लिस्टिंग की तारीख 6 मई 2025
लिस्टिंग एक्सचेंज बीएसई, एनएसई

एथर एनर्जी आईपीओ: सब्सक्राइब करें या नहीं?

ब्रोकरेज फर्म बजाज ब्रोकिंग ने लॉन्ग टर्म लिहाज से एथर एनर्जी आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि एथर एनर्जी एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कंपनी है यह जो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (E2Ws), बैटरियों और अन्य संबंधित उत्पादों की बिक्री में एक्सपर्टीज रखती है। कंपनी महाराष्ट्र में एक नया उत्पादन संयंत्र स्थापित करके अपनी निर्माण क्षमता बढ़ा रही है।

ब्रोकरेज ने कहा कि ग्रोथ के बावजूद कंपनी लगातार नुकसान में चल रही है और इसके पास काफी बड़ा इकट्ठा हुआ घाटा है। कंपनी के फाइनेंशियल प्रदर्शन के कारण इसका प्राइस-टू-अर्निंग्स (PE) रेश्यो नेगेटिव है। 31 दिसंबर 2024 तक कंपनी का कर्ज ₹1121 करोड़ से ज्यादा था, जो चिंता का विषय है।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी को मजबूत पैरेंटेज का फायदा है, जो उसकी प्रमुख ताकत है। वर्तमान फाइनेंशियल स्थिति को देखते हुए यह एक लोंगत टर्म के लिहाज से सही लगता है। अच्छी जानकारी रखने वाले निवेशक, जिनके पास अतिरिक्त धन और लॉन्ग टर्म आउटलुक, वे एथर एनर्जी IPO में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं।

First Published - April 29, 2025 | 10:07 AM IST

संबंधित पोस्ट