facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Kotak MF लाया नया इंडेक्स फंड, ₹100 से शुरू कर सकते हैं निवेश; जानें NFO से जुड़ी जरूरी बातें

कोटक का यह NFO आज यानी सब्सक्रिप्शन के लिए 7 अप्रैल 2025 से खुल गया है। निवेशक 21 अप्रैल 2025 तक इस न्यू फंड ऑफर में पैसा लगा सकते हैं।

Last Updated- April 07, 2025 | 8:55 AM IST
Upcoming NFO

NFO Alert: कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने आज यानी 7 अप्रैल को कोटक निफ्टी टॉप 10 इक्वल वेट इंडेक्स फंड (Kotak Nifty Top 10 Equal Weight Index Fund) लॉन्च किया। यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है जो निफ्टी टॉप 10 इक्वल वेट इंडेक्स को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। कोटक का यह NFO आज यानी सब्सक्रिप्शन के लिए 7 अप्रैल 2025 से खुल गया है। निवेशक 21 अप्रैल 2025 तक इस न्यू फंड ऑफर में पैसा लगा सकते हैं।

Kotak MF NFO: ₹100 शुरू कर सकते हैं निवेश

कोटक के इस NFO में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद किसी भी राशि में अतिरिक्त निवेश कर सकते हैं। इस फंड में SIP के माध्य्म से भी निवेश किया जा सकता है। SIP करने के लिए भी मिनिमम अमाउंट ₹100 है। स्कीम का बेंचमार्क Nifty Top 10 Equal Weight TRI। इस फंड में कोई लॉक-इन-पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। स्कीम के फंड मैनेजर देवेन्द्र सिंघल, सतीश डोंडापति और अभिषेक बिसेन हैं।

Kotak MF NFO: कहां करेगी निवेश?

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के अनुसार, यह स्कीम Nifty Top 10 Equal Weight TRI में शामिल इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स में न्यूनतम 95% से अधिकतम 100% तक निवेश कर सकती है। इसी तरह डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में न्यूनतम 0% और अधिकतम 5% तक का निवेश किया जा सकता है।

Also read: EPFO और विदेशी मॉडल से सीखेगी सरकार, UPS फंड निवेश की बनेगी नई स्ट्रैटेजी

Kotak MF NFO: क्या है निवेश स्ट्रैटेजी?

फंड हाउस के मुताबिक, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह NFO पैसिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को फॉलो करेगी। Kotak Nifty Top 10 Equal Weight Index Fund यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है जो Nifty Top 10 Equal Weight TRI के प्रदर्शन को दोहराने का प्रयास करेगी। हालांकि यह ट्रैकिंग एरर के अधीन है। स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के मुताबिक, यह NFO बेंचमार्क इंडेक्स के अनुरूप सिक्योरिटीज में निवेश करेगा।

Kotak MF NFO: किसे करना चाहिए निवेश

फंड हाउस के मुताबिक, यह NFO उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकता है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं और Nifty Top 10 Equal Weight TRI को ट्रैक करने वाले ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड में निवेश करना चाहते हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई जोखिम की श्रेणी में रखा गया है।

(डिस्क्लोजर: बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक फैमिली के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है। यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - April 7, 2025 | 8:55 AM IST

संबंधित पोस्ट