facebookmetapixel
SEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसेरूस तेल कंपनियों पर प्रतिबंध से रिलायंस को लग सकता है झटका, सरकारी रिफाइनरियों को फिलहाल राहत!NFO Alert: Kotak MF ने उतारा नया निफ्टी केमिकल्स ईटीएफ, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?

NFO: मिरे एसेट एमएफ के डेट फंड में किसे करना चाहिए निवेश? ब्याज दरों में गिरावट के बीच कम जोखिम वाला ऑप्शन

मिरे असेट के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में आगे निवेश कर सकते हैं।

Last Updated- June 17, 2025 | 9:43 PM IST
NFO

NFO Alert: अगर आप म्युचुअल फंड्स की नई स्कीम में पैसा लगाने चाहते हैं मगर ज्यादा जोखिन नहीं उठाना सकते हैं तो आपके लिए मिरे एसेट का न्यू फंड ऑफर एक बेहतर विकल्प हो सकता है। मिरे एसेट क्रिसिल-आईबीएक्स फाइनेंशियल सर्विसेज 9-12 मंथ्स डेट इंडेक्स फंड (Mirae Asset CRISIL-IBX Financial Services 9-12 Months Debt Index Fund) आज यानी 17 जून 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक इस स्कीम में 23 जून 2025 तक पैसा लगा सकते हैं। केंद्रीय बैंक (RBI) द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद यह डेट फंड निवेशकों के लिए कम जोखिम में एक बेहतर निवेश विकल्प साबित हो सकता है।

Mirae Asset NFO: ₹5,000 से निवेश शुरू

मिरे असेट के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में आगे निवेश कर सकते हैं। इस NFO में SIP भी की जा सकती है। SIP के लिए भी मिनिमम निवेश ₹99 है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। इतनी ही नहीं, इस फंड में एग्जिट लोड भी शून्य (0) है। यानी आप जब चाहें पैसे लगाएं और जब चाहें निकाल लें, आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। अमित मोदानी इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं।

Also read: Mirae Asset MF का नया इंटरनेट ETF लॉन्च, ₹5,000 से बनाएं डिजिटल फ्यूचर वाला पोर्टफोलियो

Mirae Asset NFO: कहां करेगा निवेश?

यह फंड क्रिसिल-आईबीएक्स फाइनेंशियल सर्विसेज 9-12 मंथ्स डेट इंडेक्स को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका उद्देश्य निवेशकों को उच्च गुणवत्ता वाले निवेश साधनों तक पहुंच देना है, जिनमें शामिल हैं: कमर्शियल पेपर्स (CPs), सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट्स (CDs) और AAA रेटेड वित्तीय कंपनियों द्वारा जारी बॉन्ड्स शामिल हैं।

इन AAA रेटेड जारीकर्ताओं में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (PSU Banks), निजी बैंक, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFCs) और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां (HFCs) शामिल हैं। यह फंड कम अवधि में स्थिर और अपेक्षाकृत सुरक्षित निवेश चाहने वाले निवेशकों के लिए उपयुक्त विकल्प है।

Mirae Asset NFO: क्या है निवेश की स्ट्रैटेजी?

फंड हाउस के मुताबिक, यह इंडेक्स एक कॉनस्टेंट मैच्योरिटी रोल-डाउन स्ट्रैटेजी को फॉलो करेगी, जिसमें हमेशा 9 से 12 महीनों की अवधि वाले डेट इंस्ट्रूमेंट्स बनाए जाते हैं। जैसे-जैसे ये सिक्योरिटीज मैच्योरिटी की ओर बढ़ती हैं, यह स्ट्रैटेजी टर्म प्रीमियम और यील्ड में गिरावट का लाभ देती है।

इस फंड का पोर्टफोलियो विभिन्न जारीकर्ताओं (issuers) में अच्छी तरह से डायवर्सिफाइड है, और किसी भी एक जारीकर्ता का एक्सपोजर 15% से अधिक नहीं होता। पोर्टफोलियो को हर छह महीने में रीबैलेंस किया जाता है।

10 जून 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, इस फंड की मॉडिफाइड ड्यूरेशन लगभग 0.65 वर्ष है और यील्ड टू मैच्योरिटी (YTM) 6.44% है।

Also read: PMS फर्मों को SEBI की सख्त हिदायत, गुमराह करने वाले विज्ञापन तुरंत हटाएं

Mirae Asset NFO: किसे करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो कम जोखिम के साथ स्थिर आय की तलाश में हैं। और क्रिसिल-आईबीएक्स फाइनेंशियल सर्विसेज 9-12 मंथ्स डेट इंडेक्स में शामिल इंस्ट्रूमेंट में निवेश करना चाहते हैं।


(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - June 17, 2025 | 9:39 PM IST

संबंधित पोस्ट