NFO Alert: मिरे असेट इनवेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) ने मिरे असेट निफ्टी इंडिया इंटरनेट ईटीएफ (Mirae Asset Nifty India Internet ETF) लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है, जो निफ्टी इंडिया इंटरनेट टोटल रिटर्न इंडेक्स (Nifty India Internet TRI) को ट्रैक करने के लिए डिजाइन की गई है। यह थीमैटिक ईटीएफ (thematic ETF) निवेशकों को भारत के तेजी से बढ़ते इंटरनेट आधारित बिजनेस ईकोसिस्टम में भागीदारी का अवसर देता है। इस स्कीम के तहत उन कंपनियों के डायवर्स पोर्टफोलियो में निवेश किया जाएगा, जिनकी आय का बड़ा हिस्सा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से आता है।
मिरे असेट का यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 18 जून 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 25 जून 2025 को बंद होगा। फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम 2 जुलाई 2025 से दोबारा निवेश के लिए खुल जाएगी। एकता गाला और अक्षय उदेशी इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं।
NFO अवधि के दौरान इस स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में आगे निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही किसी तरह का एग्जिट लोड देना है।
Also read: म्युचुअल फंड कंपनियों ने बनाई योजना, GIFT City से शुरू होगी खुदरा योजनाएं
मिरे असेट इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (इंडिया) प्रा. लि. के वाइस चेयरमैन और सीईओ स्वरूप आनंद मोहंती ने कहा, “भारत की डिजिटल इकॉनमी केवल बढ़ ही नहीं रही है, बल्कि यह इस बात को भी पूरी तरह से बदल रही है कि बिजनेस कैसे चलते हैं और उपभोक्ता कैसे जुड़ते हैं। मिरे असेट निफ्टी इंडिया इंटरनेट ईटीएफ के लॉन्च के साथ हम निवेशकों को सरल और पारदर्शी माध्यमों, जैसे कि ईटीएफ, के जरिये संरचनात्मक और लॉन्ग टर्म थीम में निवेश का अवसर देने की अपनी कोशिश को आगे बढ़ा रहे हैं। यह उत्पाद हमारे इस विश्वास के अनुरूप है कि थीमैटिक इनवेस्टमेंट भविष्य के लिए एक मजबूत पोर्टफोलियो बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है।”
निफ्टी इंडिया इंटरनेट इंडेक्स को खास तौर पर उन कंपनियों के प्रदर्शन को दर्शाने के लिए तैयार किया गया है, जो मुख्य रूप से इंटरनेट से जुड़े क्षेत्रों में काम करती हैं। इनमें ई-कॉमर्स, फिनटेक, वेब-आधारित मीडिया और सेवाएं, ऑनलाइन ट्रैवल, फूड डिलीवरी, डिजिटल एंटरटेनमेंट आदि जैसे सेक्टर शामिल हैं।
यह इंडेक्स निफ्टी टोटल मार्केट इंडेक्स में से चुनी गई लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों का मिश्रण है, जिसमें उभरते और डिजिटल फोकस वाले कारोबारों को जगह दी गई है।
निफ्टी इंडिया इंटरनेट इंडेक्स में वे कंपनियां शामिल हैं, जिनका कारोबार मुख्य रूप से डिजिटल और ऑनलाइन बिजनेस मॉडल पर आधारित होता है। यह इंडेक्स भारत की इंटरनेट आधारित अर्थव्यवस्था को व्यापक रूप से दर्शाता है। इंडेक्स का पुनर्गठन (reconstituted) हर छह महीने में किया जाता है और रिबैलेंस हर तिमाही होता है। फिलहाल इस इंडेक्स में 21 स्टॉक्स शामिल हैं, और रीबैलेंसिंग के समय किसी एक स्टॉक की अधिकतम सीमा 20% तय की गई है। यह पोर्टफोलियो भविष्य में और भी डिजिटल व ऑनलाइन केंद्रित कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्टेड होने के साथ धीरे-धीरे विकसित होता रहेगा, और ऐसी कंपनियों को इंडेक्स में शामिल किया जाएगा।