facebookmetapixel
Stock Split: IT सेक्टर से जुड़ी यह मशहूर कंपनी अपने शेयरों का करेगी स्प्लिट, छोटे निवेशकों को होगा फायदाGovt Scheme: हर महीने 5,000 रुपए जमा करें और सिर्फ 15 साल में बेटी के लिए 25 लाख तक का फंड तैयार; जानें कैसेMP: मोहन यादव सरकार के दो साल, सीएम ने किया उपलब्धियों का बखानट्रंप की H-1B वीजा फीस बढ़ोतरी पर बड़ा विरोध, 19 राज्यों ने दायर किया मुकदमाRBI के रीपो रेट कट के बाद SBI का बड़ा फैसला! FD, MCLR और EBLR दरों में किया बदलावT20 वर्ल्ड कप से पहले साझेदारी पर मुहर, ICC-JioStar ने दी सफाईIndia-US Trade Talks: अमेरिकी टीम ने भारत के डिजिटल डेटा सुरक्षा कानून और IT नियमों पर जताई चिंताइंडिगो संकट: DGCA ने 4 उड़ान निरीक्षकों को किया निलंबित, एयरलाइन ने इल्सन को स्वतंत्र समीक्षा के लिए नियुक्त कियाप्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी निवेश को दी मंजूरीनोवो नॉर्डिस्क लाई डायबिटीज की नई दवा, शुरुआती 0.25 मिलीग्राम खुराक की कीमत 2,200 रुपये प्रति सप्ताह

Kotak MF की पैसा डबल करने वाली स्कीम, 4 साल में दिया 19% से ज्यादा रिटर्न; AUM ₹20,000 करोड़ के पार

अपनी शुरुआत से ही इस स्कीम ने रिटर्न का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है और बाजार के अलग- अलग साइकिल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है

Last Updated- December 12, 2025 | 5:22 PM IST
Kotak Multicap Fund

Kotak Multicap Fund: कोटक मल्टीकैप फंड इस साल अपनी चौथी सालगिरह मना रहा है। इस फंड ने 29 सितंबर 2021 को म्युचुअल फंड बाजार में डेब्यू किया था। फंड ने अपनी शुरुआत से ही रिटर्न का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए पिछले चार साल में निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है। इस मल्टीकैप फंड ने अपनी शुरुआत से 19.34% का CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) रिटर्न दिया है। फंड का SIP रिटर्न (22.18%) भी शानदार रहा है।

AUM पहुंचा ₹20,000 करोड़ के पार

इसके साथ ही कोटक मल्टीकैप फंड ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 20,000 करोड़ रुपये के पार निकल गया है। यह एक ओपन-एंडेड मल्टीकैप फंड है। यह निवेशकों को लार्ज, मिड और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करने का अवसर प्रदान करता है, जिसमें हर कैटेगरी में 25-50% एलोकेशन रखा जाता है। फंड का फोकस उन सेक्टर लीडर कंपनियों पर है, जिनसे आने वाले वर्षों में अपनी-अपनी इंडस्ट्री की तुलना में ज्यादा कमाई (अर्निंग्स) की उम्मीद होती है। यह स्कीम अलग-अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट के पोर्टफोलियो से लॉन्ग टर्म में कैपिटल ग्रोथ हासिल करने का लक्ष्य रखती है।

Also Read: SIP: नवंबर में आया ₹29,445 करोड़, रिटेल निवेशकों को लुभा रहे ये 7 फैक्टर्स

बेंचमार्क से दिया बेहतर रिटर्न

देवेंद्र सिंघल और अभिषेक बिसेन द्वारा मैनेज किये जाने वाले इस फंड ने रिटर्न देने के मामले में न सिर्फ महंगाई को मात दी है बल्कि लगातार अपने बेंचमार्क इंडेक्स से भी बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले तीन वर्षों में, इस स्कीम ने 23.63% रिटर्न दिया है, जबकि बेंचमार्क निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:25 कुल रिटर्न इंडेक्स ने 17.35% रिटर्न दिया है। शुरुआत से अब तक, इस फंड ने 19.34% की वृद्धि दर्ज की है, जबकि बेंचमार्क ने 13.82% की वृद्धि दर्ज की है।

4 साल में निवेशकों का पैसा डबल, ₹1 लाख के बनाए ₹2 लाख

अपनी शुरुआत से ही इस स्कीम ने रिटर्न का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है और बाजार के अलग- अलग साइकिल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पिछले चार साल में ही, इस स्कीम ने निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा बढ़ा दिया है।

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन

लॉन्च डेट – 29 सितंबर 2021

लॉन्च के बाद से रिटर्न – 19.34% सालाना

एकमुश्त निवेश – 1 लाख रुपये

4 साल बाद निवेश की वैल्‍यू – 2,02,836 लाख रुपये

Also Read: 10 साल में 5 गुना रिटर्न! इन टॉप-5 वैल्यू फंड्स ने किया कमाल, क्या आपका पैसा भी इनमें लगा है?

फंड का SIP प्रदर्शन

लॉन्च के बाद से SIP रिटर्न – 22.18% सालाना

मंथली SIP अमाउंट – 10,000 रुपये

4 साल में कुल SIP निवेश – 4,80,000 रुपये

4 साल बाद SIP निवेश की कुल वैल्यू – 7,41,717 रुपये

(स्त्रोत: कोटक म्युचुअल फंड- आंकड़े 12 दिसंबर 2025 की NAV पर आधारित)

Kotak Multicap Fund की डिटेल

फंड का नाम – कोटक मल्टीकैप फंड

फंड टाइप – ओपन-एंडेड इक्विटी फंड

मिनिमम निवेश – ₹100

मिनिमम SIP निवेश – ₹100

लॉक-इन पीरियड- कुछ नहीं

एग्जिट लोड – कुल निवेश के 10% से ज्यादा यूनिट्स निकालने पर, अगर रिडेम्पशन 365 दिनों के भीतर किया जाता है, तो 1% शुल्क लिया जाएगा।

बेंचमार्क – Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI

रिस्क लेवल – बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk)

फंड मैनेजर – देवेंद्र सिंघल और अभिषेक बिसेन

कुल एसेट – ₹22,281 करोड़

फंड का सेक्टर-वाइज पोर्टफोलियो

Also Read: Power of SIP: ₹2000 की मंथली SIP से बना ₹5 करोड़ का फंड, हर साल मिला 22% रिटर्न; जानें कहां होता है निवेश

फंड का सेक्टर-वाइज पोर्टफोलियो

फंड का सेक्टर-वाइज पोर्टफोलियो काफी बैलेंस और डायवर्सिफाइड है। बैंकिंग, ऑटोमोबाइल और फाइनेंस जैसे बड़े और स्थिर सेक्टर्स में हाई एलोकेशन दिखाता है कि फंड मजबूत बैलेंस शीट और स्थिर कमाई वाले सेक्टर्स पर फोकस करता है। वहीं आईटी, टेलीकॉम और रिटेल जैसे ग्रोथ सेक्टरों में आवंटन से हाई ग्रोथ की संभावनाओं को कैप्चर किया गया है। इसके अलावा FMCG, कंस्ट्रक्शन, पावर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे डिफेंसिव और थीमेटिक सेक्टर्स में सही वेटेज पोर्टफोलियो को स्थिरता और डायवर्सिफिकेशन प्रदान करता है। कुल मिलाकर, यह पोर्टफोलियो जोखिम और रिटर्न दोनों का संतुलित मिश्रण पेश करता है।

सेक्टर पोर्टफोलियो वेट (%)
बैंक 14.74%
ऑटोमोबाइल्स 11.17%
फाइनेंस 11.08%
आईटी – सॉफ्टवेयर 7.92%
टेलीकॉम – सर्विसेज 6.15%
रिटेलिंग 5.98%
डाइवर्सिफाइड FMCG 4.81%
कंस्ट्रक्शन 4.29%
पावर 3.89%
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 3.53%

स्त्रोत: कोटक म्युचुअल फंड

Also Read: Top-7 Large & Mid Cap Funds: शेयरखान की पसंद बने ये फंड्स, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख

फंड की टॉप-10 होल्डिंग्स

कंपनी नेट एसेट (%)
मारुति सुजुकी 5.71%
आईटीसी 4.81%
हीरो मोटोकॉर्प 4.65%
भारतीय स्टेट बैंक 4.39%
श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड 3.88%
भारती एयरटेल लिमिटेड 2.87%
रेडिको खैतान लिमिटेड 2.84%
इटरनल लिमिटेड 2.56%
पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड 2.53%
इंडस टावर्स लिमिटेड 2.26%

स्त्रोत: कोटक म्युचुअल फंड


(डिस्क्लेमर: बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में कोटक समूह के नियंत्रण वाली इकाइयों की बहुलांश हिस्सेदारी है। यहां म्युचुअल फंड स्कीम की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है।)

First Published - December 12, 2025 | 5:16 PM IST

संबंधित पोस्ट