जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट की पहली तीन म्युचुअल फंड योजनाओं— जियो ब्लैकरॉक ओवरनाइट, जियो ब्लैकरॉक लिक्विड और जियो ब्लैकरॉक मनी मार्केट फंड—को निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला है। लॉन्च पीरियड के दौरान इन स्कीम्स में कुल ₹17,800 करोड़ का निवेश आया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मजबूत न्यू फंड ऑफर (NFO) कलेक्शन की बदौलत, जियो ब्लैकरॉक अब कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के हिसाब से देश की 47 फंड हाउसों की इंडस्ट्री में टॉप 35 में शामिल हो गया है। इसके साथ ही, यह नया फंड हाउस डेट AUM के लिहाज से भी टॉप 15 खिलाड़ियों में जगह बना चुका है।
कंपनी ने बताया, “30 जून 2025 को लॉन्च हुए तीन दिन के NFO में 90 से ज्यादा संस्थागत निवेशकों (institutional investors) ने निवेश किया, जो जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के डेटा-ड्रिवन निवेश और डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच वाले वैल्यू प्रपोजिशन में विश्वास को दर्शाता है।”
संस्थागत निवेशकों के अलावा, इस NFO को 67,000 से ज्यादा खुदरा निवेशकों से भी निवेश मिला।
जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट द्वारा पेश किए गए ये पहले फंड विभिन्न प्रकार के निवेशकों को नकदी और शॉर्ट-टर्म आवंटन से जुड़ी जरूरतों को मैनेज करने का विकल्प प्रदान करते हैं। ये फंड निवेशकों को उनकी तरलता, जोखिम और रिटर्न से जुड़ी अलग-अलग प्राथमिकताओं के अनुरूप नकदी को प्रभावी ढंग से लगाने का अवसर देते हैं।
शॉर्ट ड्यूरेशन डेट और मनी मार्केट म्युचुअल फंड ऐसे निवेशकों के लिए उपयोगी हैं जो कम अस्थिरता वाले और कम अवधि के फंड में निवेश करके बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं। इन योजनाओं में निवेश करने से उन्हें लंबे समय तक पैसा लॉक करने की जरूरत नहीं होती और वे जब चाहें तब निकासी कर सकते हैं।
ये फंड पोर्टफोलियो बनाने वाले निवेशकों, कंपनियों के ट्रेजरी विभागों और आम खुदरा निवेशकों के लिए भी फायदेमंद हैं।
Also read: Tata AMC का ‘Mr. Simple’ आसान बनाएगा SIP, WhatsApp पर मिलेगी पूरी डीटेल
जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सिड स्वामीनाथन ने कहा, “हमारे पहले NFO को संस्थागत और खुदरा निवेशकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया, जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट की इनोवेटिव निवेश स्ट्रैटेजी, मजबूत रिस्क मैनेजमेंट और डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच पर एक मजबूत भरोसे को दर्शाती है। यह भारत के बदलते निवेश परिदृश्य में एक निर्णायक भूमिका निभाने की दिशा में हमारी यात्रा की मजबूत शुरुआत है, जहां हम हर तरह के निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”