facebookmetapixel
SEBI ने फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल पर लगाया 2 साल का बैन, ₹20 लाख का जुर्माना भी ठोकारक्षा मंत्रालय ने ₹79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी; भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसे

Tata AMC का ‘Mr. Simple’ आसान बनाएगा SIP, WhatsApp पर मिलेगी पूरी डीटेल

निवेशकों को एक सहज, सरल और हर समय उपलब्ध अनुभव देने के लिए तैयार किया गया यह बॉट, Tata AMC की डिजिटल परिवर्तन यात्रा में एक और अहम कदम है।

Last Updated- July 03, 2025 | 4:47 PM IST
Chatbot
Photo: Freepik

देश के सबसे पुराने म्युचुअल फंड हाउसों में से एक टाटा एसेट मैनेजमेंट (Tata AMC) ने गुरुवार को AI पावर्ड व्हाट्सएप चैटबॉट ‘Mr. Simple’ की शुरुआत की है। निवेशकों को एक सहज, सरल और हर समय उपलब्ध अनुभव देने के लिए तैयार किया गया यह बॉट, कंपनी की डिजिटल परिवर्तन यात्रा में एक और अहम कदम है।

WhatsApp चैट से शुरू कर सकते हैं SIP

कंपनी ने बताया कि ‘Mr. Simple’ के जरिये टाटा एएमसी निवेश को और भी आसान और करीब बना रहा है। अब यूजर्स एक साधारण WhatsApp चैट के माध्यम से SIP शुरू कर सकते हैं, लंपसम (lump sum) निवेश कर सकते हैं, यूनिट रिडीम कर सकते हैं या NAV चेक कर सकते हैं। यह बॉट कुछ जरूरी सेवाएं भी देता है, जैसे बैंक डिटेल अपडेट करना या स्टेटमेंट डाउनलोड करना — और इसके लिए किसी अलग प्लेटफॉर्म में लॉगइन करने या जटिल प्रक्रियाएं अपनाने की जरूरत नहीं होती।

Also read: Tata MF की करोड़पति स्कीम! ₹10,000 मंथली SIP से बना ₹3.81 करोड़ का फंड; देखें 25 साल का रिटर्न चार्ट

“Hi” भेजें और पाएं म्युचुअल फंड की जानकारी

यह बॉट इंटेलिजेंट डिस्कवरी फीचर से लैस है, जिससे यूजर्स अपनी भाषा में सवाल पूछकर टाटा म्युचुअल फंड के विभिन्न स्कीम्स के बारे में आसानी से जान सकते हैं। यह उन्हें पर्सनलाइज्ड जवाब और रियल-टाइम मदद भी देता है।

इस सेवा की शुरुआत करने के लिए यूजर्स केवल “Hi” लिखकर टाटा एएमसी के ऑफिशियल WhatsApp नंबर (+91 70457 48282) पर भेज सकते हैं और आसानी से अपना निवेश सफर शुरू कर सकते हैं।

AI और टेक्नोलॉजी से निवेश को बनाना चाहते हैं आसान

Tata AMC के चीफ डिस्ट्रीब्यूशन एंड डिजिटल ऑफिसर हेमंत कुमार ने कहा, “टाटा एसेट मैनेजमेंट में हमारा ध्यान निवेश की जटिलताओं को हटाकर उसे आसान, स्मार्ट और सुविधाजनक बनाने पर है। हाल ही में हमारा मोबाइल ऐप लॉन्च हुआ और अब AI पावर्ड WhatsApp बॉट—ये दोनों हमारे इसी फोकस का प्रमाण हैं। एआई और कन्वर्सेशनल इंटरफेस का इस्तेमाल करते हुए हम इस प्रक्रिया को बदल रहे हैं कि निवेशक किस तरह जानकारी जुटाते हैं, फैसले लेते हैं और अपने हिसाब से तुरंत कदम उठाते हैं। यह हमारी इस व्यापक सोच को दर्शाता है कि टेक्नोलॉजी के जरिए निवेश को और भी आसान, समझदारी भरा और सबके लिए सुलभ बनाया जाए।”

Also read: ETF में जमकर बरसा पैसा, 5 साल में 5 गुना बढ़कर AUM पहुंचा ₹8.38 लाख करोड़

इस महीने की शुरुआत में, टाटा एएमसी ने एक अनोखा मोबाइल ऐप लॉन्च किया था जो यूजर्स को उनकी फाइनैंशियल दुनिया का पूरा लेखा-जोखा प्रदान करता है। इसका स्लोगन है – ‘One App. One View. Infinite Opportunities.’ कंपनी का दावा है कि यह ऐप टाटा एएमसी के इंटीग्रेडेट डिजिटल इकोसिस्टम की दिशा तय करता है, और अब लॉन्च किया गया व्हाट्सएप चैटबॉट इसी संभावनाओं को आगे बढ़ाते हुए निवेश को हर स्तर पर और भी आसान बनाएगा।

First Published - July 3, 2025 | 4:47 PM IST

संबंधित पोस्ट