facebookmetapixel
Corporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदें

ETF में जमकर बरसा पैसा, 5 साल में 5 गुना बढ़कर AUM पहुंचा ₹8.38 लाख करोड़

भारत में ETFs का ट्रेडिंग वॉल्यूम तेजी से बढ़ा है। वित्त वर्ष 2019-20 में यह ₹51,101 करोड़ था, जो बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में ₹3.83 लाख करोड़ हो गया।

Last Updated- July 02, 2025 | 4:52 PM IST
India ETF AUM Grows More Than 5x in 5 Years, Retail folios Surge 11x

भारत में एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) ने पिछले पांच वर्षों में जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है। मार्च 2025 तक, ETFs का कुल एसेट अंडर मैनजमेंट (AUM) पांच गुना से ज्यादा बढ़कर ₹8.38 लाख करोड़ तक पहुंच गया। मार्च 2020 में यह ₹1.52 लाख करोड़ था। फंड हाउस ज़ेरोधा ने यह जानकारी दी। ETFs का बढ़ता आधार निवेशकों की बदलती प्राथमिकताओं की ओर स्पष्ट संकेत करता है। अब ETFs भारतीय म्युचुअल फंड उद्योग की कुल ₹65.74 लाख करोड़ की AUM में 13% का योगदान कर रहे हैं, जबकि मार्च 2020 में यह हिस्सा लगभग 7% था।

ETFs की संख्या 5 साल में 3 गुना बढ़ी

ज़ेरोधा की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले पांच वर्षों में भारत में ETFs का दायरा काफी तेजी से बढ़ा है। देश में उपलब्ध ETFs की कुल संख्या का लगभग तीन गुना हो जाना इस बात का संकेत है कि निवेश के विकल्पों की विविधता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इस विस्तार में 2022 में सिल्वर-समर्थित नए कमोडिटी ETFs की शुरुआत भी शामिल है, जिससे निवेशकों के पास अब अधिक विकल्प उपलब्ध हो गए हैं।

Also read: क्या कम एक्सपेंस रेश्यो मतलब ज्यादा रिटर्न? Edelweiss MF की रिसर्च में सामने आई नई हकीकत

ETFs में रिटेल फोलियो 11 गुना बढ़ा

मार्च 2020 तक रिटेल निवेशकों का ETFs में एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) लगभग ₹5,335 करोड़ था। अगले पांच वर्षों में, यानी मार्च 2025 तक यह बढ़कर ₹17,800 करोड़ से ज्यादा हो गया। ETFs स्कीम्स में रिटेल निवेशक फोलियो की संख्या में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। मार्च 2020 में यह आंकड़ा 23.22 लाख था, जो मार्च 2025 तक बढ़कर लगभग 2.63 करोड़ हो गया—यानी रिटेल भागीदारी में दस गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

ज़ेरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन ने कहा, “यह विश्लेषण भारतीय ईटीएफ के एक नए दौर की ओर इशारा करता है, जहां रिटेल निवेशकों की भागीदारी तेजी से बढ़ रही है और उत्पादों की विविधता भी बढ़ी है, जिसका असर ट्रेडिंग वॉल्यूम में साफ दिख रहा है।”

1 साल में ETF ट्रेडिंग वॉल्यूम दोगुना बढ़ा

भारत में ETFs का ट्रेडिंग वॉल्यूम तेजी से बढ़ा है। वित्त वर्ष 2019-20 में यह ₹51,101 करोड़ था, जो बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में ₹3.83 लाख करोड़ हो गया—यह सात गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी है। खास बात यह है कि पिछले एक साल में ही ट्रेडिंग वॉल्यूम दोगुने से ज्यादा हो गया है।

फंड हाउस ने कहा कि हाई लिक्विडिटी निवेशकों के लिए एक बड़ा फायदा है, क्योंकि इससे ट्रेडिंग आम तौर पर ज्यादा आसान और प्रभावी हो जाती है। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि ईटीएफ के अलग-अलग एसेट क्लास में ट्रेडिंग वॉल्यूम में फर्क हो सकता है।

Also read: Tata MF की करोड़पति स्कीम! ₹10,000 मंथली SIP से बना ₹3.81 करोड़ का फंड; देखें 25 साल का रिटर्न चार्ट

इक्विटी ETF से आता है 80% निवेश

ETFs में कुल निवेश का लगभग 80% हिस्सा इक्विटी ईटीएफ से आता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले पांच वर्षों (मार्च 2020 से मार्च 2025) के दौरान यह औसत लगभग 80% के आसपास ही रहा है। इसका मतलब है कि ज्यादातर निवेशकों को इक्विटी में निवेश करने के लिए ETFs का तरीका पसंद है। यह दिखाता है कि शेयर बाजार में निवेश के लिए ETFs एक आसान और असरदार विकल्प बन गया है।

First Published - July 2, 2025 | 4:40 PM IST

संबंधित पोस्ट