BSE Nivesh Mitra: अगर आप ट्रेडिंग की दुनिया में नए हैं, और शेयर बाजार (Stock Market) और म्युचुअल फंड (Mutual Fund) में कदम रखने की योजना हैं, लेकिन ट्रेडिंग के गुर नहीं जानते हैं तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की सहायता से एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम ‘बीएसई निवेश मित्र’ (BSE Nivesh Mitra) है। इस ऐप के जरिए कोई भी व्यक्ति फ्री में ट्रेनिंग के गुर सीख सकता है।
निवेशकों को फ्री में ट्रेनिंग के गुर सिखाने के लिए BSE ने इस ऐप को डेवलप किया है। यह एक सिमुलेशन-आधारित लर्निंग प्लेटफॉर्म है। इसका मतलब है कि यह एक ऐसा लर्निंग प्लेटफॉर्म जो वास्तविक परिस्थितियों की नकल करके सीखने का अवसर देता है, लेकिन बिना किसी असली जोखिम के। इस ऐप में वर्चुअल करेंसी दी जाती है। इस वर्चुअल करेंसी के जरिये निवेशक ट्रेडिंग कर सकते हैं। यह नए और उभरते निवेशकों को इक्विटी और म्युचुअल फंड बाजार को समझने के लिए एक सुरक्षित और जानकारीपूर्ण वातावरण प्रदान करता है।
यह ऐप पूरी तरह से स्वतंत्र रूप से काम करता है। इसका उद्देश्य सिर्फ निवेश से जुड़ी जानकारी और शिक्षा देना है। इसमें किसी तरह का प्रचार या निवेश से जुड़ी सलाह नहीं दी जाती। इस ऐप के अन्य फीचर्स-
BSE के एमडी और सीईओ सुंदररमन राममूर्ति ने कहा, “निवेशक जागरूकता और शिक्षा बीएसई के प्रमुख फोकस क्षेत्रों में शामिल हैं, और ‘बीएसई निवेश मित्र’ यह दिखा रहा है कि एक्सचेंज किस तरह निवेशकों की शिक्षा में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। यह ऐप लोगों को वित्तीय बाजार की समझ और आत्मविश्वास प्रदान करता है, जिससे वे बेहतर निर्णय ले सकें। यह एक्सचेंज की ओर से एक समावेशी और मजबूत निवेश इकोसिस्टम के निर्माण में दिया गया योगदान है।”
Also read: मई में इक्विटी म्युचुअल फंडों में निवेश बढ़ा, खरीदे ₹49,000 करोड़ के शेयर
यह ऐप आम जनता के लिए उपलब्ध है और इसके उपयोग के लिए ट्रेडिंग अकाउंट या पहले से निवेश का अनुभव होना जरूरी नहीं है। यह ऐप बिल्कुल मुफ्त में Apple App Store (Nivesh Mitra on the App Store) और Google Play Store (Nivesh Mitra (Beta) – Apps on Google Play) पर उपलब्ध है। भविष्य में इस प्लेटफार्म को और बेहतर बनाने की योजना है, जिसमें अन्य एक्सचेंज-ट्रेडेड प्रोडक्ट्स को भी शामिल किया जाएगा।
सेबी के कार्यकारी निदेशक शशि कुमार वलसाकुमार ने कहा, “निवेशक शिक्षा सेबी का एक अहम उद्देश्य है और यह ऐप वित्तीय रूप से जागरूक जनसंख्या तैयार करने और जिम्मेदार निवेश को बढ़ावा देने के बड़े लक्ष्य का हिस्सा है। बीएसई निवेश मित्र के जरिए अब हमारे पास एक ऐसा व्यावहारिक टूल है जो सभी के लिए मुफ्त और सुलभ है, और जो नए निवेशकों को बिना किसी जोखिम के बाजार में भागीदारी की वास्तविकता से परिचित कराता है।”