facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

फ्री में सीखें ट्रेडिंग के गुर, ये ऐप देगा शेयर बाजार, म्युचुअल फंड में निवेश की ट्रेनिंग

BSE Nivesh Mitra: यह ऐप आम जनता के लिए बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है और इसके उपयोग के लिए ट्रेडिंग अकाउंट या पहले से निवेश का अनुभव होना जरूरी नहीं है।

Last Updated- June 04, 2025 | 4:56 PM IST
BSE Nivesh Mitra App
Photo: Pixabay

BSE Nivesh Mitra: अगर आप ट्रेडिंग की दुनिया में नए हैं, और शेयर बाजार (Stock Market) और म्युचुअल फंड (Mutual Fund) में कदम रखने की योजना हैं, लेकिन ट्रेडिंग के गुर नहीं जानते हैं तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की सहायता से एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम ‘बीएसई निवेश मित्र’ (BSE Nivesh Mitra) है। इस ऐप के जरिए कोई भी व्यक्ति फ्री में ट्रेनिंग के गुर सीख सकता है।

क्या हैं BSE Nivesh Mitra ऐप?

निवेशकों को फ्री में ट्रेनिंग के गुर सिखाने के लिए BSE ने इस ऐप को डेवलप किया है। यह एक सिमुलेशन-आधारित लर्निंग प्लेटफॉर्म है। इसका मतलब है कि यह एक ऐसा लर्निंग प्लेटफॉर्म जो वास्तविक परिस्थितियों की नकल करके सीखने का अवसर देता है, लेकिन बिना किसी असली जोखिम के। इस ऐप में वर्चुअल करेंसी दी जाती है। इस वर्चुअल करेंसी के जरिये निवेशक ट्रेडिंग कर सकते हैं। यह नए और उभरते निवेशकों को इक्विटी और म्युचुअल फंड बाजार को समझने के लिए एक सुरक्षित और जानकारीपूर्ण वातावरण प्रदान करता है।

Also read: Flexi Cap vs Multi Cap Fund: कम जोखिम में कहां ज्यादा रिटर्न? उतार-चढ़ाव भरे बाजार में कैसे बनाएं निवेश स्ट्रैटेजी

BSE Nivesh Mitra ऐप के खास फीचर्स

यह ऐप पूरी तरह से स्वतंत्र रूप से काम करता है। इसका उद्देश्य सिर्फ निवेश से जुड़ी जानकारी और शिक्षा देना है। इसमें किसी तरह का प्रचार या निवेश से जुड़ी सलाह नहीं दी जाती। इस ऐप के अन्य फीचर्स-

  • शेयर बाजार में कैसे निवेश शुरू करें, इसकी स्टेप-बाय-स्टेप गाइड मिलती है, जिसमें e-KYC, डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने से जुड़े वीडियो शामिल हैं।
  • एक पर्सनल रिस्क प्रोफाइलर है, जो आपके रिस्क के अनुसार एसेट्स में कैसे निवेश करें, इसका सुझाव देता है।
  • एक आसान डैशबोर्ड है, जहां आप नकली (virtual) पैसे से ऑर्डर लगा सकते हैं, अपनी होल्डिंग्स देख सकते हैं और फंड जोड़ या रीसेट कर सकते हैं।
  • म्युचुअल फंड, अलग-अलग निवेश विकल्प (asset classes) और शेयर बाजार कैसे काम करता है—इस पर आसान वीडियो की लाइब्रेरी लगातार अपडेट होती रहती है।

निवेशकों को जागरूक करना लक्ष्य

BSE के एमडी और सीईओ सुंदररमन राममूर्ति ने कहा, “निवेशक जागरूकता और शिक्षा बीएसई के प्रमुख फोकस क्षेत्रों में शामिल हैं, और ‘बीएसई निवेश मित्र’ यह दिखा रहा है कि एक्सचेंज किस तरह निवेशकों की शिक्षा में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। यह ऐप लोगों को वित्तीय बाजार की समझ और आत्मविश्वास प्रदान करता है, जिससे वे बेहतर निर्णय ले सकें। यह एक्सचेंज की ओर से एक समावेशी और मजबूत निवेश इकोसिस्टम के निर्माण में दिया गया योगदान है।”

Also read: मई में इ​क्विटी म्युचुअल फंडों में निवेश बढ़ा, खरीदे ₹49,000 करोड़ के शेयर

कैसे डाउनलोड करें ऐप?

यह ऐप आम जनता के लिए उपलब्ध है और इसके उपयोग के लिए ट्रेडिंग अकाउंट या पहले से निवेश का अनुभव होना जरूरी नहीं है। यह ऐप बिल्कुल मुफ्त में Apple App Store (Nivesh Mitra on the App Store) और Google Play Store (Nivesh Mitra (Beta) – Apps on Google Play) पर उपलब्ध है। भविष्य में इस प्लेटफार्म को और बेहतर बनाने की योजना है, जिसमें अन्य एक्सचेंज-ट्रेडेड प्रोडक्ट्स को भी शामिल किया जाएगा।

सेबी के कार्यकारी निदेशक शशि कुमार वलसाकुमार ने कहा, “निवेशक शिक्षा सेबी का एक अहम उद्देश्य है और यह ऐप वित्तीय रूप से जागरूक जनसंख्या तैयार करने और जिम्मेदार निवेश को बढ़ावा देने के बड़े लक्ष्य का हिस्सा है। बीएसई निवेश मित्र के जरिए अब हमारे पास एक ऐसा व्यावहारिक टूल है जो सभी के लिए मुफ्त और सुलभ है, और जो नए निवेशकों को बिना किसी जोखिम के बाजार में भागीदारी की वास्तविकता से परिचित कराता है।”

First Published - June 4, 2025 | 4:50 PM IST

संबंधित पोस्ट