facebookmetapixel
Indigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका

ऐक्सिस एमएफ फ्रंट रनिंग घोटाला: सेबी ने किया नई पीढ़ी की तकनीक का इस्तेमाल

Last Updated- March 01, 2023 | 10:31 PM IST
SEBI

ऐक्सिस म्युचुअल फंड में फ्रंट रनिंग घोटाले को सामने लाने के लिए बाजार नियामक सेबी ने मोबाइल टावर सिग्नल के विश्लेषण से लेकर ब्लूमबर्ग के चैट आदि का इस्तेमाल किया। इस वजह से 30 करोड़ रुपये से की अवैध कमाई हुई।

कानूनी विशेषज्ञों ने कहा कि फ्रंट रनिंग के उल्लंघन को स्थापित करना आसान नहीं होता लेकिन सेबी ने ऐक्सिस म्युचुअल फंड के पूर्व प्रमुख डीलर वीरेश जोशी व 20 अन्य की तरफ से उल्लंघन की पुष्टि का मजबूत मामला बनाया, जिन्होंने क​थित तौर पर इन फायदों को हासिल करने के लिए चालाकी के साथ एक गठजोड़ बनाया। यह खास एनालि टिकल टूल के इस्तेमाल से संभव हो पाया।

सेबी के पूर्व अधिकारी और रेगस्ट्रीट लॉ एडवाइजर्स के संस्थापक सुमित अग्रवाल ने कहा, इस मामले में व्यक्तियों व इकाइयों के जटिल नेटवर्क है, जो कथित तौर पर इनसाइडर ट्रेडिंग और धोखाधड़ी वाली अन्य गतिविधियों के व्यापक इस्तेमाल से जुड़ा था। सेबी ने जांच में डेटा एनालिटिक्स और फॉरेंसिक ऑडिट का व्यापक इस्तेमाल किया ताकि गड़बड़ी का पता लगाया जा सके, जो संकेत देता है कि नियामक जांच की विशेष तकनीक की ओर बढ़ रहा है। सेबी अपनी कोशिशों में इजाफा कर रहा है।

मंगलवार को जारी सेबी ने अपने अंतरिम आदेश में प्रतिभूति बाजार से 21 इकाइयों को प्रतिबंधित कर दिया है और अवैध रूप से कमाए गए 30.6 करोड़ रुपये वापस करने का निर्देश दिया है।

आदेश से पता चलता है कि नई पीढ़ी के एनालिटिकल टूल का इस्तेमाल किया गया और व्हाट्सऐप चैट, ईमेल, मोबाइल डेटा रिकॉर्ड व मोबाइल फोन के लोकेशन टावर के आईटी के इस्तेमाल के जरिए स्थापित किए गए।

जनवरी 2022 में व्हिसलब्लोअर ने शिकायत की थी और उस समय खोजबीन में जब्त आइटम से सेबी को धोखाधड़ी वाली योजना का पता लगाने में मदद मिली, जिसे कथित तौर पर जोशी ने तैयार किया था।

सेबी ने आरोप लगाया कि जोशी ने संवेदनशील गैर-सार्वजनिक सूचना उपलब्ध कराई जो ऐक्सिस एमएफ के बड़े ऑर्डर से संबंधित थी और सहायकों ने पोजीशन बनाया और फायदा उठाया।

First Published - March 1, 2023 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट