MSCI Index November Review: ग्लोबल इंडेक्स बनाने वाली संस्था MSCI ने अपने प्रमुख इंडेक्स में बड़े बदलावों का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि इस बार चार नए शेयरों को ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में जोड़ा गया है। इनमें Fortis Healthcare, GE Vernova, One97 Communications (Paytm) और Siemens Energy शामिल हैं।
MSCI की घोषणा के मुताबिक, Fortis Healthcare, GE Vernova, One97 Communications (Paytm) और Siemens Energy शामिल और Container Corp और Tata Elxsi को ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स से हटा दिया गया है। ये बदलाव 1 दिसंबर 2025 से लागू होंगे।
इन कंपनियों को इंडेक्स में शामिल किया गया है क्योंकि हाल के महीनों में इन शेयरों में तेजी देखने को मिली है।
Nuvama Alternative & Quantitative Research के अनुमान के मुताबिक, फोर्टिस और बाकी तीन नए शामिल शेयरों में 252 मिलियन डॉलर से 436 मिलियन डॉलर (₹2,100 से ₹3,600 करोड़) तक की विदेशी फंडिंग आ सकती है। वहीं, जिन दो शेयरों को इंडेक्स से हटाया गया है — Container Corp और Tata Elxsi, उनमें से 162 मिलियन डॉलर तक की निकासी हो सकती है।
भारत के घरेलू MSCI इंडेक्स में भी बदलाव किए गए हैं। Fortis Healthcare, FSN Ecommerce Ventures (Nykaa), GE Vernova, Indian Bank, One97 Communications (Paytm) और Siemens Energy India को इस इंडेक्स में शामिल किया गया है। जबकि Container Corp और Tata Elxsi को इस लिस्ट से हटा दिया गया है।
MSCI India Domestic स्मॉल कैप इंडेक्स में इस बार 7 नई कंपनियां जोड़ी गईं और 33 को हटाया गया। नए शामिल शेयर हैं – Astral, Blue Jet Healthcare, Container Corp, Honeywell Automation, Leela Palaces, Tata Elxsi और Thermax।
वैश्विक स्तर पर MSCI ने अपनी नवंबर 2025 समीक्षा में 69 नए शेयर जोड़े और 64 को हटाया है। चीन के लिए यह खास रहा, क्योंकि इस बार MSCI ने चीन के ज्यादा शेयर जोड़े और कम हटाए। यह फरवरी 2024 के बाद पहली बार हुआ है। MSCI China Index इस साल अब तक 30% से ज्यादा बढ़ चुका है।
इससे पहले अगस्त 2025 की समीक्षा में Swiggy, Vishal Mega Mart, Hitachi Energy और Waaree Energies को ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में जगह मिली थी।