facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

MSCI Emerging Markets Index: तीसरे पायदान पर फिसला भारत

ताइवान के बाजार में तेजी और अदाणी समूह के शेयरों में गिरावट से भारत के भारांक पर चोट

Last Updated- February 06, 2023 | 10:11 PM IST
MSCI Index August rejig
BS

अदाणी समूह के शेयरों में भारी गिरावट के बीच पिछले महीने बाजार के कमजोर प्रदर्शन के चलते एमएससीआई इमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में भारत की रैंकिंग कम हो गई है। बताया जाता है कि इसे 350 अरब डॉलर से ज्यादा की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों वाले पैसिव फंड ट्रैक करते हैं। 12.97 फीसदी के भारांक के साथ भारत की रैंकिंग अब चीन व ताइवान के बाद है, जिनका भारांक क्रमश: 33.49 फीसदी व 14.42 फीसदी है। वैश्विक सूचकांक का संकलन करने वालों की तरफ से जारी फैक्टशीट से यह जानकारी मिली।

दिसंबर के आखिर में भारत का भारांक 14.44 फीसदी था और वह पहली बार दूसरे पायदान पर काबिज हुआ था। इसकी वजह कैलेंडर वर्ष 2022 के दौरान उभरते बाजारों के समूह में भारत का उम्दा प्रदर्शन था। एमएससीआई इंडिया में 8 फीसदी की गिरावट आई जबकि एमएससीआई ईएम इंडेक्स में 20 फीसदी की ​फिसलन दर्ज हुई (दोनों ही डॉलर के लिहाज से)।

साल 2023 में किस्मत में पलटाव हुआ है और एमएससीआई इंडिया जनवरी में 2 फीसदी टूटा जबकि एमएससीआई ईएम में 8 फीसदी का इजाफा हुआ। उभरते बाजारों में एमएससीआई ताइवान इंडेक्स सबसे उम्दा प्रदर्शन करने वाला रहा है और पिछले महीने उसमें करीब 13 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई।

स्मार्टकर्मा के प्रकाशक व विश्लेषक ब्रायन फ्रिएटस ने कहा, भारत की रैंकिंग में गिरावट की दो मुख्य वजह है। एमएससीआई ताइवान में जनवरी में काफी तेजी आई, जिसकी वजह ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में आई 16.4 फीसदी की उछाल है। ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का एमएससीआई इंडेक्स में करीब 45 फीसदी भारांक है। दूसरी ओर, एमएससीआई इंडिया में जनवरी में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई, जिसमें से 1.7 फीसदी का योगदान अदाणी समूह के शेयरों में आई गिरावट का रहा।

पिछले चार कारोबारी सत्रों के दौरान (24 जनवरी से 31 जनवरी के बीच) अदाणी समूह की कंपनियों ने 5.6 लाख करोड़ रुपये यानी 29 फीसदी गंवाए, जब हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामने आई। इस रिपोर्ट में समूह पर कई आरोप लगाए गए हैं।

इस महीने भी अदाणी समूह के शेयरों की बाजार कीमत में गिरावट जारी है, जिससे एमएससीआई ईएम इंडेक्स में भारत के भारांक पर और दबाव बढ़ सकता है। एमएससीआई इंडेक्स में ज्यादा भारांक से वैश्विक ईटीएफ से अरबों डॉलर का निवेश हासिल करने में मदद मिल सकती है।

नुवामा रिसर्च के प्रमुख (ऑल्टरनेटिव ऐंड क्वांटिटेटिव रिसर्च) अभिलाष पगारिया ने कहा, भारांक अब मौजूदा स्तर के करीब एकीकृत हो सकता है। उन्होंने कहा, भारत का भारांक नवंबर में रिकॉर्ड स्तर तक चढ़ गया था, जब यहां अन्य उभरते बाजारों के मुकाबले खासी तेजी आई थी। तब से हमारे बाजारों ने कमजोर प्रदर्शन किया है। भारत का मूल्यांकन अभी भी अन्य उभरते बाजारों के मुकाबले प्रीमियम पर है और एतिहासिक स्तर के मुकाबले भी। ऐसे में मौजूदा स्तर से भारांक में खासी बढ़ोतरी चुनौतीपूर्ण होगी।

यह भी पढ़ें: Adani Group stocks: अदाणी समूह की कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप हुआ आधा

करीब एक दशक तक एमएससीआई ईएम इंडेक्स में भारत का भारांक 8 फीसदी से नीचे रहा है। पिछले दो वर्षों मे भारत का भारांक दोगुना हो गया क्योंकि बाजारों का आकार बढ़ा और देसी कंपनियों में एफपीआई के लिए निवेश की खासी गुंजाइश बनी, जब सरकार ने नियमों में बदलाव किया।

एक विदेशी बैंक के विश्लेषक ने कहा, पिछले साल हमने चीन में बेची और भारत में खरीदो का नजरिया देखा। कई वैश्विक फंडों ने चीन की जगह भारत का रुख किया क्योंकि वहां नियामकीय समस्या थी। इस साल चीन में काफी सुधार हुआ है, वहीं भारत में एफपीआई के लिए घटनाक्रम पर चिंता है। पिछले हफ्ते सबसे ऊंचे बाजार पूंजीकरण के मामले में भारतीय बाजार पांच अग्रणी देशों की सूची से बाहर हो गए।

First Published - February 6, 2023 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट