facebookmetapixel
Stocks To Buy: खरीद लो ये 2 Jewellery Stock! ब्रोकरेज का दावा, मिल सकता है 45% तक मुनाफाEPF नियमों पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: विदेशी कर्मचारियों को भी देना होगा योगदानSectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरीED-IBBI ने घर खरीदारों और बैंकों को राहत देने के लिए नए नियम लागू किएकमजोर बिक्री के बावजूद महंगे हुए मकान, तीसरी तिमाही में 7 से 19 फीसदी बढ़ी मकान की कीमतमुंबई में बिग बी की बड़ी डील – दो फ्लैट्स बिके करोड़ों में, खरीदार कौन हैं?PM Kisan 21st Installment: किसानों के खातें में ₹2,000 की अगली किस्त कब आएगी? चेक करें नया अपडेटनतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भावTata Steel के तिमाही नतीजों की तारीख घोषित! जानिए कब खुलेंगे कंपनी के मुनाफे के आंकड़ेटाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चा

बाजार हलचल: क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के लिए होंगे सख्त मानक, अवैध लाभ के हस्तांतरण में आंगड़ियों की भूमिका

निवेश सलाहकारों और शोध विश्लेषकों को अपने क्लाइंटों को सलाह की पेशकश के समय अपनी सिफारिशें द रिस्क ऐंड रिटर्न वेरिफिकेशन एजेंसी के पास जमा करानी होगी।

Last Updated- January 05, 2025 | 9:55 PM IST
Market movement: There will not be much movement in the markets this week, municipal bonds have not been able to gain momentum बाजार हलचल: इस हफ्ते बाजारों में नहीं होगी बहुत घटबढ़, रफ्तार नहीं पकड़ पाए हैं म्युनिसिपल बॉन्ड

सेबी ने हाल में द रिस्क ऐंड रिटर्न वेरिफिकेशन एजेंसी को मंजूरी दी है, जो निवेश सलाहकारों और शोध विश्लेषकों के दावे को सत्य सिद्ध करने के लिए है। यह एनएसई के साथ साझेदारी वाली एजेंसी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के लिए सख्त दिशानिर्देश लागू कर सकती है। सूत्रों ने कहा कि इन एजेंसियों की पात्रता शर्तों में कम से कम 15 साल का अनुभव और न्यूनतम 100 करोड़ रुपये का नेटवर्थ शामिल हो सकता है। साथ ही इश्यू करने वाली 250 या इससे ज्यादा कंपनियों के सूचीबद्ध या सूचीबद्धता के लिए ऋण प्रतिभूतियों की रेटिंग भी उन एजेंसियों के लिए आवश्यक है।

निवेश सलाहकारों और शोध विश्लेषकों को अपने क्लाइंटों को सलाह की पेशकश के समय अपनी सिफारिशें द रिस्क ऐंड रिटर्न वेरिफिकेशन एजेंसी के पास जमा करानी होगी।

अवैध लाभ के हस्तांतरण में आंगड़ियों की भूमिका

बहुमूल्य वस्तुओं को लाने-ले जाने के लिए अनौपचारिक कुरियर नेटवर्क के तौर पर मशहूर आंगड़िये लंबे समय तक समानांतर रूप से अनाधिकारिक चैनल के तौर पर सेवाएं दी है। हालांकि बाजार नियामक सेबी के हालिया आदेश से पता चला कि इस कुरियर ने किस तरह से अवैध लाभ के हस्तांतरण में अपनी भूमिका निभाई।

आंगड़िये पारंपरिक कुरियर हैं, जो नकदी, आभूषण या दस्तावेज एक जगह से दूसरी जगह डिलिवर करते हैं और इसके लिए शुल्क लेते हैं। स्टॉक ऑपरेटर केतन पारिख से संबंधित सेबी के आदेश से पता चला कि कैसे नियामकीय नजर से बचने के लिए आंगड़िये का इस्तेमाल कथित फ्रंट रनिंग गतिविधियों से मिले लाभ के वितरण के लिए किया गया। पारिख के सहायकों ने प्राप्तकर्ताओं के साथ चैट में 10 रुपये के नोट की फोटो साझा की थी, जिन्होंने आंगड़िये की पहचान नोट की संख्या के साथ की।

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का जीएमपी 63 फीसदी

स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम सोमवार को खुल रहा है और इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम इश्यू प्राइस से बढ़कर 63 फीसदी पर पहुंच गया है। 410 करोड़ रुपये के आईपीओ में 210 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 200 करोड़ रुपये का ओएफएस है। कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों को 123.02 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए।

First Published - January 5, 2025 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट