सेबी ने हाल में द रिस्क ऐंड रिटर्न वेरिफिकेशन एजेंसी को मंजूरी दी है, जो निवेश सलाहकारों और शोध विश्लेषकों के दावे को सत्य सिद्ध करने के लिए है। यह एनएसई के साथ साझेदारी वाली एजेंसी क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के लिए सख्त दिशानिर्देश लागू कर सकती है। सूत्रों ने कहा कि इन एजेंसियों की पात्रता शर्तों में कम से कम 15 साल का अनुभव और न्यूनतम 100 करोड़ रुपये का नेटवर्थ शामिल हो सकता है। साथ ही इश्यू करने वाली 250 या इससे ज्यादा कंपनियों के सूचीबद्ध या सूचीबद्धता के लिए ऋण प्रतिभूतियों की रेटिंग भी उन एजेंसियों के लिए आवश्यक है।
निवेश सलाहकारों और शोध विश्लेषकों को अपने क्लाइंटों को सलाह की पेशकश के समय अपनी सिफारिशें द रिस्क ऐंड रिटर्न वेरिफिकेशन एजेंसी के पास जमा करानी होगी।
बहुमूल्य वस्तुओं को लाने-ले जाने के लिए अनौपचारिक कुरियर नेटवर्क के तौर पर मशहूर आंगड़िये लंबे समय तक समानांतर रूप से अनाधिकारिक चैनल के तौर पर सेवाएं दी है। हालांकि बाजार नियामक सेबी के हालिया आदेश से पता चला कि इस कुरियर ने किस तरह से अवैध लाभ के हस्तांतरण में अपनी भूमिका निभाई।
आंगड़िये पारंपरिक कुरियर हैं, जो नकदी, आभूषण या दस्तावेज एक जगह से दूसरी जगह डिलिवर करते हैं और इसके लिए शुल्क लेते हैं। स्टॉक ऑपरेटर केतन पारिख से संबंधित सेबी के आदेश से पता चला कि कैसे नियामकीय नजर से बचने के लिए आंगड़िये का इस्तेमाल कथित फ्रंट रनिंग गतिविधियों से मिले लाभ के वितरण के लिए किया गया। पारिख के सहायकों ने प्राप्तकर्ताओं के साथ चैट में 10 रुपये के नोट की फोटो साझा की थी, जिन्होंने आंगड़िये की पहचान नोट की संख्या के साथ की।
स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम सोमवार को खुल रहा है और इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम इश्यू प्राइस से बढ़कर 63 फीसदी पर पहुंच गया है। 410 करोड़ रुपये के आईपीओ में 210 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 200 करोड़ रुपये का ओएफएस है। कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों को 123.02 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किए।