facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

बाजार हलचल: डीपफेक और AI के जरिये निवेशकों को किया जा रहा भ्रमित

हालिया रुख को पलट सकता है एग्जिकॉम का IPO, सीमित दायरे में घूम रहा निफ्टी व बैंक निफ्टी

Last Updated- February 25, 2024 | 10:14 PM IST
डीपफेक और AI के जरिये निवेशकों को किया जा रहा भ्रमित, Investors are being misled through deepfake and AI

डीपफेक और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) के इस्तेमाल से गलत सूचनाओं का प्रसार हो रहा है और निवेशकों को गुमराह किया जा रहा है। अब इन पर बाजार नियामक की नजर है और वह इसकी निगरानी कर रहा है।

सूत्रों ने कहा कि नियामक ने अचानक पाया है कि लोकप्रिय व्यक्ति के नकली वीडियो व आवाज का इस्तेमाल शेयरों की कीमत बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। ऐसे ही एक ताजा वीडियो में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक शेयर को प्रमोट करते दिख रहे हैं और मजे की बात यह है कि उनकी आवाज एआई से सृजित की गई है।

विशेषज्ञों ने कहा कि जहां तक सही सूचनाएं पहुंचाने का सवाल है तो एआई के लोकप्रिय बनने के साथ यह तकनीक निवेशकों के लिए चुनौती पैदा कर सकती है। विभिन्न स्टॉक एक्सचेंज व नियामक धोखाधड़ी करने वालों, अपंजीकृत इकाइयों व अल्गो ट्रेड पर सलाह के खिलाफ सतर्कता बरतने को कह रहे हैं। हालांकि इस मामले में उन्हें नए टूल्स तैनात करने होंगे।

हालिया रुख को पलट सकता है एग्जिकॉम का IPO

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग फर्म एग्जिकॉम टेली सिस्टम्स का 430 करोड़ रुपये का आईपीओ कमजोर सूचीबद्धता के हालिया रुख को पलट सकता है। अगर ग्रे मार्केट के प्रीमियम को संकेतक मानें तो कंपनी का शेयर सूचीबद्धता पर दोगुना होने की संभावना है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 272 रुपये पर बिक रहा है जबकि इसका कीमत दायरा 135 से 142 रुपये प्रति शेयर है।

पिछले चार में से तीन आईपीओ छूट के साथ सूचीबद्ध हुए। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि आईपीओ पर सुस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए जूनिपर होटल्स का शेयर भी अपनी इश्यू प्राइस से नीचे फिसल सकता है। एग्जिकॉम के आईपीओ के अलावा भारत हाईवे का 2,500 करोड़ रुपये का इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट भी इस हफ्ते आवेदन के लिए खुल रहा है।

सीमित दायरे में घूम रहा निफ्टी व बैंक निफ्टी

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 और निफ्टी बैंक सूचकांक पिछले हफ्ते काफी संकरे दायरे में घूमता रहा। 22,213 पर बंद होने से पहले निफ्टी ने 21,875 के निचले स्तर और 22,297 के उच्च स्तर को छुआ।

इस बीच, निफ्टी बैंक सूचकांक करीब 1,000 अंकों की घटबढ़ के बाद आखिर में 46,812 पर बंद हुआ। विशेषज्ञों ने कहा कि बड़े संकेतकों के अभाव में बाजार किसी दिशा में जाने के लिए संघर्ष कर रहा है। तकनीकी विश्लेषकों ने कहा कि ट्रेडरों को निफ्टी के 21,900 के स्तर पर नजर रखने की दरकार है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा, जब तक निफ्टी 21,900 से ऊपर टिका रहता है, हम गिरावट में खरीदारी जारी रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऊपर की ओर इंडेक्स को 22,400 के स्तर पर प्रतिरोध का सामना कर रहा है। निफ्टी बैंक इंडेक्स के लिए प्रतिरोध का अहम स्तर 47,850 है जबकि समर्थन स्तर 46,000 है।

First Published - February 25, 2024 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट