facebookmetapixel
विमान हादसे में राकांपा प्रमुख अजित पवार की मौत, चार अन्य लोगों की भी गई जानराष्ट्रपति मुर्मू का बजट सत्र अभिभाषण: देश की आर्थिक बुनियाद मजबूत, ईयू-एफटीए से रोजगार और विकास को मिलेगी नई रफ्तारमारुति को दमदार बिक्री से मिली रफ्तार, Q3 में मुनाफा 4.1% बढ़ा, नए लेबर कोड का दिखा असरखपत के रुझान स्थिर, मार्जिन में सुधार के आसार; FMCG में ठोस वृद्धि की आस: मैरिकोIndia-EU FTA में बाजार पहुंच की बाधाओं से निपटने के लिए बनेगा स्पेशन ‘रैपिड रिस्पॉन्स मैकेनिज्म’India EU FTA में वाहन आयात पर सख्ती, टैरिफ कोटा का लाभ सिर्फ चुनिंदा यूरोपीय कंपनियों कोCBAM नियमों से संकट में छोटे स्टील निर्यातक, यूरोपीय बंदरगाहों पर माल जब्त; ऑर्डर रद्दIndia-EU FTA के उत्साह से लगातार दूसरे दिन चढ़े बाजार, सेंसेक्स 487 अंक उछलाEU से भारत सिर्फ 50,000 टन सेब का आयात करेगा, किसानों की आय बनी रहेगी सुरक्षितIndia-EU FTA से फुटवियर-लेदर सेक्टर को बूस्ट, भारतीय फुटवियर उद्योग के जमेंगे पांव

Jio Financial का शेयर एक हफ़्ते में 20% चढ़ा, Mcap 2 लाख करोड़ रुपये के पार

पिछले एक सप्ताह में जियो फाइनेंशियल सरविजेस का शेयर एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 1 प्रतिशत की तुलना में 20 प्रतिशत चढ़ा है।

Last Updated- February 24, 2024 | 4:07 PM IST
Jio Financial Services

Jio Financial Share Price: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) शुक्रवार को 2 ट्रिलियन रुपये से ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनियों के विशेष समूह में शामिल हो गई। जियो फाइनेंशियल का शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड 325 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया।

जियो फाइनेंशियल (Jio Financial) के शेयरों में शुक्रवार के इंट्रा-डे कारोबार में भारी वॉल्यूम में ट्रेड हुआ जिससे बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 7 प्रतिशत के उछाल के साथ क्लोज हुआ।

पिछले एक सप्ताह में 20% जियो फाइनेंशियल का शेयर

पिछले एक सप्ताह में गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (NBFC) के शेयर ने एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 1 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है। 21 अगस्त, 2023 को लिस्ट होने के बाद से यह अब अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर कारोबार कर रहा है।

फरवरी में अब तक 34.5% चढ़ा जियो फाइनेंशियल का शेयर

इस महीने जियो फाइनैंशियल का शेयर (Jio Financial Share) अब तक 34.5 फीसदी चढ़ा है। यह बढ़ोतरी डिजिटल पेमेंट दिग्गज पेटीएम में दिक्कतों के बीच देखने को मिली है, जिसके पेमेंट बैंक के खिलाफ आरबीआई ने कार्रवाई की है। पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का शेयर इस महीने 46 फीसदी टूटा है।

बाजार के प्रतिभागियों को उम्मीद है कि जियो फाइनैंशियल (जो पेमेंट बैंक व वॉयस बॉक्स का परिचालन करती है) और अन्य फिनटेक कंपनियों को फायदा होगा क्योंकि पेटीएम अपने मर्चेंट्स व कस्टमर को बनाए रखने के लिए संघर्ष करेगी। पेटीएम पेमेंट्स बैंक के इस्तेमाल के लिए आरबीआई ने 15 मार्च की समयसीमा तय की है।

जियो फाइनैंशियल सर्विसेज को जुलाई 2023 में आरआईएल से अलग किया गया था और उसे पिछले साल 21 अगस्त को सूचीबद्ध कराया गया। 20 जुलाई को शुरुआती प्राइस डिस्कवरी के दौरान कंपनी का शेयर 261.85 रुपये पर था। तब उसका बाजार पूंजीकरण 1.66 लाख करोड़ रुपये था।

First Published - February 24, 2024 | 4:07 PM IST

संबंधित पोस्ट