facebookmetapixel
NFO Alert: Kotak MF ने उतारा नया निफ्टी केमिकल्स ईटीएफ, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?क्या आपका इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्यूमेंट खो गया है? इसे आसानी से डिजिटली ऐसे करें डाउनलोडसालों पुराने शेयर और डिविडेंड अब मिल सकते हैं वापस – बस करना होगा ये कामक्या आपके पुराने शेयर या डिविडेंड बिना दावे के रह गए हैं? IEPF पोर्टल के जरिए आसानी से ऐसे करें क्लेमWazirX दोबारा शुरू करेगा ट्रेडिंग, एक साल बाद वापसी को तैयारमारुति vs टाटा vs ह्यूंडै! दिवाली की जबरदस्त बिक्री के बाद किस शेयर में दिखेगी रफ्तार? चेक करें चार्टMidwest IPO शुक्रवार को बाजार में लिस्ट होने को तैयार! ग्रे मार्केट दे रहा 10% मुनाफे का संकेतQ2 Results: HUL के तिमाही नतीजे जारी! जानिए कंपनी ने कितना कमाया और मुनाफे में कितना आया उछालAI क्रांति के बीच Meta ने 600 लोगों को नौकरी से निकाला, टॉप-लेवल हायरिंग पर फोकसDefence PSU के Q2 रिजल्ट की डेट घोषित! इस तारीख को हो सकता है डिविडेंड का बड़ा ऐलान

Ztech IPO Listing: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच फीकी रही IPO लिस्टिंग, निवेशकों को नहीं हुआ प्रॉफिट

Ztech का आईपीओ NSE SME पर 100 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग गेन मिलने की जगह 9 फीसदी का घाटा हुआ।

Last Updated- June 05, 2024 | 10:45 AM IST
GNG Electronics IPO
Representative Image

Ztech India Services IPO Listing: जेडटेक (Ztech) के आईपीओ की आज (5 जून) शेयर बाजार में एंट्री हो गई। कंपनी के शेयरों ने NSE के SME प्लेटफॉर्म पर कमजोर शुरुआत की।

आईपीओ को मिला था शानदार रिस्पांस

जेडटेक का आईपीओ ओवरऑल 371.39 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 123.10 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 832.37 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 315.59 गुना भरा था।

कैसी रही आईपीओ की लिस्टिंग?

Ztech का आईपीओ NSE SME पर 100 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग गेन मिलने की जगह 9 फीसदी का घाटा हुआ। हालांकि, लिस्टिंग के कुछ देर बाद शेयरों में तेजी आई लेकिन फिर भी निवेशकों को कोई प्रॉफिट नहीं हुआ। कंपनी के शेयर पर 105 रुपये का अपर सर्किट लगने बावजूद आईपीओ निवेशक 4.54 फीसदी के घाटे में हैं।

जानें आईपीओ से जुड़ी अन्य जानकारी-

कब खुला था आईपीओ?

जेडटेक इंडिया का ₹37.30 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 मई से लेकर 31 मई तक खुला रहा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 33,91,200 नए शेयर जारी हुए हैं।

क्या है प्राइस बैंड?

Ztech India IPO के लिए प्राइस बैंड 104 रुपये से 110 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1200 शेयर है। खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक निवेश की न्यूनतम राशि 132,000 रुपये है।

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?
कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने में करेगी।

क्या काम करती है कंपनी?

Ztech India नवंबर 1994 में बनी थी। यह सिविल इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स डिजाइन करने का काम करती है। यह कंपनी वेस्ट मैनेजमेंट सेक्टर (waste management sector) में काम करती है और कचरे से थीम पार्क तैयार करती है। कंपनी के क्लाइंट्स दिलीप बिल्डकॉन, जीएमआर इंफ्रा, एनसीसी, एचसीसी जैसी दिग्गज कंपनियां हैं।

First Published - June 5, 2024 | 10:45 AM IST

संबंधित पोस्ट