facebookmetapixel
ग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशिआई बाजारों में तेजी; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित की

Zinka Logistics IPO: अंतिम दिन 1.87 गुना सब्सक्राइब; RIIs ने दिखाई दिलचस्पी, मगर प्रीमियम की उम्मीद कम

क्वालिफाइड निवेशकों (QIB) के हिस्से को 2.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि रिटेल निवेशकों (RIIs) के हिस्से को 1.65 गुना सब्सक्राइब किया गया।

Last Updated- November 18, 2024 | 9:40 PM IST
Upcoming IPO

Zinka Logistics IPO: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को सोमवार को बोली के अंतिम दिन 1.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी का आईपीओ 13 नवंबर को दांव लगाने के लिए खुल गया था और यह 18 नवंबर तक खुला रहा।

एनएसई (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, शेयर बिक्री में 4,19,40,018 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। जबकि बिक्री के लिए 2,25,67,270 शेयरों की पेशकश की गई थी।

कितना सब्सक्राइब हुआ ?

क्वालिफाइड निवेशकों (QIB) के हिस्से को 2.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि रिटेल निवेशकों (RIIs) के हिस्से को 1.65 गुना सब्सक्राइब किया गया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के कोटा को 24 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।

बता दें कि जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 501 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। इस 1,115 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्राइस बैंड 259-273 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी के शेयर 21 नवंबर, 2024 को भारतीय शेयर बाजारों में लिस्ट हो सकते हैं।

आईपीओ 550 करोड़ रुपये के नए शेयरों के इश्यू और 2.06 करोड़ शेयरों तक की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन है। प्रोमप्टर्स और सेल्स शेयरधारकों द्वारा लाए गए ओएफएस का प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर 565 करोड़ रुपये बैठता है।

जिंका लॉजिस्टिक्स आईपीओ जीएमपी (Zinka Logistics IPO GMP)

जिंका लॉजिस्टिक्स के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में सोमवार को ₹0 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 273 रुपये की तुलना में सपाट है।

यह लिस्टिंग के दौरान बेस प्राइस पर न तो प्रीमियम और न ही डिस्काउंट का संकेत देता है। सब्सक्रिप्शन के लिए इश्यू खुलने के बाद से इसका GMP वही रहा है।

First Published - November 18, 2024 | 8:56 PM IST

संबंधित पोस्ट