facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Vishal Mega Mart IPO: 11 दिसंबर को लॉन्च होगा विशाल मेगा मार्ट का IPO, 8,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें प्रमोटर Samayat Services LLP अपनी हिस्सेदारी बेचेगा।

Last Updated- December 05, 2024 | 2:19 PM IST
Vishal Mega Mart Outlet
Representative Image

सुपरमार्ट कंपनी विशाल मेगा मार्ट का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। यह तीन दिन तक चलेगा और 13 दिसंबर को बंद होगा। एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया 10 दिसंबर को ही पूरी होगी।

विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ का प्राइस बैंड जल्द ही घोषित किया जाएगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए लगभग ₹8,000 करोड़ जुटाने की योजना बना रहे हैं।

यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें प्रमोटर Samayat Services LLP अपनी हिस्सेदारी बेचेगा। इस आईपीओ में कोई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। यह जानकारी कंपनी द्वारा दाखिल अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) से मिली है।

फिलहाल, समायत सर्विसेज एलएलपी का गुरुग्राम स्थित इस सुपरमार्ट कंपनी में 96.55% हिस्सेदारी है।

क्योंकि यह आईपीओ पूरी तरह से OFS है, इसलिए कंपनी को इससे कोई धनराशि नहीं मिलेगी। आईपीओ से जुटाई गई राशि पूरी तरह से शेयर बेचने वाले प्रमोटर को जाएगी।

विशाल मेगा मार्ट भारत में मध्यम और निम्न-मध्यम आय वर्ग के ग्राहकों के लिए एक पसंदीदा डेस्टिनेशन है। यह कंपनी तीन प्रमुख कैटेगरी – कपड़े, जनरल मर्चेंडाइज, और फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) – के प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। इसमें इन-हाउस और थर्ड-पार्टी ब्रांड्स शामिल हैं।
30 जून 2024 तक, यह कंपनी भारत में 626 विशाल मेगा मार्ट स्टोर चला रही है, साथ ही इसका एक मोबाइल ऐप और वेबसाइट भी है।

इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स में कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज, जेफरीज इंडिया, जे.पी. मॉर्गन इंडिया और मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी शामिल हैं।

First Published - December 5, 2024 | 2:18 PM IST

संबंधित पोस्ट