facebookmetapixel
देश को वैश्विक स्तर के बैंकों की जरूरत; RBI और फाइनैंशियल इंस्टीट्यूशन्स के साथ बातचीत जारी: सीतारमणभारत का रियल एस्टेट मार्केट 2047 तक होगा 20 गुना बड़ा, टियर-2 और 3 शहर बनेंगे नए ग्रोथ हबDelhi pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती, बिना पीयूसी वाहनों के इस साल 20% ज्यादा कटे चालान; हवा हुई और खराबLIC Q2FY26 results: मुनाफा 31% बढ़कर ₹10,098 करोड़, प्रीमियम इनकम 5.49% बढ़ीED का 1xBet सट्टेबाजी मामले में बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्तअब दो दिशाओं में दौड़ेगी Tata Motors! एक घरेलू बाजार पर फोकस, दूसरी ग्लोबल लग्जरी परNFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरूKotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

Upcoming IPO: शेषसायी टेक्नोलॉजीज, जारो एजुकेशन और आनंद राठी का आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा

टीएमटी बार निर्माता वीएमएस टीएमटी के आईपीओ को गुरुवार को शेयर बिक्री के दूसरे दिन 21.75 गुना अभिदान मिला।

Last Updated- September 18, 2025 | 10:00 PM IST
IPO

भुगतान समाधान प्रदाता शेषसायी टेक्नोलॉजीज ने गुरुवार को अपने आगामी 813 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 402-423 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे की घोषणा की। कंपनी का आईपीओ 23 सितंबर को अभिदान के लिए खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा। यह आईपीओ 480 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयरों के निर्गम और 333 करोड़ रुपये मूल्य के 78.74 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इससे निर्गम का कुल आकार 813 करोड़ रुपये हो जाएगा है।

नए निर्गम से प्राप्त 198 करोड़ रुपये मौजूदा विनिर्माण इकाइयों के विस्तार के लिए, 300 करोड़ रुपये ऋण भुगतान के लिए और शेष सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च किए जाएंगे। आईपीओ का 50 प्रतिशत हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए, 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है।

जारो एजुकेशन का मूल्य दायरा तय

जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च (जारो एजुकेशन) ने गुरुवार को कहा कि वह अपने आईपीओ के जरिये 450 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी का आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा। एक सार्वजनिक घोषणा में, कंपनी ने कहा कि उसने अपने आईपीओ के लिए 846 से 890 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी आईपीओ के तहत 170 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और प्रवर्तक संजय नामदेव सालुंखे द्वारा 280 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। आईपीओ 25 सितंबर को बंद होगा।

आनंद राठी शेयर का आईपीओ 23 को

आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स ने गुरुवार को अपने आगामी 745 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 393 रुपये से 414 रुपये प्रति शेयर तय किया। आनंद राठी समूह की ब्रोकरेज इकाई का आईपीओ 23 सितंबर को अभिदान के लिए खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा। ब्रोकिंग फर्म का आईपीओ पूरी तरह 745 करोड़ रुपये के शेयरों का ताजा निर्गम है।

वीएमएस टीएमटी को दूसरे दिन तक 21.75 गुना बोलियां

टीएमटी बार निर्माता वीएमएस टीएमटी के आईपीओ को गुरुवार को शेयर बिक्री के दूसरे दिन 21.75 गुना अभिदान मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 148.50 करोड़ रुपये के आईपीओ को 1,23,00,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 26,75,58,300 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए कोटा को 37.25 गुना अभिदान प्राप्त हुआ, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 18.98 गुना अभिदान मिला।

First Published - September 18, 2025 | 9:56 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट