facebookmetapixel
Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच कैसी होगी आज शेयर बाजार की शुरुआत?अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवत

Upcoming IPO: केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस लाएगी प​ब्लिक ऑफर, SEBI के पास जमा कराए दस्तावेज

Upcoming IPO: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने IPO लाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं।

Last Updated- April 29, 2025 | 4:26 PM IST
IPO
केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, केनरा बैंक द्वारा प्रमोटेड एक ज्वाइंट वेंचर है।

Upcoming IPO: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Canara HSBC Life Insurance) ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास DRHP (draft red herring prospectus)  दस्तावेज दाखिल किए हैं। रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) की ओर से भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के समक्ष आईपीओ के लिए दस्तावेज दाखिल करने के कुछ दिन बाद इस कंपनी ने भी यही रास्ता चुना।

Also Read: Ambuja Cements Q4 result: मार्च तिमाही में मुनाफा 9% घटा, निवेशकों को मिला डिविडेंड का तोहफा

पूरी तरह OFS होगा इश्यू

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सेबी के पास जमा कराए गए दस्तावेजों के अनुसार, केनरा रोबेको एएमसी की तरह ही केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का आईपीओ पूरी तरह ऑफर फार सेल (OFS) होगा। इसमें प्रमोटर्स और एक निवेशक द्वारा 23.75 करोड़ शेयर की पूरी की जा सकती है। इस ऑफर के अंतर्गत, केनरा बैंक 13.77 करोड़ शेयर बेचेगा, एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया-पैसिफिक) होल्डिंग्स लिमिटेड 47.5 लाख शेयर बेचेगा और पंजाब नेशनल बैंक 9.5 करोड़ शेयर बेचने की योजना बना रहा है। आईपीओ के पूरी तरह OFS होने के कारण कंपनी को आईपीओ से कोई आय नहीं मिलेगी।

केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, केनरा बैंक द्वारा प्रमोटेड एक ज्वाइंट वेंचर है। इसके पास 51 फीसदी हिस्सेदारी है और एचएसबीसी समूह की एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया पैसिफिक) होल्डिंग्स के पास 26 फीसदी हिस्सेदारी है। केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का गठन 2007 में किया गया था। यह भारतीय जीवन बीमा क्षेत्र में एक प्रमुख बैंक-नेतृत्व वाली निजी कंपनी के रूप में उभरी है।

Also Read: Ather Energy IPO Day 2: निवेशकों ने नहीं दिखाया जोश, अब तक 25% मिला सब्सक्रिप्शन

सुस्त IPO मार्केट में फाइल किया ड्रॉफ्ट

कंपनी ने ऐसे समय में DRHP पेपर दाखिल किए हैं, जब इक्विटी बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते आईपीओ मार्केट में सुस्ती चल रही है। एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, बीएनपी पारिबा, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। केनरा बैंक ने दिसंबर 2024 में घोषणा की कि उसे जीवन बीमा और म्यूचुअल फंड इंटरप्राइजेस में बैंक की हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव के लिए रिजर्व बैंक की मंजूरी मिल गई है।

First Published - April 29, 2025 | 4:26 PM IST

संबंधित पोस्ट