facebookmetapixel
टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देशपराली जलाने पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट: पंजाब-हरियाणा से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंतासुगम आवाजाही का वादा सिर्फ कागजों में, ट्रैफिक और धुंध में फंसी दिल्ली की जनताGroww की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा शेयरअमेरिका-भारत ट्रेड डील की उम्मीद और फेड रेट कट संकेतों से बाजार में उछाल; सेंसेक्स 585 अंक चढ़ाशेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?

Unicommerce eSolutions IPO: शेयर बाजार में आज होगी आईपीओ की लिस्टिंग, जानें GMP से संकेत

Unicommerce eSolutions IPO: इस आईपीओ की प्रति शेयर कीमत 102 रुपये से 108 रुपये के बीच निर्धारित की गई थी, और न्यूनतम बोली 138 शेयरों के लॉट के लिए थी।

Last Updated- August 13, 2024 | 10:21 AM IST
IPO
Unicommerce eSolutions IPO

Unicommerce eSolutions IPO: स्नैपडील और सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशन्स के शेयरों की लिस्टिंग आज यानी 13 अगस्त को होने वाली है। इस आईपीओ में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया और यह कुल 168.39 गुना सब्सक्राइब हुआ है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब एक्सपर्ट्स ने 60% से अधिक प्रीमियम के साथ आईपीओ की लिस्टिंग होने का अनुमान लगाया है। 

ग्रे मार्केट से संकेत

इन्वेस्टरगेन.कॉम के मुताबकि,  यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस आईपीओ का अंतिम ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹69 था (जो 12 अगस्त 2024 को रात 11:32 बजे अपडेट किया गया था)। ₹108 की प्राइस बैंड के साथ, यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस आईपीओ की अनुमानित सूचीबद्धता कीमत ₹177 (कैप प्राइस + आज का GMP) हो सकती है। प्रति शेयर अपेक्षित लाभ/हानि का प्रतिशत 63.89% रहने की संभावना है।

कब खुला था आईपीओ?

यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस आईपीओ की सब्सक्रिप्शन प्रक्रिया 6 अगस्त को शुरू हुई और 8 अगस्त को समाप्त हुई।

प्राइस बैंड

इस आईपीओ की प्रति शेयर कीमत 102 रुपये से 108 रुपये के बीच निर्धारित की गई थी, और न्यूनतम बोली 138 शेयरों के लॉट के लिए थी। यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस ने 5 अगस्त 2024 को एंकर निवेशकों से 124.46 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कितने रुपये जुटाएगी कंपनी?

कंपनी आईपीओ के जरिए 276.57 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके तहत 25,608,512 नए शेयर जारी कर लगभग 276.57 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे और 25,608,512 शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव भी शामिल है, जिनकी अंकित मूल्य 1 रुपये प्रति शेयर है, जिससे कुल 276.57 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। 

जानें कंपनी के बारे में-

गुरुग्राम स्थित यूनिकॉमर्स की स्थापना 2012 में हुई थी, और 2015 में स्नैपडील ने इसका अधिग्रहण कर लिया। यह कंपनी अपने SaaS-आधारित टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स के व्यापक सूट के माध्यम से D2C ब्रांडों, रिटेल कंपनियों और अन्य ऑनलाइन विक्रेताओं के लिए ई-कॉमर्स ऑपरेशंस का एंड-टू-एंड प्रबंधन करती है। यूनिकॉमर्स के राजस्व में एंटरप्राइज क्लाइंट्स का प्रमुख योगदान है, जिसमें वित्त वर्ष 2024 में इसके कुल राजस्व का 87.76 प्रतिशत एंटरप्राइज क्लाइंट्स से प्राप्त हुआ।

 

First Published - August 13, 2024 | 7:05 AM IST

संबंधित पोस्ट