facebookmetapixel
स्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा48,000 करोड़ का राजस्व घाटा संभव, लेकिन उपभोग और GDP को मिल सकती है रफ्तारहाइब्रिड निवेश में Edelweiss की एंट्री, लॉन्च होगा पहला SIFएफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशन

Tata Capital का IPO से पहले बड़ा फाइनेंशियल प्लान, राइट्स इश्यू और NCD को लेकर बोर्ड की अहम बैठक

टाटा कैपिटल बोर्ड बैठक में नए राइट्स इश्यू और एनसीडी जारी करने पर विचार, सितंबर से पहले संभावित आईपीओ को लेकर तैयारी तेज, नेटवर्थ और परिसंपत्तियों में इजाफा।

Last Updated- June 23, 2025 | 9:34 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सितंबर से पहले 2 अरब डॉलर के प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले टाटा कैपिटल का निदेशक मंडल गुरुवार को बैठक कर रहा है। इसमें एक और राइट्स इश्यू पर विचार किया जाएगा। स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी गई सूचना में टाटा कैपिटल ने राइट्स इश्यू के आकार या मूल्य निर्धारण के विवरण का खुलासा नहीं किया।

टाटा कैपिटल में 93 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली टाटा संस ने मार्च में कंपनी के पिछले राइट्स इश्यू को सबस्क्राइब किया था और जुटाई गई कुल रकम 1,504 करोड़ रुपये में से 1,400 करोड़ रुपये का योगदान किया था। बाकी हिस्सेदारी टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, टीसीएल इप्लायी वेलफेयर ट्रस्ट और अन्य अल्पांश निवेशकों के पास है।

ALSO READ: HDFC Bank ने FY26 की पहली तिमाही के रिजल्ट की घोषणा की डेट बताई, चेक करें बाकी डिटेल्स

रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार मार्च में किए गए निवेश ने 31 मार्च, 2025 तक टाटा कैपिटल की संयुक्त शुद्ध संपत्ति 32,563 करोड़ रुपये तक बढ़ाने में मदद की। लेकिन वित्त वर्ष 25 के दौरान मजबूत ऋण खातों में वृद्धि ने कंपनी के लिवरेज को एक साल पहले के 6.0 गुना के मुकाबले 6.5 गुना तक बढ़ा दिया। इसके बावजूद, सॉल्वेंसी लेवल (नेट वर्थ से स्टेज 3 के लोन का अनुपात) सहज बना रहा, जो टाटा कैपिटल लिमिटेड में टाटा मोटर्स फाइनैंस लिमिटेड के विलय के बाद थोड़ा बढ़कर 5.4 फीसदी हो गया।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोर्ड एक या एक से अधिक किस्तों में निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा।

टाटा संस और टाटा कैपिटल ने सोमवार को ईमेल से भेजे गए प्रश्नों का जवाब नहीं दिया। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड टाटा कैपिटल के आईपीओ को मंजूरी देने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह आईपीओ सितंबर की समय सीमा से पहले आ जाएगा। यह समय सीमा  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपर लेयर एनबीएफसी के लिए तय की है जिन्हें अपने शेयर सितंबर तक सूचीबद्ध कराने होंगे।

संयुक्त आधार पर टाटा कैपिटल ने वित्त वर्ष 2025 में 2,48,465 करोड़ रुपये के कुल परिसंपत्ति आधार पर 3,655 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ दर्ज किया जबकि वित्त वर्ष 2024 में 1,76,694 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों पर 3,327 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया गया था।

First Published - June 23, 2025 | 9:29 PM IST

संबंधित पोस्ट