facebookmetapixel
Stocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: बाजार में तेजी के संकेत, Infosys बायबैक और IPO पर रहेगी नजर50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदा

Swiggy IPO: इस हफ्ते 100 करोड़ डॉलर का आईपीओ फाइल कर सकती है स्विगी, SEBI से मंजूरी का इंतजार

Swiggy IPO: सूत्रों ने कहा कि IPO को लेकर अन्य डिटेल्स जैसे- इश्यू साइज और समय (Swiggy IPO Filing date) पर अभी भी चर्चा चल रही है और इसमें बदलाव हो सकता है।

Last Updated- September 15, 2024 | 5:40 PM IST
Swiggy

Swiggy IPO Filing: भारत की फूड-डिलीवरी कंपनी स्विगी लिमिटेड (Swiggy Ltd) इस सप्ताह आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) फाइल करने पर विचार कर रही है। इस मामले के जानकार लोगों ने ब्लूमबर्ग को बताया कि स्विगी IPO के जरिये 1 बिलियन डॉलर (100 करोड़ डॉलर) से ज्यादा जुटा सकती है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलूरु स्थित कंपनी स्विगी IPO फाइलिंग के लिए आगे बढ़ने के लिए भारत के भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही है। सूत्रों ने कहा कि IPO को लेकर अन्य डिटेल्स जैसे- इश्यू साइज और समय (Swiggy IPO Filing date) पर अभी भी चर्चा चल रही है और इसमें बदलाव हो सकता है।

150,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स के साथ स्विगी की साझेदारी

2014 में स्थापित कंपनी स्विगी भारत में 150,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट के साथ साझेदारी करती है। यह शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी जोमैटो लिमिटेड (Zomato Limited), ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन (Amazon) और टाटा समूह के बिगबास्केट ((Tata Group’s BigBasket) जैसे प्लेटफार्मों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।

ग्लोबल कंपनियों के साथ चलेगी स्विगी!

सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प द्वारा समर्थित स्विगी, देश की आर्थिक वृद्धि और वैश्विक निवेशकों की मांग का लाभ उठाने की कोशिश करने वाली अन्य लोकल और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के नक्शेकदम पर चलेगी। ब्लूमबर्ग की तरफ से जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक पहली बार शेयर बिक्री के माध्यम से लगभग 7.8 बिलियन डॉलर जुटाए गए हैं, जो पिछले दो वर्षों में हुई आय से अधिक है।

आने वाले महीनों में होगी कई IPO की बारिश

आने वाले महीनों में और अधिक लिस्टिंग की उम्मीद है। मामले से परिचित लोगों ने कहा कि हुंडई मोटर (Hyundai Motor) कंपनी इस साल अपनीभारतीय इकाई में शेयर बेचने की योजना बना रही है, जो भारत में अब तक की सबसे बड़ी लिस्टिंग में से एक हो सकती है। ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक (LG Electronics Inc) ने अपने भारतीय कारोबार की संभावित लिस्टिंग के लिए बैंकों को चुना है, जो 1.5 अरब डॉलर तक जुटा सकती है।

First Published - September 15, 2024 | 5:40 PM IST

संबंधित पोस्ट