facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Shringar House IPO Allotment today: शेयर मिले या नहीं? तुरंत चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; GMP दे रहा मुनाफे के संकेत

Shringar House IPO Allotment today: श्रृंगार हाउस आईपीओ को निवेशकों से मजबूत मांग देखने को मिली और इसे 60 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया।

Last Updated- September 15, 2025 | 9:22 AM IST
Shringar House IPO

Shringar House IPO Allotment today: श्रृंगार हाउस के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के अलॉटमेंट को आज यानी सोमवार (15 सितंबर) को फाइनल रूप दिया जा सकता है। आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए 12 सितंबर (शुक्रवार) को बंद हुआ था। पब्लिक इश्यू को निवेशकों से मजबूत मांग देखने को मिली और इसे 60 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया।

श्रृंगार हाउस आईपीओ फाइनल होने पर निवेशक बीएसई, एनएसई या रजिस्ट्रार एमयूएफजी इनटाइम इंडिया (MUFG Intime India) की ऑफिशियल वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा निवेशक श्रृंगार हाउस आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को डायरेक्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों (QIB) के लिए रिजर्व हिस्से को कुल 101.41 गुना अप्लाई किया गया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए रिजर्व हिस्सा 82.58 गुना सब्सक्राइब हुआ जबकि रिटेल निवेशकों ने 27.26 गुना सब्सक्राइब किया।

Shringar House IPO Allotment ऑनलाइन ऐसे करें चेक

1. Shringar House IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाए।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Shringar House IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

श्रृंगार हाउस आईपीओ (Shringar House IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर भी चेक कर सकते हैं।

Shringar House IPO: लिस्टिंग डेट

श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र आईपीओ अप्लाई करने के लिए बुधवार (10 सितंबर) को खुला था और यह शुक्रवार (12 सितंबर) को बंद हो गया था। अलॉटमेंट पूरा होने के बाद सफल बोलीदाताओं के डीमैट खातों में मंगलवार (16 सितंबर) को राशि जमा कर दी जाएगी। जिन एप्लीकेंट्स को कोई शेयर अलॉटमेंट नहीं हुआ है, उनके लिए रिफंड का प्रोसेस भी उसी दिन शुरू हो जाएगी। श्रृंगार हाउस के शेयर बीएसई और एनएसई पर बुधवार, 17 सितंबर को लिस्ट होने की संभावना है।

Shringar House IPO GMP

अनौपचारिक बाज़ारों पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, श्रृंगार हाउस ऑफ़ मंगलसूत्र के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 196 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह आईपीओ प्राइस बैंड से 31 रुपये या 18.8 प्रतिशत ज्यादा है। साथ ही यह श्रृंगार हाउस के शेयरों की सकारात्मक लिस्टिंग का संकेत देता है। हालांकि, अनुमान अलग-अलग हो सकते हैं, क्योंकि ग्रे मार्केट अनियमित है।

First Published - September 15, 2025 | 9:14 AM IST

संबंधित पोस्ट