facebookmetapixel
Editorial: रक्षा खरीद में सुधार, प्राइवेट सेक्टर और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा2026 में आने वाले तीन आईपीओ भारतीय कंपनियों के लिए लिखेंगे नई कहानीभारत का रणनीतिक पुनर्संतुलन: एक देश पर भरोसा छोड़, कई देशों से गठजोड़ को तरजीहसुप्रीम कोर्ट ने वनतारा में जानवर लाने के मामले में दी क्लीनचिट, किसी नियम का उल्लंघन नहीं पाया26 अक्टूबर से खुलेगा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का टर्मिनल 2, नए फीचर्स से यात्रियों को मिलेगी सहुलियतसुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को चेताया, सूची में गड़बड़ी मिली तो एसआईआर रद्दNepal: सुशीला के समक्ष कई चुनौतियां; भ्रष्टाचार खत्म करना होगा, अर्थव्यवस्था मजबूत करनी होगीPM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सशस्त्र बलों की सराहना की, चुनौतियों से निपटने को इनोवेशन पर जोरथाली महंगी होने से अगस्त में थोक महंगाई 0.52% पर, 4 महीने का उच्च स्तर; प्याज-आलू सस्ते पर गेहूं-दूध महंगेरेलवे को निजी क्षेत्र से वैगन खरीदने में आ रहीं कई दिक्कतें, पहियों की कमी व आयात निर्भरता बड़ी चुनौती

Shringar House IPO Allotment today: शेयर मिले या नहीं? तुरंत चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; GMP दे रहा मुनाफे के संकेत

Shringar House IPO Allotment today: श्रृंगार हाउस आईपीओ को निवेशकों से मजबूत मांग देखने को मिली और इसे 60 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया।

Last Updated- September 15, 2025 | 9:22 AM IST
Shringar House IPO

Shringar House IPO Allotment today: श्रृंगार हाउस के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के अलॉटमेंट को आज यानी सोमवार (15 सितंबर) को फाइनल रूप दिया जा सकता है। आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए 12 सितंबर (शुक्रवार) को बंद हुआ था। पब्लिक इश्यू को निवेशकों से मजबूत मांग देखने को मिली और इसे 60 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया।

श्रृंगार हाउस आईपीओ फाइनल होने पर निवेशक बीएसई, एनएसई या रजिस्ट्रार एमयूएफजी इनटाइम इंडिया (MUFG Intime India) की ऑफिशियल वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा निवेशक श्रृंगार हाउस आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को डायरेक्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों (QIB) के लिए रिजर्व हिस्से को कुल 101.41 गुना अप्लाई किया गया। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए रिजर्व हिस्सा 82.58 गुना सब्सक्राइब हुआ जबकि रिटेल निवेशकों ने 27.26 गुना सब्सक्राइब किया।

Shringar House IPO Allotment ऑनलाइन ऐसे करें चेक

1. Shringar House IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाए।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Shringar House IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

श्रृंगार हाउस आईपीओ (Shringar House IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर भी चेक कर सकते हैं।

Shringar House IPO: लिस्टिंग डेट

श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र आईपीओ अप्लाई करने के लिए बुधवार (10 सितंबर) को खुला था और यह शुक्रवार (12 सितंबर) को बंद हो गया था। अलॉटमेंट पूरा होने के बाद सफल बोलीदाताओं के डीमैट खातों में मंगलवार (16 सितंबर) को राशि जमा कर दी जाएगी। जिन एप्लीकेंट्स को कोई शेयर अलॉटमेंट नहीं हुआ है, उनके लिए रिफंड का प्रोसेस भी उसी दिन शुरू हो जाएगी। श्रृंगार हाउस के शेयर बीएसई और एनएसई पर बुधवार, 17 सितंबर को लिस्ट होने की संभावना है।

Shringar House IPO GMP

अनौपचारिक बाज़ारों पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, श्रृंगार हाउस ऑफ़ मंगलसूत्र के नॉन-लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 196 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह आईपीओ प्राइस बैंड से 31 रुपये या 18.8 प्रतिशत ज्यादा है। साथ ही यह श्रृंगार हाउस के शेयरों की सकारात्मक लिस्टिंग का संकेत देता है। हालांकि, अनुमान अलग-अलग हो सकते हैं, क्योंकि ग्रे मार्केट अनियमित है।

First Published - September 15, 2025 | 9:14 AM IST

संबंधित पोस्ट