SA Tech Software India IPO: आईपीओ में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है। SA Tech Software का SME IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। जो निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं वह इसके बारे में पहले सभी जरूरी बातें अवश्य जान लें।
आइए, जानते हैं SA Tech Software के आईपीओ के बारे में-
कब तक खुला रहेगा आईपीओ?
SA Tech Software का SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 26 जुलाई को खुला है और यह 30 जुलाई तक खुला रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 25 जुलाई को खुल चुका है।
कितने रुपये जुटाएगी कंपनी?
यह IPO पूरी तरह से 39 लाख शेयरों का फ्रेश इक्विटी इश्यू है और इस इश्यू के माध्यम से कंपनी 23 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें: Sanstar IPO listing: सनस्टार की बाजार में मजबूत एंट्री! 14 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर
क्या है प्राइस बैंड?
कंपनी अपने शेयर Rs 56-59 प्रति शेयर की कीमत पर ऑफर कर रही है। निवेशक 1 लॉट में 2000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।
GMP से संकेत
अनलिस्टेड मार्केट में, कंपनी के शेयर Rs 53 के GMP पर ट्रेड हो रहे हैं, जो कि इश्यू प्राइस से लगभग 100% का प्रीमियम है।
कौन हैं लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार?
GYR Capital Advisors इस इशू के लिए लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहा है और Bigshare Services रजिस्ट्रार है।
रिजर्व हिस्सा
ऑफर का करीब 50% हिस्सा QIB निवेशकों के लिए रिजर्व है, 35% रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 15% नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों के लिए।
यह भी पढ़ें: Clinitech Laboratory IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ; चेक करें इश्यू साइज, प्राइस बैंड, GMP और अन्य डिटेल्स
आईपीओ से जुड़ी जरूरी तारीखें
IPO 26 जुलाई को खुला और 30 जुलाई को बंद होगा। फाइनल अलॉटमेंट 31 जुलाई को हो सकता है। कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग 2 अगस्त तक होने की संभावना है।
जानें कंपनी के बारे में-
SA Tech Software, पुणे और बेंगलुरु में स्थित, एक IT Consulting कंपनी है। यह कंपनी अपने प्रमोटर और होल्डिंग कंपनी SA Technologies Inc., USA के माध्यम से पिछले एक दशक से अधिक समय से ग्लोबल और डोमेस्टिक ग्राहकों को सेवा दे रही है।