facebookmetapixel
महाराष्ट्र में काम के घंटे बढ़ाए जाने का विरोध, हिंद मजदूर सभा ने फैसला वापस न लेने पर आंदोलन की दी धमकीITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलाव

Quadrant Future Tek IPO ग्रे मार्केट में उड़ा रहा गर्दा, हर शेयर पर हो सकता है ₹210 का फायदा; अप्लाई करें या नहीं?

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ के लिए मजबूत रिस्पांस ग्रे मार्केट में भी दिखाई दे रहा है। ग्रे मार्केट में कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयर 500 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- January 08, 2025 | 12:19 PM IST
SME IPO

Quadrant Future Tek gmp: इंडियन रेलवे के लिए कवच सुरक्षा प्रणाली तैयार करने वाली कंपनी क्वाड्रंट फ्यूचर टेक का आईपीओ ग्रे मार्केट में गर्दा उड़ा रहा है। कंपनी ने नॉन-लिस्टेड शेयर जोरदार लिस्टिंग गेन के संकेत दे रहे हैं। क्वाड्रंट फ्यूचर टेक का ₹290 करोड़ का आईपीओ मंगलवार (7 जनवरी) को अप्लाई करने के लिए खुला। यह आईपीओ पूरी तरह से कंपनी का फ्रेश इश्यू है। पब्लिक इश्यू का प्राइस 275-290 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

क्वाड्रंट फ्यूचर टेक के आईपीओ को निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिल रहा है और इसे अप्लाई करने के दूसरी दिन सुबह 11 बजे तक 23.49 गुना अप्लाई किया जा चुका है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, इश्यू को 57,99,999 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 13,62,16,500 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई है।

रिटेल निवेशकों (RIIs) के हिस्सों को सबसे ज्यादा बुक किया गया है। इस हिस्से को अब तक 76.16 गुना सब्सक्राइब किया है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) सेगमेंट को 35.32 गुना से ज्यादा अप्लाई किया जा चुका है। जबकि एलिजिबल इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) को अब तक अपने रिजर्व कोटा का केवल 0.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

Quadrant Future Tek gmp

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ के लिए मजबूत रिस्पांस ग्रे मार्केट में भी दिखाई दे रहा है। ग्रे मार्केट में कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयर 500 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। बाजारों पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर 210 रुपये या 72.41 प्रतिशत के प्रीमियम का संकेत देता है।

ब्रोकरेज की आईपीओ सब्सक्राइब करने की सलाह

एसबीआई सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स ने क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी का वैल्यूएशन वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपर प्राइस बैंड के 79.0x पी/ई मल्टीपल पर किया गया है। विशेष केबल और ट्रेन नियंत्रण प्रणाली के क्षेत्र में भारतीय बाजार में 2024 से 2030 के बीच 9.8% और 12.7% की सालाना वृद्धि (CAGR) का अनुमान है।

कंपनी ने हाल ही में रेलटेल कॉर्पोरेशन के साथ कवच परियोजना के लिए एक समझौता किया है और चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) से 978.6 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी प्राप्त किया है। यह कंपनी को एक मजबूत और प्रमुख ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) बनाता है।

फंड का कहा होगा इस्तेमाल ?

इश्यू से मिलने वाले फंड में से 149.72 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों की फंडिंग के लिए करेगी। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के विकास लिए 24.37 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं, 23.61 करोड़ रुपये कंपनी द्वारा लिए गए वर्किंग कैपिटल अवधि ऋण के सभी या आंशिक हिस्से का पूर्व भुगतान या पुनर्भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी।

क्या करती है क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक ?

क्वाड्रेंट एक रिसर्च बेस्ड कंपनी है। यह भारतीय रेलवे के लिए न्यू जनरेशन के ट्रेन नियंत्रण और सिग्नलिंग सिस्टम तैयार करती है। यह सिस्टम रेल यात्रियों को हाईएस्ट लेवल की सुरक्षा और विश्वसनीयता प्रदान करता है। साथ ही इलेक्ट्रॉन बीम विकिरण केंद्र के साथ एक विशेष केबल विनिर्माण सुविधा भी प्रोवाइड करता है।

कवच के तहत कंपनी को 12 दिसंबर, 2024 को चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स से 1,200 लोकोमोटिव में ऑन-बोर्ड कवच उपकरण की सप्लाई, इंस्टालेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए 978 करोड़ रुपये के कुल वैल्यू का आर्डर भी मिला था।

First Published - January 8, 2025 | 12:10 PM IST

संबंधित पोस्ट