facebookmetapixel
H1-B वीजा के नए नियमों से आईटी सेक्टर में घबराहट, भारतीय पेशेवरों और छात्रों में हड़कंपडीलरों के पास 5 लाख कारों का बिना बिका स्टॉक, जीएसटी नई दरों से कारें हुईं सस्तीतिरुपुर निटवियर उद्योग को अमेरिकी ऑर्डर घटने से ₹2,000 करोड़ का नुकसान, सरकार से सहायता बढ़ाने की मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड ‘ब्लूप्रिंट’ कार्यक्रम- दुर्लभ खनिजों का बने राष्ट्रीय भंडार: रक्षा सचिववेयरहाउसिंग कंपनियां बढ़ती लागत और स्थिर किराये के बीच बाहरी पूंजी पर हो रही हैं निर्भररक्षा क्षेत्र में निवेश और ऑर्डर की निश्चितता जरूरी, DPM नई प्रक्रिया से होगी सरलता: राजिंदर सिंह भाटियाचंद्रयान-3 की सफलता ने हमें अधिक चुनौतीपूर्ण अभियान शुरू करने का साहस दिया: इसरो प्रमुख वी नारायणनप्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा- 22 सितंबर से जीएसटी ‘बचत उत्सव’ शुरूDRDO में आमूल-चूल बदलाव करने के लिए सरकार की बड़ी योजना: रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंहअमेरिका के वीजा फीस बढ़ोतरी के फैसले से IT सेक्टर पर असर, भारत में GCC केंद्रों का विस्तार होगा तेज

Premier Energies IPO allotment: जीएमपी दे रहा बंपर मुनाफे का इशारा, शेयर अलॉट हुए या नहीं, ऐसे चेक करें स्टेटस

प्रीमियर एनर्जीज़ के आईपीओ को निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला था और बोली लगाने के अंतिम दिन इश्यू को 74.38 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

Last Updated- August 30, 2024 | 1:11 PM IST
GNG Electronics IPO

Premier Energies IPO allotment today: सोलर सेल और मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी प्रीमियर एनर्जीज़ के आईपीओ (Premier Energies IPO) के शेयर अलॉट हो गए हैं।

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 427-450 रुपये शेयर तय किया था। प्रीमियर एनर्जीज़ का आईपीओ (Premier Energies IPO) सब्सक्राइब करने के लिए 27 अगस्त को खुला था और यह 29 अगस्त को बंद हो गया था।

आईपीओ को निवेशकों से मिला था जोरदार रिस्पांस

प्रीमियर एनर्जीज़ के आईपीओ को निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला था और बोली लगाने के अंतिम दिन इश्यू को 74.38 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

ग्रे मार्केट से जोरदार मुनाफे के संकेत 

ग्रे मार्केट प्रीमियम ट्रैक करने वाली कई वेबसाइटों के अनुसार, शेयर बाजार में लिस्ट होने से पहले प्रीमियर एनर्जी के गैर-लिस्टेड शेयर आईपीओ प्राइस के अपर एन्ड से लगभग 421 रुपये या 93.56 प्रतिशत के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। यह प्रीमियर एनर्जी शेयरों के लिए पॉजिटिव लिस्टिंग की प्रबल संभावना का संकेत देता है।

प्रीमियर एनर्जीज़ आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस (Premier Energies IPO allotment Status)

निवेशक प्रीमियर एनर्जीज़ का आईपीओ (Premier Energies IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

BSE पर चेक करने का प्रॉसेस

1. प्रीमियर एनर्जीज़ या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और प्रीमियर एनर्जीज़ के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

रिफंड का प्रोसेस कब शुरू होगा ?

आईपीओ अलॉटमेंट 30 अगस्त को फाइनल हो गया और रिफंड प्रोसेस 2 सितंबर को शुरू होने की संभावना है।

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?

प्रीमियर एनर्जीज़ के आईपीओ (Premier Energies IPO) की लिस्टिंग 3 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंजों पर होगी।

कहां होगा आईपीओ से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल?

इस इश्यू से प्राप्त राशि का उपयोग प्रीमियर एनर्जीज़ ग्लोबल एनवायरनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में निवेश के लिए किया जाएगा। इस निवेश का उद्देश्य हैदराबाद में 4 गीगावाट सोलर पीवी TOPCon सेल और 4 गीगावाट सोलर पीवी TOPCon मॉड्यूल निर्माण सुविधा को आंशिक रूप से वित्तपोषित करना है।

क्या करती है कंपनी ?

हैदराबाद में कंपनी के पांच उत्पादन संयंत्र हैं, जो कि एनटीपीसी, टाटा पावर, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस, शक्ति पंप्स, फर्स्ट एनर्जी 6, ब्लूपाइन एनर्जीज, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज, हार्टेक सोलर और ग्रीन इन्फ्रा विंड एनर्जी जैसी प्रमुख कंपनियों को सेवाएं प्रदान करते हैं

First Published - August 30, 2024 | 1:11 PM IST

संबंधित पोस्ट