facebookmetapixel
भारत सरकार का बड़ा फैसला! एयरपोर्ट के बाद अब देश के 250 बड़े-छोटे बंदरगाहों की सुरक्षा CISF के हाथों मेंKajol Devgan को प्रॉपर्टी डील से होगा बंपर मुनाफा, 9 साल में मिलेंगे पूरे ₹8.6 करोड़SEBI ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में म्युचुअल फंड को निवेश करने से रोका, एंकर राउंट में दी अनुमतिभारत का UPI अब यूरोप से जुड़ेगा, क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट मिनटों में निपटेंगे; बड़े बदलाव की तैयारीदिल्ली में इस बार सर्दियों में टूटेंगे बिजली की मांग के पुराने रिकॉर्ड, पीक डिमांड 6,000 मेगावाट तक पहुंचने के आसारमिड और स्मॉल कैप फंड्स में निवेश की रफ्तार सुस्त, फिर भी क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट्स- SIP मत रोकें?सैलरी जल्द खत्म हो जाती है? एक्सपर्ट ने इससे बचने के लिए बताया 50-30-20 फॉर्मूला, ऐसे कर सकते हैं शुरूTejas fighter jet crash in Dubai: दुबई एयरशो में तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पायलट की मौतनए लेबर कोड आज से लागू: मजदूरों के वेतन, सुरक्षा और कामकाज के नियमों में आएगा ऐतिहासिक बदलावकैसे दिन-प्रतिदिन बढ़ता वायु प्रदूषण आपके आंखों पर गंभीर असर डाल रहा है? एक्सपर्ट से समझें

PhonePe जल्द लाएगी IPO! सेबी के पास कॉ​​न्फिडें​शियल रूट से दायर किया ड्राफ्ट पेपर्स

फोनपे उन कंपनियों में शामिल हो गई है जिन्होंने कॉ​​न्फिडें​शियल IPO फाइलिंग रूट अपनाया है, जिसमें ग्रो, फिजिक्सवाला और इमेजिन मार्केटिंग शामिल हैं

Last Updated- September 24, 2025 | 2:13 PM IST
PhonePe IPO
Representational Image

फिनटेक स्टार्टअप फोनपे (PhonePe) ने संभावित प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) से पहले मार्केट रेग्युलेटर सेबी के साथ कॉ​​न्फिडें​शियल प्री-फाइलिंग रूट के जरिए ड्राफ्ट पेपर्स दायर किया है। इस तरह फोनपे उन कंपनियों में शामिल हो गई है जिन्होंने कॉ​​न्फिडें​शियल IPO फाइलिंग रूट अपनाया है, जिसमें ग्रो (Groww), फिजिक्सवाला (Physics Wallah) और इमेजिन मार्केटिंग (Boat) शामिल हैं।

दरअसल, कॉ​​न्फिडें​शियल रूट के अंतर्गत कंपनियां अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) सीधे सेबी और स्टॉक एक्सचेंजों के पास निजी तौर पर जमा कर सकती हैं और इसे चुनिंदा निवेशकों को इसकी जानकारी दे सकती हैं।

PhonePe का बयान

फोनपे ने एक बयान में कहा, “कंपनी ने अपनी इक्विटी शेयरों के प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव के संबंध में, सेबी और BSE लिमिटेड तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड के साथ प्री-फाइल्ड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (PDRHP) दायर किया है, जो SEBI (Issue of Capital and Disclosure Requirements) Regulations, 2018 के चैप्टर IIA के तहत है।” कंपनी ने कहा, PDRHP दायर करना अनिवार्य रूप से यह नहीं दर्शाता कि कंपनी IPO लाएगी।

यह भी पढ़ें: ग्रे मार्केट में तहलका मचा रहा ये IPO, सब्सक्राइब करने पर होगा फायदा? जानें ब्रोकरेज की सलाह

कॉ​​न्फिडें​शियल रूट कंपनियों को तब तक संवेदनशील फाइनैंशल और स्ट्रैटजिक ब्योरा सार्वजनिक होने से बचाने की अनुमति देता है जब तक कि वे RHP फाइल करने के लिए तैयार न हों, जो IPO लॉन्च करने से ठीक पहले की अनिवार्यता है।

FY25 में PhonePe का रेवेन्यू 40% बढ़ा

  • रजिस्टार ऑफ कंपनीज (RoC) के साथ की गई नियामक फाइलिंग के अनुसार, FY25 में PhonePe का राजस्व 40% बढ़कर 7,115 करोड़ रुपये हो गया।
  • PhonePe ने अपने बॉटम लाइन में सुधार किया, जिसमें कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन योजना की लागत यानी ESOP लागत को छोड़कर कामकाजी मुनाफा (EBITDA) कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन योजना (ESOP) लागत को छोड़कर) FY25 में दोगुना होकर 1,477 करोड़ रुपये हो गई। FY24 में यह 652 करोड़ रुपये था।
  • बीते वित्त वर्ष ESOP लागत को छोड़कर एडजस्टेड शुद्ध लाभ (PAT) तीन गुना बढ़कर 630 करोड़ रुपये हो गया, जोकि FY24 में 197 करोड़ रुपये था।
  • कंपनी ने पहली बार एडजस्टेड EBIT (ESOP लागत को छोड़कर) पॉजिटिव दर्ज किया, जो 117 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

First Published - September 24, 2025 | 2:13 PM IST

संबंधित पोस्ट