Seshaasai Technologies IPO GMP: Seshaasai Technologies आईपीओ मंगलवार (23 सितंबर) से सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया। इश्यू अप्लाई करने के लिए गुरुवार (25 सितंबर) तक खुला रहेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के प्राइस बैंड 402 to से 423 रुपये प्रति शेयर तय किया है। प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर कंपनी का टारगेट इश्यू के जरिये 813.07 करोड़ रुपये जुटाना है। कंपनी के शेयर 30 सितंबर यानी मंगलवार को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते है। कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले सोमवार (22 सितंबर) को एंकर निवेशकों से 243.3 करोड़ रुपये जुटा लिए। बीएसई पर एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने 17 एंकर निवेशकों को 423 रुपये प्रति शेयर की दर से 57.5 लाख इक्विटी शेयर अलॉट किए।
सूत्रों के अनुसार, अनलिस्टेड बाजार में Seshaasai Technologies के शेयर लगभग 511 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड हो रहे हैं। यह कंपनी के इश्यू प्राइस बैंड 402–423 रुपये के अपर एंड से 88 रुपये या 21 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: Anand Rathi Share IPO GMP दे रहा पॉजिटिव इशारा; सब्सक्राइब करने पर मिलेगा मुनाफा?
Seshaasai Technologies आईपीओ अप्लाई करने के लिए गुरुवार (25 सितंबर) को बंद होगा। शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार (26 सितंबर) को तय होने की उम्मीद है। सफल आवंटियों को सोमवार, 29 सितंबर को शेयर डीमैट अकाउंट में मिलेंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग मंगलवार, 30 सितंबर 2025 को NSE और BSE पर संभावित है। MUFG इनटाइम इंडिया इस इश्यू की रजिस्ट्रार है। IIFL कैपिटल सर्विसेज, ICICI सिक्योरिटीज और SBI कैपिटल मार्केट्स बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।
रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, इश्यू से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी अपनी मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के विस्तार और कर्ज चुकाने में करेगी। बाकी रकम सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में लगेगी।
यह भी पढ़ें: Atlanta Electricals IPO GMP ₹142 पर पहुंच गया , 24 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई
आनंद राठी रिसर्च के अनुसार, Seshaasai Technologies भारत की टॉप दो पेमेंट कार्ड मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में शामिल है। वित्त वर्ष 2024-25 तक इसका मार्केट शेयर 31.9 फीसदी है। आनंद राठी रिसर्च के एनालिस्ट ने कहा कि कंपनी मौजूदा ग्राहकों को बनाए रखते हुए नए ग्राहकों को जोड़ने में सफल रही है।
कंपनी BFSI और अन्य क्षेत्रों को पेमेंट और कम्युनिकेशन व फुलफिलमेंट सॉल्यूशंस देती है। इसका पोर्टफोलियो स्केलेबल और कस्टमाइज योग्य है। अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का FY25 P/E रेश्यो 30.8x है। इससे कंपनी की पोस्ट-इश्यू मार्केट कैप 6,844.1 करोड़ रुपये बनता है।
कंपनी RFID टैग, डिवाइसेज़, फर्मवेयर, मिडलवेयर और IoT हार्डवेयर का एंड-टू-एंड घरेलू निर्माण करती है। कंपनी SAARC, अफ्रीका और ईस्टर्न यूरोप जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विस्तार की योजना भी बना रही है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आनंद राठी रिसर्च ने आईपीओ को लॉन्ग टर्म आउटलुक के साथ ‘सब्सक्राइब’ की सलाह दी है।