Anand Rathi Share IPO opens: आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का आईपीओ मंगलवार से दांव लगाने के लिए ओपन हो गया। यह इश्यू अप्लाई करने के लिए गुरुवार (25 सितंबर) तक खुला रहेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के प्राइस बैंड 393 से 414 रुपये प्रति शेयर तय किया है। प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर कंपनी का टारगेट इश्यू के जरिये 745 करोड़ रुपये जुटाना है। कंपनी के शेयर 30 सितंबर यानी मंगलवार को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते है। कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले सोमवार (22 सितंबर) को एंकर निवेशकों से 220 करोड़ रुपये जुटा लिए। एंकर हिस्से में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (एमएफ), क्वांट एमएफ, कोटक एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने भाग लिया।
मार्केट एनालिस्ट आनंद राठी शेयर को लेकर मोटे तौर पर पॉजिटिव बने हुए हैं। उन्होंने इस पब्लिक ऑफरिंग को लेकर पॉजिटिव राय दी है। हालांकि उनकी राय जानने से पहले, आनंद राठी शेयर आईपीओ से जुड़ी मुख्य जानकारियां नीचे दी गई हैं।
यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित है। इसमें कुल 1.8 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जिनका कुल मूल्य 745 करोड़ रुपये है। आनंद राठी शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड 393 से 414 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसका लॉट साइज 36 शेयरों का है। निवेशक कम से कम 36 शेयरों के लिए और इसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं।
रिटेल निवेशक को आनंद राठी शेयर आईपीओ में एक लॉट (36 शेयर) के लिए बोली लगाने के लिए कम से कम 14,904 रुपये का निवेश करना होगा। जबकि अधिकतम सीमा यानी 13 लॉट (468 शेयर) के लिए 1,93,752 रुपये का निवेश आवश्यक होगा।
इस पब्लिक इश्यू के लिए MUFG इनटाइम इंडिया को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। जबकि नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, डैम कैपिटल एडवाइजर्स, और आनंद राठी एडवाइजर्स को बुक-रनिंग लीड मैनेजर की भूमिका सौंपी गई है।
विवरण | जानकारी |
---|---|
इश्यू खुलने की तिथि | 23 सितंबर, 2025 |
इश्यू बंद होने की तिथि | 25 सितंबर, 2025 |
इश्यू का आकार | अधिकतम ₹745 करोड़ |
इश्यू का प्रकार | नया इश्यू (Fresh Issue) |
ऑफ़र का आकार | कुल 1,79,95,169 शेयर (लगभग 1.8 करोड़ शेयर) |
शेयर का फेस वैल्यू | ₹5 प्रति शेयर |
प्राइस बैंड | ₹393 – ₹414 प्रति शेयर |
बोली लॉट | 36 शेयर और उसके मल्टिपल में |
QIB हिस्सेदारी | नेट ऑफर का अधिकतम 50% |
नॉन-इंस्टिट्यूशनल हिस्सेदारी | नेट ऑफर का न्यूनतम 15% |
रिटेल हिस्सेदारी | नेट ऑफर का न्यूनतम 35% |
आनंद राठी शेयर आईपीओ के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में अच्छा प्रीमियम प्राप्त कर रहे थे। ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, कंपनी के अनलिस्टेड शेयर अनौपचारिक बाजार में लगभग 445 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे-बेचे जा रहे थे। यह इश्यू प्राइस के अपर प्राइस बैंड 414 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 31 रुपये प्रति शेयर या लगभग 7.49 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: Jain Resources IPO के जरिए ₹1,250 करोड़ जुटाएगी, तय हुआ प्रति शेयर 220-232 रुपये का दायरा
एसबीआई सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स ने निवेशकों को आनंद राठी शेयर आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए कट-ऑफ प्राइस पर सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के दौरान पूंजी बाजारों में 16-18 प्रतिशत की सीएजीआर (CAGR) दर से संभावित वृद्धि को देखते हुए यह निवेश आकर्षक हो सकता है।
एनालिस्ट्स ने बताया कि निचले और ऊपरी प्राइस बैंड पर आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड की वैल्यूएशन FY25 के P/E रेश्यो के हिसाब से 23.8x और 25.1x के बीच बैठती है।