facebookmetapixel
भारत सरकार का बड़ा फैसला! एयरपोर्ट के बाद अब देश के 250 बड़े-छोटे बंदरगाहों की सुरक्षा CISF के हाथों मेंKajol Devgan को प्रॉपर्टी डील से होगा बंपर मुनाफा, 9 साल में मिलेंगे पूरे ₹8.6 करोड़SEBI ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में म्युचुअल फंड को निवेश करने से रोका, एंकर राउंट में दी अनुमतिभारत का UPI अब यूरोप से जुड़ेगा, क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट मिनटों में निपटेंगे; बड़े बदलाव की तैयारीदिल्ली में इस बार सर्दियों में टूटेंगे बिजली की मांग के पुराने रिकॉर्ड, पीक डिमांड 6,000 मेगावाट तक पहुंचने के आसारमिड और स्मॉल कैप फंड्स में निवेश की रफ्तार सुस्त, फिर भी क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट्स- SIP मत रोकें?सैलरी जल्द खत्म हो जाती है? एक्सपर्ट ने इससे बचने के लिए बताया 50-30-20 फॉर्मूला, ऐसे कर सकते हैं शुरूTejas fighter jet crash in Dubai: दुबई एयरशो में तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पायलट की मौतनए लेबर कोड आज से लागू: मजदूरों के वेतन, सुरक्षा और कामकाज के नियमों में आएगा ऐतिहासिक बदलावकैसे दिन-प्रतिदिन बढ़ता वायु प्रदूषण आपके आंखों पर गंभीर असर डाल रहा है? एक्सपर्ट से समझें

Anand Rathi Share IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, GMP दे रहा पॉजिटिव इशारा; सब्सक्राइब करने पर मिलेगा मुनाफा?

Anand Rathi Share IPO: मार्केट एनालिस्ट आनंद राठी शेयर को लेकर मोटे तौर पर पॉजिटिव बने हुए हैं। उन्होंने इस पब्लिक ऑफरिंग को लेकर पॉजिटिव राय दी है।

Last Updated- September 23, 2025 | 10:45 AM IST
WeWork India IPO Allotment

Anand Rathi Share IPO opens: आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का आईपीओ मंगलवार से दांव लगाने के लिए ओपन हो गया। यह इश्यू अप्लाई करने के लिए गुरुवार (25 सितंबर) तक खुला रहेगा। कंपनी ने अपने आईपीओ के प्राइस बैंड 393 से 414 रुपये प्रति शेयर तय किया है। प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर कंपनी का टारगेट इश्यू के जरिये 745 करोड़ रुपये जुटाना है। कंपनी के शेयर 30 सितंबर यानी मंगलवार को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते है। कंपनी ने आईपीओ खुलने से पहले सोमवार (22 सितंबर) को एंकर निवेशकों से 220 करोड़ रुपये जुटा लिए। एंकर हिस्से में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (एमएफ), क्वांट एमएफ, कोटक एमएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने भाग लिया।

मार्केट एनालिस्ट आनंद राठी शेयर को लेकर मोटे तौर पर पॉजिटिव बने हुए हैं। उन्होंने इस पब्लिक ऑफरिंग को लेकर पॉजिटिव राय दी है। हालांकि उनकी राय जानने से पहले, आनंद राठी शेयर आईपीओ से जुड़ी मुख्य जानकारियां नीचे दी गई हैं।

Anand Rathi Share IPO Details

यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित है। इसमें कुल 1.8 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जिनका कुल मूल्य 745 करोड़ रुपये है। आनंद राठी शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड 393 से 414 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसका लॉट साइज 36 शेयरों का है। निवेशक कम से कम 36 शेयरों के लिए और इसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं।

रिटेल निवेशक को आनंद राठी शेयर आईपीओ में एक लॉट (36 शेयर) के लिए बोली लगाने के लिए कम से कम 14,904 रुपये का निवेश करना होगा। जबकि अधिकतम सीमा यानी 13 लॉट (468 शेयर) के लिए 1,93,752 रुपये का निवेश आवश्यक होगा।

Atlanta Electricals IPO: ₹142 पर पहुंच गया GMP, 24 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; जानें क्या करती है कंपनी

इस पब्लिक इश्यू के लिए MUFG इनटाइम इंडिया को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। जबकि नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, डैम कैपिटल एडवाइजर्स, और आनंद राठी एडवाइजर्स को बुक-रनिंग लीड मैनेजर की भूमिका सौंपी गई है।

विवरण जानकारी
इश्यू खुलने की तिथि 23 सितंबर, 2025
इश्यू बंद होने की तिथि 25 सितंबर, 2025
इश्यू का आकार अधिकतम ₹745 करोड़
इश्यू का प्रकार नया इश्यू (Fresh Issue)
ऑफ़र का आकार कुल 1,79,95,169 शेयर (लगभग 1.8 करोड़ शेयर)
शेयर का फेस वैल्यू ₹5 प्रति शेयर
प्राइस बैंड ₹393 – ₹414 प्रति शेयर
बोली लॉट 36 शेयर और उसके मल्टिपल में
QIB हिस्सेदारी नेट ऑफर का अधिकतम 50%
नॉन-इंस्टिट्यूशनल हिस्सेदारी नेट ऑफर का न्यूनतम 15%
रिटेल हिस्सेदारी नेट ऑफर का न्यूनतम 35%

Anand Rathi Share IPO GMP

आनंद राठी शेयर आईपीओ के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में अच्छा प्रीमियम प्राप्त कर रहे थे। ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, कंपनी के अनलिस्टेड शेयर अनौपचारिक बाजार में लगभग 445 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे-बेचे जा रहे थे। यह इश्यू प्राइस के अपर प्राइस बैंड 414 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 31 रुपये प्रति शेयर या लगभग 7.49 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: Jain Resources IPO के जरिए ₹1,250 करोड़ जुटाएगी, तय हुआ प्रति शेयर 220-232 रुपये का दायरा

Anand Rathi Share IPO: सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं?

एसबीआई सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स ने निवेशकों को आनंद राठी शेयर आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए कट-ऑफ प्राइस पर सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के दौरान पूंजी बाजारों में 16-18 प्रतिशत की सीएजीआर (CAGR) दर से संभावित वृद्धि को देखते हुए यह निवेश आकर्षक हो सकता है।

एनालिस्ट्स ने बताया कि निचले और ऊपरी प्राइस बैंड पर आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड की वैल्यूएशन FY25 के P/E रेश्यो के हिसाब से 23.8x और 25.1x के बीच बैठती है।

First Published - September 23, 2025 | 10:26 AM IST

संबंधित पोस्ट