facebookmetapixel
EPFO ने किया साफ: नौकरी छोड़ने के बाद तुरंत मिलेगा 75% PF, एक साल बेरोजगारी पर पूरा पैसा निकलेगाक्यों रुका Silver ETF FoFs में निवेश? एक्सपर्ट्स ने बताया – निवेशक आगे कैसे बनाएं स्ट्रैटेजीEternal Q2FY26 Result: जोमैटो की पैरेट कंपनी का मुनाफा 63% घटकर ₹65 करोड़ पर आया, शेयर 4% टूटाStock Market: 3 बड़ी वजहों से बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,600 के पारREITs को बूस्ट देगा रियल एस्टेट सेक्टर, 2030 तक मार्केट ₹60,000-80,000 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान2001 से 2025 तक सोना-चांदी कैसे बढ़े साथ-साथ, जानें आगे का आउटलुक और पूरी रिपोर्टDiwali Picks 2025: HDFC सिक्योरिटीज ने चुने 10 दमदार शेयर, 27% तक रिटर्न की उम्मीद; देखें पूरी लिस्टMidwest IPO GMP: ग्रे मार्केट में धुआं उड़ा रहा आईपीओ, डबल डिजिट लिस्टिंग के संकेत; 17 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाईAxis Bank Share: Q2 नतीजों के बाद 4% चढ़ा शेयर, जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- ₹1430 तक जाएगा भावसोने में पैसा लगाने वालों का लगातार बढ़ रहा मुनाफा! WGC ने कहा – अब भी बाकी है बढ़त

Midwest IPO GMP: ग्रे मार्केट में धुआं उड़ा रहा आईपीओ, डबल डिजिट लिस्टिंग के संकेत; 17 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

Midwest IPO GMP: मिडवेस्ट आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में उत्साह देखने को मिल रहा है। अनलिस्टेड मार्केट में मिडवेस्ट आईपीओ के शेयर 1240 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

Last Updated- October 16, 2025 | 1:20 PM IST
Midwest IPO

Midwest IPO GMP: माइनिंग सेक्टर की कंपनी मिडवेस्ट आईपीओ को सब्सक्राइब करने का गुरुवार को दूसरा दिन है। दूसरे दिन दोपहर 12 बजे तक आईपीओ को 5.6 गुना से ज्यादा अप्लाई किया जा चुका है। कंपनी ने अपने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 1014 से 1065 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशक शुक्रवार यानी 17 अक्टूबर तक आईपीओ पर दांव लगा सकते हैं। कंपनी का लक्ष्य अपने आईपीओ के जरिए 451 करोड़ रुपये जुटाने का है। यह मेनबोर्ड इश्यू दो हिस्सों में बंटा हुआ है। इसमें 250 करोड़ रुपये के 23 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही 201 करोड़ रुपये के 19 लाख इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे।

मिडवेस्ट आईपीओ की डिटेल्स की बात करें तो इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व रखा है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी रिजर्व रखा गया है।

मिडवेस्ट नेचुरल पत्थरों की खोज, माइनिंग, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और एक्सपोर्ट के क्षेत्र में काम करती है। यह भारत की सबसे बड़ी ब्लैक गैलेक्सी ग्रेनाइट प्रोडक्शन और निर्यातक है। कंपनी के पास देश के चार राज्यों तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में फैले कुल 20 सक्रिय खदानें हैं। इनमें 16 ग्रेनाइट, 3 क्वार्ट्ज और 1 मार्बल खदान शामिल है।

Midwest IPO GMP

मिडवेस्ट आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है। अनलिस्टेड मार्केट में मिडवेस्ट आईपीओ के शेयर गुरुवार (16 अक्टूबर) को 1240 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। यह इश्यू के अपर प्राइस बैंड 1065 रुपये से 175 रुपये या 17 फीसदी ज्यादा है। लिस्टिंग के दिन अगर यही रुझान रहते है तो निवेशकों को हर लॉट पर 2457 रुपये का मुनाफा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: IPO Listing: रूबिकॉन रिसर्च ने निवेशकों की कराई चांदी, 28% प्रीमियम पर शेयर लिस्ट; कैनरा रोबेको ने दिया 5% लिस्टिंग गेन

Midwest IPO: दांव लगाएं या नहीं?

Arihant Capital

मिडवेस्ट आईपीओ पर निवेशकों की अलग-अलग राय है। अरिहंत कैपिटल निवेशकों को मिडवेस्ट आईपीओ (Midwest IPO) से दूर रहने (Avoid) की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि यह इश्यू अपने कम्पटीशन की कंपनियों की तुलना में काफी ज्यादा वैल्यूएशन पर पेश किया गया है।

ब्रोकरेज के अनुसार, मिडवेस्ट का ब्लैक गैलेक्सी ग्रेनाइट सेगमेंट में दबदबा है और कंपनी को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अपनी मजबूत माइनिंग उपस्थिति के चलते अच्छी प्राइसिंग पावर प्राप्त है। इसके अलावा, कंपनी ने 25 नई माइनिंग साइट्स की पहचान की है। इससे लंबी अवधि की ग्रोथ संभव है।

SBI Securities

एसबीआई सिक्योरिटीज ने मिडवेस्ट आईपीओ पर ‘Neutral’ रेटिंग दी है। एनालिस्ट्स के अनुसार, 1,065 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर यह आईपीओ वित्त वर्ष 2024-25 के आधार पर 35.8x P/E और 22.4x EV/EBITDA के मल्टीपल पर वैल्यू किया गया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, यह इश्यू अपने प्रतिस्पर्धियों की तुलना में महंगा (premium valuation) है। इसलिए वे कंपनी की लिस्टिंग के बाद के प्रदर्शन पर नजर रखना चाहते हैं।

Midwest IPO Details

आईपीओ के लिए तीन दिन की सब्सक्रिप्शन विंडो शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को बंद होगी। शेयरों का अलॉटमेंट 20 अक्टूबर (सोमवार) को होने की उम्मीद है। 23 अक्टूबर (गुरुवार) को अपने डिमैट अकाउंट में शेयर जमा किये जाएंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 24 अक्टूबर (शुक्रवार) को एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर की जा सकती है। लॉट साइज 14 शेयरों का है। यानी एक खुदरा निवेशक को कम से कम 14,910 रुपये का निवेश करना होगा। केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। जबकि डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

First Published - October 16, 2025 | 12:22 PM IST

संबंधित पोस्ट