KP Green Engineering IPO Listing: स्टील प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी केपी ग्रीन इंजीनियरिंग लिमिटेड (KP Green Engineering Limited) के आईपीओ ने आज यानी शुक्रवार (22 मार्च) को शेयर बाजार में एंट्री कर ली है।
जानें कैसी रही आईपीओ लिस्टिंग-
केपी ग्रीन इंजीनियरिंग ने एसएमई बीएसई पर मजबूत शुरुआत की है। कंपनी के शेयरों को 200 रुपये प्रति शेयर के 38 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट किया गया। बता दें कि इसका इश्यू प्राइस 144 रुपये प्रति शेयर था।
आईपीओ लिस्टिंग के कुछ देर बाद ही शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली जिसके बाद 210 रुपये पर अपर सर्किट लग गया।
यह भी पढ़ें: Polymatech IPO : जल्द आ सकता है भारत की पहली ऑप्टो-सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें क्या होगा इश्यू साइज
क्या है कंपनी का मार्केट कैप?
केपी ग्रीन इंजीनियरिंग का मार्केट कैप 1,050 करोड़ रुपये है।
कब खुला था आईपीओ?
KP Green Engineering IPO 15 मार्च से लेकर 19 मार्च तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहा था। इस इश्यू को 29.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
क्या है रिजर्व हिस्सा?
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 31.86 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 20.12 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए 48.23 गुना रिजर्व हिस्सा सब्सक्राइब हुआ।
आईपीओ प्राइस बैंड
केपी ग्रीन इंजीनियरिंग लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड 137 से 144 रुपये तय हुआ।
इतने रुपये जुटाएगी कंपनी
कंपनी की योजना बुक-बिल्ट इश्यू के जरिए प्राथमिक बाजार से ₹189.50 करोड़ जुटाने की है, जिसमें पूरी तरह से 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों का ताजा इश्यू शामिल है।
बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड केपी ग्रीन इंजीनियरिंग आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार है।
जानें केपी ग्रीन इंजीनियरिंग के बारे में
केपी ग्रीन इंजीनियरिंग को जुलाई 2001 में बनाया गया था और यह फैब्रिकेटेड और हॉट-डिप गैल्वेनाइज्ड स्टील उत्पादों का निर्माता है।
कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में लैटिस टावर्स स्ट्रक्चर्स, सबस्टेशन स्ट्रक्चर्स, सोलर मॉड्यूल माउंटिंग स्ट्रक्चर्स, केबल ट्रे, अर्थिंग स्ट्रिप्स, बीम क्रैश बैरियर्स शामिल हैं। यह कस्टम-निर्मित समाधानों के लिए इन-हाउस फैब्रिकेशन और हॉट डिप गैल्वनाइजिंग सुविधाएं प्रदान करके एंड-टू-एंड समाधान मुहैया कराता है।
वित्तीय वर्ष 2022-2023 में, केपी ग्रीन इंजीनियरिंग ने ₹114.21 करोड़ के राजस्व पर ₹12.40 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। सितंबर 2023 को समाप्त अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹11.26 करोड़ और राजस्व ₹104.13 करोड़ था।
Disclaimer: यहां पर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड सलाह देता है कि निवेशक किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।