facebookmetapixel
भारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरा

Polymatech IPO : जल्द आ सकता है भारत की पहली ऑप्टो-सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें क्या होगा इश्यू साइज

Polymatech IPO: भारत की पहली ऑप्टो-सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी पॉलीमेटेक (Polymatech)अपना आईपीओ लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।

Last Updated- March 22, 2024 | 10:35 AM IST
Vikram Solar IPO
Representative Image

Polymatech IPO: इस साल की शुरुआत से ही आईपीओ बाजार गुलजार है। अब इस लिस्ट में एक और नया आईपीओ का नाम जुड़ने जा रहा है। भारत की पहली ऑप्टो-सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी पॉलीमेटेक (Polymatech)अपना आईपीओ लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।

कब होगा आईपीओ लॉन्च?
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, Polymatech इस साल अप्रैल में आईपीओ की पेशकश कर सकती है।

क्या होगा प्राइस बैंड?
कंपनी का प्राइस बैंड 680-750 रुपये प्रति शेयर के बीच हो सकता है।

यह भी पढ़ें: क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज का शेयर पहले दिन ही लड़खड़ाया, टाटा केमिकल्स पर जुर्माना

क्या होगा इश्यू साइज?
रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीओ का साइज लगभग 750-1,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।

कौन हैं प्रमोटर?
चेन्नई स्थित कंपनी पॉलीमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रमोटर ईश्वर राव नंदम, उमा नंदम और विशाल नंदम हैं।

यह भी पढ़ें: TAC Infosec IPO: 27 मार्च को खुलेगा आईपीओ, जानें इश्यू से जुड़ी खास बाते

जानें कंपनी के बारे में-
पॉलीमेटेक ओरागडम में अपनी फैसिलिटी में ऑप्टो-सेमीकंडक्टर चिप्स को डिजाइन, डेवलप, टेस्ट और मैन्युफैक्चरिंग करने का काम करती है। आम तौर पर, कंपनी दो कैटेगरी ऑप्टो-सेमीकंडक्टर चिप्स और ल्यूमिनरीज़ में प्रोडक्ट्स बनाती है।

डीआरएचपी के अनुसार, पॉलीमेटेक ने ग्लोबल स्टैंडर्ड को पूरा करने वाले हाई क्वालिटी वाले चिप्स का प्रोडक्शन करने के लिए एडवांस यूरोपीय और जापानी टेक्नोलॉजीज का उपयोग करके 2019 में उत्पादन शुरू किया।

Disclaimer: यहां पर सिर्फ आईपीओ से जुड़ी जानकारी दी गई है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। बिजनेस स्टैंडर्ड सलाह देता है कि निवेशक किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय अवश्य लें।

First Published - March 22, 2024 | 9:50 AM IST

संबंधित पोस्ट