TAC Infosec IPO: जोखिम प्रबंधन क्षेत्र की वैश्विक कंपनी टीएसी इन्फोसेक लिमिटेड (TAC Infosec Ltd) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 27 मार्च को खुलेगा।
जानें आईपीओ से जुड़ी अन्य जानकारी-
क्या है प्राइस बैंड?
कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 100-106 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
यह भी पढ़ें: Vishwas Agri Seeds IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, जानें प्राइस बैंड से लेकर इश्यू स्ट्रक्चर तक की सभी जानकारी
कब से कब तक खुला रहेगा आईपीओ?
TAC Infosec Ltd ने गुरुवार को बयान में कहा कि आईपीओ 27 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक खुला रहेगा। एंकर (बड़े) निवेशक 26 मार्च को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। आईपीओ में बुक-बिल्डिंग मार्ग से 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 28,29,600 शेयर पेश किए जाएंगे।
आईपीओ की लिस्टिंग
कंपनी का शेयर एनएसई (NSE) के लघु एवं मझोले उद्यम मंच (SME) इमर्ज पर लिस्ट होंगे।
कंपनी ने टीएसी सिक्योरिटी इंक (डेलावेयर, यूएसए) का अधिग्रहण करने और इसे पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनाने के लिए आईपीओ से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग करने का प्रस्ताव रखा है।
यह भी पढ़ें: Trust Fintech IPO: प्राइस बैंड हुआ तय, जानें किस दिन खुलेगा आईपीओ
यह भारत में ऑर्गेनिक ग्रोथ का समर्थन करने के लिए मानव संसाधन और उत्पाद विकास में निवेश करने के लिए आय का उपयोग करेगा और शेष का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।