facebookmetapixel
बॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान

Vishwas Agri Seeds IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, जानें प्राइस बैंड से लेकर इश्यू स्ट्रक्चर तक की सभी जानकारी

Vishwas Agri Seeds आईपीओ के माध्यम से 25.80 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के तहत 30 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

Last Updated- March 21, 2024 | 3:32 PM IST
IPO
Vishwas Agri Seeds IPO

Vishwas Agri Seeds IPO: कृषि क्षेत्र में बीजों की सप्लाई करने वाली कंपनी विश्वास एग्री सीड्स (Vishwas Agri Seeds) का आईपीओ आज यानी 21 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक इस इश्यू में 26 मार्च तक बोली लगा सकते हैं।

अगर आप भी Vishwas Agri Seeds के आईपीओ में निवेश करने के इच्छुक हैं तो हम आपको इस आईपीओ से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी बता रहे हैं।

क्या है प्राइस बैंड?

कंपनी ने आपीओ का प्राइस बैंड 86 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशक 1 लॉट में 1600 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं।

क्या है आईपीओ साइज?

Vishwas Agri Seeds आईपीओ के माध्यम से 25.80 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के तहत 30 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

कब होगी आईपीओ की लिस्टिंग?

कंपनी की NSE SME पर लिस्टिंग 1 अप्रैल को हो सकती है।

कौन हैं आईपीओ प्रमोटर?

आईपीओ के प्रमोटर्स की बात करें तो अशोकभाई सिबाभाई गजेरा, भरतभाई सिबाभाई गजेरा, दिनेशभाई मधाभाई सुवागिया और कुछ अन्य लोग प्रमोटर्स में शामिल हैं।

ये हैं रजिस्ट्रार

आईपीओ के लिए Isk Advisors Pvt Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर और Bigshare Services Pvt Ltd रजिस्ट्रार है।

जानें कंपनी के बारे में

साल 2013 में बनी कंपनी कृषि बीजों की प्रोसेसिंग और उन्हें किसानों को सप्लाई करने का काम करती है।

कंपनी की वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो साल 2023 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.72 प्रतिशत बढ़कर 65.32 करोड़ रुपये रहा था। वहीं शुद्ध मुनाफा इस दौरान 5.34 करोड़ रुपये रहा था।

First Published - March 21, 2024 | 3:32 PM IST

संबंधित पोस्ट