facebookmetapixel
हाई स्ट्रीट में मॉल से भी तेज बढ़ा किराया, दुकानदार प्रीमियम लोकेशन के लिए दे रहे ज्यादा रकमत्योहारों में ऑनलाइन रिटर्न्स में तेजी, रिवर्स लॉजिस्टिक्स कंपनियों ने 25% से ज्यादा वृद्धि दर्ज कीबिहार विधानसभा चुनाव में धनकुबेर उम्मीदवारों की बाढ़, दूसरे चरण में 43% प्रत्याशी करोड़पतिबिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार को, नीतीश सरकार के कई मंत्रियों की किस्मत दांव परफूड कंपनियों की कमाई में क्विक कॉमर्स का बढ़ा योगदान, हर तिमाही 50-100% की ग्रोथRed Fort Blast: लाल किले के पास कार में विस्फोट, 8 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताया दुखपेरिस की आईटी कंपनी कैपजेमिनाई भारत में करेगी 58,000 भर्तियां, 3.3 अरब डॉलर में WNS का अधिग्रहण कियासड़क हादसे में मौतें 30 वर्ष में सबसे ज्यादा, प्रति 1 लाख की आबादी पर 12.5 मौतें हुईंछोटी कारों को छूट पर नहीं बनी सहमति, SIAM ने BEE को कैफे-3 और कैफे-4 मसौदे पर अंतिम टिप्पणियां सौंपीJK Tyre का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में निर्यात हिस्सेदारी को 20% तक पहुंचाने का, यूरोपीय बाजारों पर फोकस

Kalpataru IPO Listing Today: शेयर बाजार में आज होगी एंट्री, जानें लिस्टिंग से पहले क्या कहता है GMP

Kalpataru IPO Listing: Kalpataru Ltd के शेयर ‘B’ ग्रुप सिक्योरिटीज की लिस्ट में शामिल किए जाएंगे और मंगलवार से इनकी ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी।

Last Updated- July 01, 2025 | 9:35 AM IST
IPO
Representative Image

Kalpataru IPO Listing Today: रियल एस्टेट डेवलपर Kalpataru Ltd का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज यानी 1 जुलाई को शेयर बाजार में डेब्यू करेगा। कंपनी के IPO को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब इसके शेयर BSE और NSE दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने जा रहे हैं।

Kalpataru का पब्लिक इश्यू 24 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 26 जून को बंद हुआ। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग होगी।

BSE की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि Kalpataru Ltd के शेयर ‘B’ ग्रुप सिक्योरिटीज की लिस्ट में शामिल किए जाएंगे और मंगलवार से इनकी ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी।

Kalpataru का शेयर आज सुबह 10 बजे से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। लिस्टिंग से पहले, शेयरों को Special Pre-Open Session (SPOS) का हिस्सा बनाया गया था।

ALSO READ | Curefoods IPO: क्योरफूड्स के निवेशक आईपीओ से पहले ही निकलने की होड़ में

Kalptaru IPO Listing: प्राइस बैंड

इस IPO का प्राइस बैंड ₹414 प्रति शेयर तय किया गया था। Retail investors के लिए “मिनिमम लॉट” साइज 36 शेयरों का था, जिसकी कुल कीमत ₹13,932 होती है। लेकिन ओवर सब्सक्रिप्शन की स्थिति को देखते हुए सलाह दी गई थी कि निवेशक कटऑफ प्राइस पर बोली लगाएं, जो करीब ₹14,904 होती है।

sNII (small non-institutional investors) के लिए कम से कम 14 lots यानी 504 शेयर में निवेश करना जरूरी था, जिसकी कुल वैल्यू ₹2,08,656 है। वहीं, bNII (big non-institutional investors) के लिए कम से कम 68 lots यानी 2,448 शेयर का आवेदन जरूरी था, जिसकी वैल्यू ₹10,13,472 बनती है।

इस इश्यू में कर्मचारियों के लिए 4,22,872 शेयर रिजर्व रखे गए थे, जिन्हें ₹38 प्रति शेयर की छूट पर ऑफर किया गया है।

IPO का अलॉटमेंट शुक्रवार, 27 जून 2025 को पूरा कर लिया गया था।

इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं ICICI Securities Limited, जबकि MUFG Intime India Pvt Ltd (Link Intime) को Registrar नियुक्त किया गया है।

ALSO READ | Sambhv Steel IPO को दबा कर मिला सब्सक्रिप्शन, GMP मचा रहा है धूम; ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

Kalpataru IPO GMP की ताज़ा जानकारी:

चित्तौड़गढ़.कॉम के मुताबिक, Kalpataru IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹1.5 है, जिसे 1 जुलाई 2025 की सुबह 7:33 बजे अपडेट किया गया। IPO का प्राइस बैंड ₹414 है। ऐसे में आज के GMP के हिसाब से Kalpataru IPO का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹415.5 हो सकता है।

इस हिसाब से हर शेयर पर लगभग 0.36% का मामूली फायदा होने की उम्मीद है।

ALSO READ | HDB Financial IPO Allotment Today: शेयर मिले या नहीं? फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा मुनाफे के संकेत

Kalpataru Limited के बारे में-

कल्पतरु लिमिटेड की स्थापना साल 1988 में हुई थी। यह एक रियल एस्टेट कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर मुंबई, महाराष्ट्र में है।

कंपनी का फोकस रेसिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी डेवलपमेंट पर है। इसके अलावा यह रिटेल स्पेस और इंटीग्रेटेड टाउनशिप प्रोजेक्ट्स भी डिवेलप करती है। इसके प्रोजेक्ट्स कई शहरों में फैले हुए हैं, जैसे मुंबई, ठाणे, पनवेल, पुणे, हैदराबाद, इंदौर, बेंगलुरु और जोधपुर।

कल्पतरु लिमिटेड, कल्पतरु ग्रुप का हिस्सा है। इस ग्रुप में कई और कंपनियां शामिल हैं, जैसे कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड, प्रॉपर्टी सॉल्यूशंस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, श्री शुभम लॉजिस्टिक्स लिमिटेड और इनकी सब्सिडियरीज।

31 मार्च 2024 तक, कंपनी के पास 40 प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है और अब तक 70 प्रोजेक्ट्स पूरे किए जा चुके हैं।

First Published - July 1, 2025 | 9:15 AM IST

संबंधित पोस्ट