facebookmetapixel
Delhi blast: अमित शाह ने IB चीफ से की बात, दिल्ली पुलिस ने बताया ये सामान्य धमाका नहीं; नोएडा-मुंबई हाई अलर्ट परRed Fort Blast: लाल किले के पास कार ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत — अभी तक और क्या-क्या पता चला है?Bomb Blast in Delhi: लाल किले के पास खड़ी कार में धमाका, 8 लोगों की मौत; पुलिस हाई अलर्ट परVodafone Idea Q2 results: घाटा कम होकर ₹5,524 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 2.4% बढ़ाअमेरिका में ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का केस बढ़ा सकता है भारत की चिंता, व्यापार समझौते पर बड़ा खतराबजट-पूर्व बैठक में एक्सपर्ट्स ने कृषि सेक्टर में R&D के लिए ज्यादा धनराशि पर जोर दियाअगर बैंक ने ज्यादा पैसे काट लिए या शिकायत पर जवाब नहीं दिया, ऐसे घर बैठे करें फ्री में कंप्लेंटBihar Election 2025: दूसरे चरण में 3.7 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर करेंगे 1,302 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसलाBandhan MF ने उतारा नया हेल्थकेयर फंड, ₹100 की SIP से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?Explained: AQI 50 पर सांस लेने से आपके फेफड़ों और शरीर को कैसा महसूस होता है?

Sambhv Steel IPO को दबा कर मिला सब्सक्रिप्शन, GMP मचा रहा है धूम; ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

Sambhv Steel IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए 27 जून को बंद हुए आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला। आईपीओ को 28.46 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया।

Last Updated- June 30, 2025 | 11:01 AM IST
Shringar House IPO

Sambhv Steel IPO Allotment Today: छत्तीसगढ़ की स्टील पाइप बनाने वाली कंपनी संभव स्टील ट्यूब्स आईपीओ (Sambhv Steel Tubes IPO) का अलॉटमेंट सोमवार (30 जून) को फाइनल हो गया। सब्सक्रिप्शन के लिए 27 जून को बंद हुए आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, पब्लिक इश्यू को कुल मिलाकर 28.46 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया। निवेशक बीएसई, एनएसई या रजिस्ट्रार की वेबसाइट एमयूएफजी इनटाइम इंडिया (पूर्ववर्ती लिंक इनटाइम) पर अपने अलॉटमेंट स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

मांग का नेतृत्व क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों (QIBs) ने किया। उन्होंने अपने लिए रिजर्व हिस्से को सबसे ज्यादा 62.32 गुना सब्सक्राइब किया। इसके बाद नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) का कोटा 31.82 गुना और रिटेल निवेशकों का कोटा 7.99 गुना बुक हुआ। कर्मचारियों का कोटा 5.34 गुना बुक हुआ।

Also Read: HDB Financial IPO Allotment Today: शेयर मिले या नहीं? फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा मुनाफे के संकेत

Sambhv Steel IPO Allotment को BSE पर ऐसे करें चेक

1. Sambhv Steel IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाए।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Sambhv Steel IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

संभव स्टील ट्यूब्स आईपीओ (Sambhv Steel Tubes IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर भी चेक कर सकते हैं।

Sambhv Steel Tubes IPO grey market premium (GMP)

अनौपचारिक बाजार गतिविधियों पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, संभव स्टील के नॉन-लिस्टेड शेयर 96 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह 82 रुपये के अपर प्राइस बैंड की तुलना में 14 रुपये या 17 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम था। अगर लिस्टिंग के दौरान भी यही ट्रेंड रहता है तो निवेशकों को हर शेयर 14 रुपये का फायदा मिल सकता है।

Also Read: Meesho का IPO प्लान फाइनल, ₹4,250 करोड़ जुटाने को मिली हरी झंडी

Sambhv Steel Tubes IPO Details

स इश्यू के ज़रिए कंपनी 540 करोड़ रुपये जुटाना का लक्ष्य रखा है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹77 से ₹82 प्रति शेयर तय किया गया है। इश्यू में ₹440 करोड़ के फ्रेश शेयर्स और ₹100 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है। कंपनी ने इश्यू ओपन होने से पहले 19 एंकर निवेशकों से ₹161.25 करोड़ पहले ही जुटा लिए हैं। संभव सटीक का आईपीओ 25 जून (बुधवार) से 27 जून (शुक्रवार) तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसमें निवेश के लिए एक लॉट में 182 शेयर रखे गए थे। नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और मोतिलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

First Published - June 30, 2025 | 11:01 AM IST

संबंधित पोस्ट