facebookmetapixel
Credit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपति

ixigo IPO GMP: मंगलवार को लिस्ट होंगे Le Travenues Technology के शेयर, चेक करें लेटेस्ट GMP

इक्सिगो के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 88 से 93 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 333 करोड़ रुपये जुटाए।

Last Updated- June 17, 2024 | 4:40 PM IST
Ixigo

ixigo IPO GMP: ट्रेवल बुकिंग प्लेटफॉर्म इक्सिगो का ऑपरेशंस संभालने वाली कंपनी ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (Lee Travelogue Technology) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) मंगलवार को शेयर बाजारों में लिस्ट हो जाएगा।

एनएसई (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को 740 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला और इसे 98.10 गुना सब्सक्राइब किया गया।

इश्यू के नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से को 110.25 गुना सब्सक्राइब किया गया है जबकि रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के हिस्से को 53.95 गुना बुक किया गया। वहीं एलिजिबल इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की श्रेणी को 110.25 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

कब लिस्ट होंगे ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी के शेयर?

कंपनी की तरफ से जारी बीएसई (BSE) नोटिस के अनुसार, ”एक्सचेंज के कारोबारी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि मंगलवार, 18 जून 2024 से ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी के इक्विटी शेयर ‘बी’ समूह की सिक्योरिटीज की सूची में लिस्ट होंगे।’’ बता दें कि सोमवार को ‘बकरीद’ के मौके पर शेयर बाजार बंद है।

इक्सिगो आईपीओ का लेटेस्ट GMP (ixigo IPO Latest GMP)

आईपीओ प्लेटफॉर्म चित्तौड़गढ़ आईपीओ के अनुसार, शेयरों की लिस्टिंग से पहले इक्सिगो के शेयर ग्रे मार्केट में अपने इश्यू प्राइस के अपर एंड 93 रुपये के मुकाबले 31.18 प्रतिशत के प्रीमियम पर चल रहे थे।

Ixigo आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 17 जून 2024 को 29 रुपये है। इसका मतलब है कि यह अपने इश्यू प्राइस 93 रुपये प्रति शेयर की तुलना में 122 रुपये पर लिस्ट हो सकता है, जो 31.18 प्रतिशत के संभावित लाभ को दर्शाता है।

कितना है आईपीओ साइज?

ली ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी के आईपीओ (Lee Travelogue Technology IPO) में 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। निर्गम में 6,66,77,674 मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी शामिल है।

कहां होगा आईपीओ से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल?

नए शेयरों की बिक्री से मिलने वाले फंड में से 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। वहीं 26 करोड़ रुपये टेक्नोलॉजी में लगाए जाएंगे।

कितना है प्राइस बैंड?

इक्सिगो के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 88 से 93 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 333 करोड़ रुपये जुटाए।

First Published - June 17, 2024 | 4:27 PM IST

संबंधित पोस्ट