facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

इरेडा को मिली 38.8 गुना बोली, Tata Tech और गांधार ऑयल के IPO को मिले करीब 15-15 गुना आवेदन

फ्लेयर के आईपीओ में 292 करोड़ रुपये के नए शेयर और 301 करोड़ रुपये की द्वितीयक शेयर बिक्री शामिल है।

Last Updated- November 23, 2023 | 11:11 PM IST
Nephrocare Health IPO Allotment

सरकारी स्वामित्व वाली भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को करीब 39 गुना आवेदन मिले और यह आईपीओ गुरुवार को बंद हो गया। आईपीओ की संस्थागत श्रेणी में 100 गुना से ज्यादा आवेदन मिले।

इस बीच टाटा टेक्नोलॉजिज और गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया के आईपीओ को करीब 15-15 गुना आवेदन मिले हैं। टाटा टेक को 50 लाख खुदरा आवेदन मिले हैं जबकि इरेडा को 30 लाख खुदरा आवेदन प्राप्त हुए है।

दो अन्य आईपीओ फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज और फेडबैंक फाइनैंशियल सर्विसेज (फेडफिना) के आईपीओ को क्रमश: 6 गुना और 0.9 गुना बोली मिली है। ये चारों आईपीओ शुक्रवार को बंद होंगे। पांचों आईपीओ से कुल मिलाकर 7,277 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

टाटा टेक्नोलॉजिज का आईपीओ करीब 20 साल बाद टाटा समूह की तरफ से पेश पहला आरंभिक सार्वजनिक निर्गम है। कंपनी ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स को प्रॉडक्ट डेवलपमेंट व डिजिटल समाधान मुहैया कराती है।

यह आईपीओ पूरी तरह से मौजूदा शेयरधारकों का ओएफएस है, जिससे कंपनी की वैल्यू 20,283 करोड़ रुपये बैठती है।

इरेडा ने आईपीओ का कीमत दायरा 30 से 32 रुपये प्रति शेयर तय किया है। 2,150 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,290 करोड़ रुपये के नए शेयर और 860 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 8,610 करोड़ रुपये बैठता है, जो उसकी बुक वैल्यू के करीब-करीब बराबर है।

फ्लेयर के आईपीओ में 292 करोड़ रुपये के नए शेयर और 301 करोड़ रुपये की द्वितीयक शेयर बिक्री शामिल है। फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज ने आईपीओ का कीमत दायरा 288 से 304 रुपये तय किया है। फेडफिना का 1,092 करोड़ रुपये के आईपीओ और गांधार ऑयल के 500 करोड़ रुपये के आईपीओ में नए शेयर और ओएफएस शामिल हैं।

First Published - November 23, 2023 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट