facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Deepak Builders IPO: निवेश का सुनहरा मौका, अगले हफ्ते खुलेगा आईपीओ, जानिए कंपनी की रणनीति समेत अन्य डिटेल्स

Deepak Builders IPO: दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया इस पब्लिक इश्यू के तहत 1.28 करोड़ शेयर जारी करेगी। इनमें से 1.07 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर होंगे।

Last Updated- October 16, 2024 | 9:01 AM IST
IPO Calendar
Representative image

Deepak Builders & Engineers India IPO: पंजाब की इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया का आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) 21 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा। निवेशक इस आईपीओ को 23 अक्टूबर तक सब्सक्राइब कर सकेंगे। इस IPO में ऑफर फॉर सेल (OFS) और नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी जल्द ही इसके प्राइस बैंड का खुलासा करेगी। एंकर निवेशकों के लिए यह IPO 18 अक्टूबर को खुलेगा।

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग, हुंडई मोटर इंडिया और वारी एनर्जीज के बाद, यह इस महीने में IPO लाने वाली चौथी कंपनी होगी।

जानें Deepak Builders IPO से जुड़ी अन्य जरूरी बातें-

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया इस पब्लिक इश्यू के तहत 1.28 करोड़ शेयर जारी करेगी। इनमें से 1.07 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर होंगे, जबकि 21.1 लाख शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Waaree Energies IPO: बोली शुरू होने से पहले जानें RHP की 5 अहम बातें

कहां होगा जुटाई गई राशि का इस्तेमाल?

आईपीओ से मिलने वाली राशि में से 30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को चुकाने के लिए करेगी। वहीं, 111.96 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में लगाए जाएंगे। शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए होगा।

प्रमोटर करेंगे शेयरों की बिक्री

इस ऑफर फॉर सेल में कंपनी के प्रमोटर दीपक कुमार सिंघल और उनकी पत्नी सेलिंग शेयरहोल्डर्स होंगे। दोनों के पास कंपनी में करीब 100% हिस्सेदारी है, जिसे वे धीरे-धीरे कम कर रहे हैं।

कौन हैं मैनेजर और रजिस्ट्रार?

फेडेक्स सिक्योरिटीज इस इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रहा है।

यह भी पढ़ें: Lakshya Powertech IPO: आज खुलेगा 49.91 करोड़ रुपये का आईपीओ, सब्सक्रिप्शन से पहले जानें जरूरी बातें

जानें कंपनी के बारे में-

दीपक बिल्डर्स का मुकाबला इरकॉन इंटरनेशनल, अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स, पीएसपी प्रोजेक्ट्स और ITD सीमेंटेशन जैसी लिस्टेड कंपनियों से होता है। यह कंपनी कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में काम करती है। जून 2024 तक, कंपनी की ऑर्डरबुक 1380.4 करोड़ रुपये की थी। वर्तमान में, इसके पास 12 प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं, जिनमें 6 कंस्ट्रक्शन और 6 इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित हैं।

*डिसक्लेमर- किसी भी प्रकार का निवेश निर्णय लेने से पहले, संभावित निवेशकों को कंपनी की डिटेल्स, वित्तीय स्थिति और जोखिम कारकों का पूरी तरह से अध्ययन करना चाहिए। निवेश से संबंधित कोई भी निर्णय आपकी खुद की वित्तीय स्थिति और जोखिम लेने की क्षमता पर आधारित होना चाहिए। इस दस्तावेज़ में दी गई जानकारी पूरी तरह से सटीक या पूरी हो, इसकी कोई गारंटी नहीं दी जाती है।

First Published - October 16, 2024 | 9:01 AM IST

संबंधित पोस्ट