ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाली वारी एनर्जीज़ का आईपीओ 21 अक्टूबर 2024 को निवेशकों के लिए खुलेगा। कंपनी ने बीएसई और एनएसई से शेयर लिस्टिंग की मंजूरी भी प्राप्त कर ली है। निवेशकों के बीच उत्साह के साथ, वारी एनर्जीज़ अब आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है। कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) में दी गई मुख्य बातें इस प्रकार हैं:
वारी एनर्जीज़ का आईपीओ 3,600 करोड़ रुपये के नए शेयर (फ्रेश इश्यू) और 4.8 मिलियन शेयरों की बिक्री (OFS) के रूप में आएगा। ये शेयर प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बेचे जाएंगे। OFS में प्रमोटर कंपनी वारी सस्टेनेबल फाइनेंस 4.35 मिलियन शेयर बेचेगी, जबकि चंदुरकर इन्वेस्टमेंट्स 4.5 लाख शेयर बेचेगी।
कंपनी ने अभी तक आईपीओ के लिए प्राइस बैंड और लॉट साइज का ऐलान नहीं किया है।
फ्रेश इश्यू का इस्तेमाल
कंपनी ने बताया है कि OFS से उसे कोई पैसा नहीं मिलेगा। लेकिन, नए शेयरों से मिली रकम का इस्तेमाल ओडिशा में 6 गीगावाट के इन्गट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी मॉड्यूल बनाने का प्लांट लगाने के लिए किया जाएगा। इसके लिए कंपनी अपनी सहायक कंपनी संगम सोलर वन में निवेश करेगी। बाकी राशि का इस्तेमाल अन्य सामान्य खर्चों के लिए होगा।
इसके अलावा, वारी एनर्जीज़ को उम्मीद है कि उसके शेयरों की लिस्टिंग से कंपनी को शेयर बाजार में मजबूती मिलेगी और भारत में उसके शेयरों के लिए एक सार्वजनिक बाजार तैयार होगा।
वारी एनर्जीज़ IPO की समय सीमा
कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, एंकर निवेशकों के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया शुक्रवार 18 अक्टूबर 2024 को होगी।
निवेशकों के लिए वारी एनर्जीज़ का IPO 21 अक्टूबर 2024 से तीन दिनों तक खुलेगा और इसकी आखिरी तारीख 23 अक्टूबर 2024 है। इसके बाद, शेयरों के आवंटन का आधार 24 अक्टूबर 2024 को तय किया जाएगा और शेयर 25 अक्टूबर 2024 को निवेशकों के डिमैट खातों में क्रेडिट किए जाएंगे। वारी एनर्जीज़ के शेयर 28 अक्टूबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होकर शेयर बाजार में अपना डेब्यू करेंगे।
वारी एनर्जीज़ के फाइनेंशियल डिटेल
30 जून 2024 तक कंपनी की ऑपरेशंस से होने वाली आय 3,408.90 करोड़ रुपये रही। वित्तीय वर्ष 2024 (FY24) में वारी एनर्जीज़ का राजस्व 11,397.61 करोड़ रुपये रहा, जो FY23 में 6,750.87 करोड़ रुपये और FY22 में 2,854.26 करोड़ रुपये था।
कंपनी का कुल खर्च Q1FY25 में 2,965.88 करोड़ रुपये रहा। FY24 में कुल खर्च 10,239.90 करोड़ रुपये था, जो FY23 में 6,162.63 करोड़ रुपये और FY22 में 2,827.47 करोड़ रुपये था।
Q1FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 394.14 करोड़ रुपये रहा। FY24 में यह 1,237.17 करोड़ रुपये, FY23 में 482.76 करोड़ रुपये और FY22 में 75.64 करोड़ रुपये था।
वारी एनर्जीज़ के आईपीओ का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है। इस सार्वजनिक इश्यू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजरों में एक्सिस कैपिटल, IIFL सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी और सिक्योरिटीज (इंडिया), एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज और आईटीआई कैपिटल शामिल हैं।
वारी एनर्जीज़ के बारे में
वारी एनर्जीज़ की शुरुआत 1990 में हुई थी और यह भारत की सबसे बड़ी सोलर पीवी मॉड्यूल बनाने वाली कंपनियों में से एक है। कंपनी ने अपना सफर ‘अनमोल फ्लूड कनेक्टर्स’ के नाम से शुरू किया और 2007 और 2013 में इसका नाम बदलकर वारी एनर्जीज़ कर दिया गया। इसका मुख्यालय मुंबई में है और गुजरात में इसके संयंत्रों की कुल क्षमता 12 GW है। वारी एनर्जीज़ के भारत में 5 निर्माण संयंत्र हैं और इसकी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति भी है, जो स्थायी ऊर्जा समाधान में योगदान देती है।
वारी एनर्जीज़ की समूह कंपनियों में ऑल इंडिया सोलर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, धारी सोलर पार्क, ITEC मेजर्स, जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन, SGP इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर (पहले वारी रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड), शालिभद्र एनर्जीज़, वॉ केबल्स, वॉ मोटर्स एंड पंप्स, वारी ESS और वारी टेक्नोलॉजीज़ शामिल हैं।