facebookmetapixel
Mustard Crop: रकबा बढ़ने के बीच अब मौसम ने दिया साथ, सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन की आसNFO: कैसे अलग है जियोब्लैकरॉक का सेक्टर रोटेशन फंड? किसे करना चाहिए निवेश राष्ट्रपति मुर्मू ने गांधी, नेहरू से वाजपेयी तक को किया याद, राष्ट्रीय मुद्दों पर एकजुटता का आह्वानMaruti Suzuki Q3 Results: मुनाफा 4.1% बढ़कर ₹ 3,879 करोड़, नए लेबर कोड का पड़ा असर; शेयर 1.5% गिरा600% डिविडेंड का ऐलान होते ही मोतीलाल ओसवाल के शेयर में उछाल! रिकॉर्ड डेट जान लीजिएचांदी की तेजी अब ‘बूम’ से ‘सनक’ की ओर? एक्सपर्ट बता रहे क्या करें50% टूट चुके Textile शेयर में लौटेगी तेजी, नुवामा ने कहा – बेहतर स्थिति में नजर आ रही कंपनीअजित पवार का 66 साल की उम्र में निधन: 1991 में पहली बार जीता लोकसभा चुनाव, समर्थकों में ‘दादा’ के नाम से लोकप्रियIndia-EU ट्रेड डील पर मार्केट का मिक्स्ड रिएक्शन! ब्रोकरेज क्या कह रहे हैं?Budget Expectations: बजट में बड़ा ऐलान नहीं, फिर भी बाजार क्यों टिका है इन सेक्टरों पर

Corona Remedies IPO: आज खुलेगा 655 करोड़ का आईपीओ; सब्सक्राइब करें या स्किप करें? जानें एक्सपर्ट की राय

Corona Remedies का IPO 8 दिसंबर से खुल रहा है, जिसमें 6.2 लाख शेयरों के जरिए ₹655.3 करोड़ जुटाए जाएंगे और एक्सपर्ट इसे ‘सब्सक्राइब’ करने की सलाह दे रहे हैं।

Last Updated- December 08, 2025 | 9:43 AM IST
IPO
Representative Image

Corona Remedies IPO: गुजरात स्थित फार्मास्यूटिकल कंपनी Corona Remedies का IPO सोमवार, 8 दिसंबर 2025 से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। कंपनी 6.2 लाख शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹655.3 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इस IPO में कोई नया शेयर इश्यू नहीं है।

कंपनी के प्रमोटर सेलिंग शेयरहोल्डर्स में किर्तिकुमार लक्ष्मीदास मेहता, मिनाक्षी किर्तिकुमार मेहता, दीपाबेन निरवकुमार मेहता और ब्रिंदा अंकुर मेहता शामिल हैं। वहीं, Sepia Investments, Anchor Partners और Sage Investment Trust निवेशक सेलिंग शेयरहोल्डर्स हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Arihant Capital के अनुसार, Corona Remedies का व्यवसाय उच्च ग्रोथ वाले क्रॉनिक और महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी दवाओं में मजबूत उपस्थिति के कारण लंबी अवधि में बढ़त के लिए तैयार है। कंपनी की हाल की अधिग्रहण गतिविधियां, नए उत्पाद लॉन्च और नया हार्मोन निर्माण संयंत्र इसकी थैरेप्यूटिक डिप्थ और लाभप्रदता को बढ़ाएंगे।

ब्रोकर ने कहा कि ऊपरी प्राइस बैंड ₹1,062 पर इस इश्यू का P/E अनुपात 43.5x है, जो FY25 के EPS ₹24.4 पर आधारित है। Arihant Capital ने इस IPO को ‘Subscribe’ करने की सिफारिश की है।

SBI Securities के अनुसार, FY23-25 के दौरान कंपनी ने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दिखाया, जिसमें राजस्व, EBITDA और PAT का CAGR क्रमशः 16.3%, 36.9% और 32.6% रहा। कंपनी अपनी फील्ड फोर्स बढ़ाकर भौगोलिक उपस्थिति को मजबूत करने और हार्मोन निर्माण फैक्ट्री के लिए जारी निवेश से अगले ग्रोथ चरण की तैयारी कर रही है।

ऊपरी प्राइस बैंड ₹1,062 पर शेयर का FY25 का P/E 43.5x है। SBI Securities ने निवेशकों को कट-ऑफ प्राइस पर IPO सब्सक्राइब करने की सलाह दी है, क्योंकि कंपनी की रिटर्न रेशियो हेल्दी है, बैलेंस शीट मजबूत है और वैल्यूएशन समान कंपनियों के अनुरूप है।

Grey Market Premium (GMP)

अनऑफिशियल मार्केट सूत्रों के अनुसार, Corona Remedies के अनलिस्टेड शेयर ₹1,427 पर ट्रेड कर रहे थे, यानी GMP ₹365 या 34.4% है (5 दिसंबर 2025 तक)।

निवेशक इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए IPO में निवेश का फैसला कर सकते हैं।

First Published - December 8, 2025 | 9:43 AM IST

संबंधित पोस्ट