facebookmetapixel
Canara HSBC Life IPO Listing: निवेशकों को नहीं मिला गेन, ₹106 पर सपाट लिस्टिंग के बाद 3% चढ़ा शेयर‘मजबूरन हमास को खत्म करना पड़ेगा’: ट्रंप की गाजा पर चेतावनीचांदी उछलेगी या गिरेगी? विश्लेषक ने बताया बड़ा मोड़ आने वाला है$100K H-1B वीजा फीस ‘गैरकानूनी’! अमेरिकी कंपनियों ने ट्रंप प्रसासन के ​खिलाफ किया केसनिवेशकों के लिए दिवाली गिफ्ट! 7 टॉप ब्रोकरेज ने बताए तगड़े स्टॉक्स, 46% तक रिटर्न की उम्मीदWipro Share: मिलेजुले नतीजों के बाद 4% टूटा शेयर, निवेशकों में चिंता बढ़ी; बेच दें या होल्ड करें शेयर ?संवत 2082 में बनेगा पैसा ही पैसा! टेक्निकल चार्ट्स बता रहे – इन 10 दमदार शेयरों में 44% तक मुनाफे का मौकाGold-Silver at New High: धनतेरस से पहले सोना ₹1.31 लाख पार, चांदी भी नई ऊंचाई परMidwest IPO GMP: अप्लाई करने का आखिरी मौका, ग्रे मार्केट में दिख रहा उत्साह; ₹2000 हो सकती है कमाई?Q2 Results Today 2025: रिलायंस, JSW स्टील समेत 80 कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, लिस्ट में टाटा ग्रुप की कंपनी भी शामिल

सैजिलिटी इंडिया का OFS हुआ सुपरहिट, 70 करोड़ से ज्यादा शेयरों पर बंपर बोलियां

ओएफएस में शेयर की कीमत 38 रुपये तय की गई है जबकि सैजिलिटी का शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 40.72 रुपये पर बंद हुआ।

Last Updated- May 27, 2025 | 11:06 PM IST
Shringar House IPO
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सैजिलिटी इंडिया में 70.3 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) को मंगलवार को संस्थागत निवेशकों से 69.7 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। सैजिलिटी की प्रवर्तक ईक्यूटी प्राइवेट कैपिटल ए​शिया इस शेयर बिक्री के जरिये 15 प्रतिशत हिस्सेदारी घटाएगी। रिटेल निवेशकों के लिए आवंटित अतिरिक्त 7 करोड़ शेयरों की बिक्री बुधवार को होगी। ओएफएस में शेयर की कीमत 38 रुपये तय की गई है जबकि सैजिलिटी का शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 40.72 रुपये पर बंद हुआ। मार्च 2025 की तिमाही तक प्रवर्तकों के पास सैजिलिटी में 82.39 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।  

नीलसॉफ्ट ने सेबी के पास फिर दाखिल किए आईपीओ दस्तावेज

फुजिता कॉरपोरेशन समर्थित नीलसॉफ्ट लिमिटेड ने आईपीओ के जरिये धन जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज फिर से दाखिल किए हैं। इनके अनुसार आईपीओ 90 करोड़ रुपये के नए शेयरों और 80 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन होगा। कंपनी ने दिसंबर, 2024 में दस्तावेज दाखिल करने के समय 100 करोड़ रुपये के नए शेयर बेचने की जानकारी दी थी जिसे अब घटा दिया गया है। 

सीएमपीडीआईएल लाएगी आईपीओ

सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसकी इकाई सेंट्रल माइन प्लानिंग ऐंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआईएल) ने आईपीओ के लिए सेबी के पास मसौदा दाखिल किया है। यह निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश होगा और कंपनी कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी। कोल इंडिया लिमिटेड की योजना 7.14 करोड़ शेयर बेचने की है। शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा गया, ‘कोल इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी सीएमपीडीआईएल ने 26 मई, 2025 को सेबी, बीएसई और एनएसई के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं।’ 

आईपीओ के लिए ओयो की बैंकों के साथ चर्चा शुरू

वैश्विक यात्रा प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म ओयो ने नए सिरे से आईपीओ के लिए बैंकों के साथ चर्चा शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अंतिम तिमाही में सूचीबद्ध होने का लक्ष्य रखा है। निवेश बैंकों के साथ प्रारंभिक चर्चा से संकेत मिला है कि सार्वजनिक पेशकश का संभावित मूल्यांकन 6 से 7 अरब अमेरिकी डॉलर है। इस घटनाक्रम से परिचित एक व्यक्ति ने बताया कि कंपनी ने पिछले महीने अनौपचारिक चर्चा शुरू की थी और अब वह प्रस्तावों पर विचार कर रही है। सूत्रों ने कहा, ‘कंपनी, भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग संस्थानों के साथ बातचीत कर रही है और उसकी इस साल अगस्त-सितंबर के बीच दस्तावेज दाखिल करने की योजना है। अभी यह तय नहीं हुआ है कि वित्त वर्ष 2024-25 के वित्तीय परिणाम दाखिल किए जाएं या वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम ऑडिट होने और दाखिल करने के लिए तैयार होने तक इंतजार किया जाए।’ 

बोराना वीव्स निर्गम मूल्य से 12.5 प्रतिशत ज्यादा पर सूचीबद्ध 

बोराना वीव्स का शेयर 216 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 12.5 प्रतिशत की तेजी के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। उच्च गुणवत्ता वाले ‘माइक्रोफिलामेंट’ के बुने हुए कपड़े बनाने वाली कंपनी के शेयर ने बीएसई पर निर्गम मूल्य से 12.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 243 रुपये पर शुरुआत की। एनएसई पर शेयर 243 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बोराना वीव्स के आईपीओ को पिछले गुरुवार को बोली के अंतिम दिन 148.77 गुना अधिक अभिदान मिला था। कंपनी ने 144.89 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था। 

प्रोस्टार्म इन्फो को 3.54 गुना अभिदान 

एकीकृत बिजली समाधान कंपनी प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स के आईपीओ को मंगलवार को बोली के पहले दिन ही पूर्ण अभिदान मिल गया। पहले दिन कुल मिलाकर 3.54 गुना अभिदान मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 168 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 1,12,00,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 3,97,02,916 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। गैर-संस्थागत निवेशक कोटा 6.82 गुना सबस्क्राइब हुआ जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 4.14 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 5 प्रतिशत अभिदान मिला। आईपीओ 29 मई को बंद होगा।

First Published - May 27, 2025 | 10:44 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट