सैजिलिटी इंडिया में 70.3 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) को मंगलवार को संस्थागत निवेशकों से 69.7 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। सैजिलिटी की प्रवर्तक ईक्यूटी प्राइवेट कैपिटल एशिया इस शेयर बिक्री के जरिये 15 प्रतिशत हिस्सेदारी घटाएगी। रिटेल निवेशकों के लिए आवंटित अतिरिक्त 7 करोड़ शेयरों की बिक्री बुधवार को होगी। ओएफएस में शेयर की कीमत 38 रुपये तय की गई है जबकि सैजिलिटी का शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 40.72 रुपये पर बंद हुआ। मार्च 2025 की तिमाही तक प्रवर्तकों के पास सैजिलिटी में 82.39 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
फुजिता कॉरपोरेशन समर्थित नीलसॉफ्ट लिमिटेड ने आईपीओ के जरिये धन जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज फिर से दाखिल किए हैं। इनके अनुसार आईपीओ 90 करोड़ रुपये के नए शेयरों और 80 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन होगा। कंपनी ने दिसंबर, 2024 में दस्तावेज दाखिल करने के समय 100 करोड़ रुपये के नए शेयर बेचने की जानकारी दी थी जिसे अब घटा दिया गया है।
सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसकी इकाई सेंट्रल माइन प्लानिंग ऐंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआईएल) ने आईपीओ के लिए सेबी के पास मसौदा दाखिल किया है। यह निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश होगा और कंपनी कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी। कोल इंडिया लिमिटेड की योजना 7.14 करोड़ शेयर बेचने की है। शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा गया, ‘कोल इंडिया की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी सीएमपीडीआईएल ने 26 मई, 2025 को सेबी, बीएसई और एनएसई के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं।’
वैश्विक यात्रा प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म ओयो ने नए सिरे से आईपीओ के लिए बैंकों के साथ चर्चा शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अंतिम तिमाही में सूचीबद्ध होने का लक्ष्य रखा है। निवेश बैंकों के साथ प्रारंभिक चर्चा से संकेत मिला है कि सार्वजनिक पेशकश का संभावित मूल्यांकन 6 से 7 अरब अमेरिकी डॉलर है। इस घटनाक्रम से परिचित एक व्यक्ति ने बताया कि कंपनी ने पिछले महीने अनौपचारिक चर्चा शुरू की थी और अब वह प्रस्तावों पर विचार कर रही है। सूत्रों ने कहा, ‘कंपनी, भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग संस्थानों के साथ बातचीत कर रही है और उसकी इस साल अगस्त-सितंबर के बीच दस्तावेज दाखिल करने की योजना है। अभी यह तय नहीं हुआ है कि वित्त वर्ष 2024-25 के वित्तीय परिणाम दाखिल किए जाएं या वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम ऑडिट होने और दाखिल करने के लिए तैयार होने तक इंतजार किया जाए।’
बोराना वीव्स का शेयर 216 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 12.5 प्रतिशत की तेजी के साथ मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। उच्च गुणवत्ता वाले ‘माइक्रोफिलामेंट’ के बुने हुए कपड़े बनाने वाली कंपनी के शेयर ने बीएसई पर निर्गम मूल्य से 12.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 243 रुपये पर शुरुआत की। एनएसई पर शेयर 243 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बोराना वीव्स के आईपीओ को पिछले गुरुवार को बोली के अंतिम दिन 148.77 गुना अधिक अभिदान मिला था। कंपनी ने 144.89 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।
एकीकृत बिजली समाधान कंपनी प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स के आईपीओ को मंगलवार को बोली के पहले दिन ही पूर्ण अभिदान मिल गया। पहले दिन कुल मिलाकर 3.54 गुना अभिदान मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार 168 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 1,12,00,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 3,97,02,916 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। गैर-संस्थागत निवेशक कोटा 6.82 गुना सबस्क्राइब हुआ जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 4.14 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 5 प्रतिशत अभिदान मिला। आईपीओ 29 मई को बंद होगा।