facebookmetapixel
भारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरा

Platinum Industries IPO: खुलते ही टूट पड़े निवेशक, 1 घंटे के भीतर पूरा भर गया प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का IPO

Platinum Industries का IPO आज मंगलवार, 27 फरवरी को बोली लगाने के लिए खुल गया है और यह गुरुवार, 29 फरवरी तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला रहेगा।

Last Updated- February 27, 2024 | 1:11 PM IST
Laxmi Dental IPO

Platinum Industries IPO subscription status: रिटेल इन्वेस्टर्स और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के जोरदार रिस्पांस के चलते प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ खुलने के पहले घंटे के भीतर ही पूरी तरह से बुक हो गया। बीएसई (BSE) के आंकड़ों के अनुसार, प्लेटिनम आईपीओ 12:52 बजे तक 3.20 गुना सब्सक्राइब हो गया।

प्लैटिनम आईपीओ के रिटेल हिस्से को अब तक 4.53 गुना और एनआईआई हिस्से को 4.34 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। इसके अलावा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्से अभी तक 0.01 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया है।

कब तक खुला रहेगा प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ ?

प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का आईपीओ (Platinum Industries IPO) आज मंगलवार, 27 फरवरी को बोली लगाने के लिए खुल गया है और यह गुरुवार, 29 फरवरी तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला रहेगा। प्लैटिनम आईपीओ ने सोमवार, 26 फरवरी को एंकर निवेशकों से 70.59 करोड़ रुपये जुटा लिए।

Platinum Industries के आईपीओ का प्राइस बैंड कितना है ?

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 162-171 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

किसके लिए कितना हिस्सा रिजर्व ?

आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का 35 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 15 फीसदी का हिस्सा रिजर्व है।

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट?

शेयरों का अलॉटमेंट 1 मार्च, 2024 को फाइनल होगा। इसके बाद शेयरों की BSE और NSE पर 5 मार्च को लिस्टिंग होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है।

कौन है कंपनी के प्रमोटर?

Platinum Industries के प्रमोटर कृष्णा दुष्यन्त राणा और पारुल कृष्णा राणा हैं।

क्या करती है Platinum Industries?

कंपनी केमिकल्स इंडस्ट्री में काम करती है। यह पीवीसी स्टैबलाइजर्स, सीपीवीसी एडिटिव्स और लुब्रिकेंट्स, पीवीसी फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल वायर्स और केबल्स, एसपीसी फ्लोर टाइल्स, रिजिड पीवीसी फोम बोर्ड्स और पैकेजिंग मैटेरियल्स बनाती है। अभी घरेलू मार्केट में ऐसी कोई कंपनी लिस्टेड नहीं है, जो पीवीसी स्टैबलाइजर्स और सीपीवीस एडिटिल्स बनाती है।

First Published - February 27, 2024 | 1:11 PM IST

संबंधित पोस्ट